MSCI Emerging Markets Index: पिछले कुछ महीनों से भारतीय स्टॉक मार्केट में बिकवाली का भारी दबाव बना हुआ है। इसके चलते एमएससीआई एमर्जिंग मार्केट इंडेक्स में अब भारत फिसलकर तीसरे स्थान पर आ गया है। इस इंडेक्स में पहले स्थान पर चीन और दूसरे स्थान पर ताइवान है। सिर्फ रैंकिंग ही नहीं बल्कि वेटेज को भी झटका लगा है और यह 20 फीसदी के अहम लेवल के भी नीचे आ गया है। एमएससीआई ईएम (एमर्जिंग मार्केट्स) और एमएससीआई ईएम इंवेस्टेबल मार्केट (IMI) में विदेशी निवेशकों का करीब 50 लाख करोड़ डॉलर तक आते हैं और अब इसका फ्लो भारत में कम हो रहा हौ और चीन-ताइवान की तरफ बढ़ रहा है क्योंकि वहां के मार्केट शानदार परफॉर्म कर रहे हैं।
