MSCI Emerging Markets Index: स्टॉक मार्केट में बिकवाली से फिसली रैंकिंग, चीन और ताइवान के बाद तीसरे नंबर पर आया भारत

MSCI Emerging Markets Index: पिछले कुछ महीनों से भारतीय स्टॉक मार्केट में बिकवाली का भारी दबाव बना हुआ है। इसके चलते एमएससीआई एमर्जिंग मार्केट इंडेक्स में अब भारत फिसलकर तीसरे स्थान पर आ गया है। इस इंडेक्स में पहले स्थान पर चीन और दूसरे स्थान पर ताइवान है। सिर्फ रैंकिंग ही नहीं बल्कि वेटेज को भी झटका लगा है और यह 20 फीसदी के अहम लेवल के भी नीचे आ गया है

अपडेटेड Feb 19, 2025 पर 1:53 PM
Story continues below Advertisement
एमएससीआई इंडेक्स में जिन 10 शेयरों का सबसे अधिक दबदबा है, उसमें भारत से तीन हैं- एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक।

MSCI Emerging Markets Index: पिछले कुछ महीनों से भारतीय स्टॉक मार्केट में बिकवाली का भारी दबाव बना हुआ है। इसके चलते एमएससीआई एमर्जिंग मार्केट इंडेक्स में अब भारत फिसलकर तीसरे स्थान पर आ गया है। इस इंडेक्स में पहले स्थान पर चीन और दूसरे स्थान पर ताइवान है। सिर्फ रैंकिंग ही नहीं बल्कि वेटेज को भी झटका लगा है और यह 20 फीसदी के अहम लेवल के भी नीचे आ गया है। एमएससीआई ईएम (एमर्जिंग मार्केट्स) और एमएससीआई ईएम इंवेस्टेबल मार्केट (IMI) में विदेशी निवेशकों का करीब 50 लाख करोड़ डॉलर तक आते हैं और अब इसका फ्लो भारत में कम हो रहा हौ और चीन-ताइवान की तरफ बढ़ रहा है क्योंकि वहां के मार्केट शानदार परफॉर्म कर रहे हैं।

सितंबर में हाई पर था भारत का वेटेज

पिछले साल सितंबर 2024 में भारतीय मार्केट रिकॉर्ड हाई पर थे। इसका सीधा असर एमएससीआई ईएम इंडेक्स में भारत के दबदबे पर भी दिख रहा था, जब इंडेक्स में इसका वेटेज 20.8 फीसदी के करीब था और रैंकिंग में यह दूसरे स्थान पर था। हालांकि जब विदेशी निवेशक यहां से पैसे निकालने लगे और मार्केट ढह गया तो इंडेक्स में इसकी रैंकिंग फिसल गई और जनवरी 2025 में वेटेज भी गिरकर 18.41 फीसदी पर आ गया। वहीं एमएससीआई ईएम इंवेस्टेबेल मार्केट इंडेक्स की बात करें तो चीन को पछाड़ते हुए पिछले साल दबदबे के मामले में भारत सबसे आगे था। भारतीय मार्केट में बिकवाली के दौरान चीन ने अक्टूबर में फिर से टॉप पोजिशन हथिया ली। सितंबर में भारत का वेटेज 22.3 फीसदी था जोकि जनवरी में गिरकर 19.7 फीसदी पर आ गई।


तीन कंपनियों को मिली टॉप-10 में जगह

एमएससीआई इंडेक्स में जिन 10 शेयरों का सबसे अधिक दबदबा है, उसमें भारत से तीन हैं- एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक। भारत का वेटेज इंडेक्स में आने वाले समय में बढ़ने की उम्मीद है। ब्रोकरेज हाउस नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च का कहना है कि एमएससीआई के तिमाही रिव्यू में भारत का वेटेज बढ़कर 19 फीसदी पर पहुंच सकता है जिससे 85-100 करोड़ डॉलर का पैसिव इनफ्लो आ सकता है। ब्रोकरेज का अनुमान है कि हाल ही में मार्केट में लिस्ट हुई हुंडई मोटर इंडिया नमें करीब 25.7 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है जबकि इंडसइंड बैंक में 26.4 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है। नए बदलाव 28 फरवरी का मार्केट बंद होने के बाद प्रभावी हो जाएगा।

Pharma Stocks Fall: दवाईयों पर टैरिफ की धमकी पर 10% तक टूटे शेयर, लेकिन ये फार्मा स्टॉक्स हैं सुरक्षित

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।