देश के सबसे बड़े पेंशन फंड मैनेजर एसबीआई पेंशन फंड्स (SBI Pension Funds) में एसबीआई कैपिटल मार्केट्स की पूरी हिस्सेदारी एसबीआई खरीदेगी। एसबीआई कैपिटल मार्केट्स की इस पेंशन फंड में करीब 20 फीसदी हिस्सेदारी है। देश के सबसे बड़े पीएसयू बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने इसकी जानकारी मंगलवार को एक्सचेंज फाइलिंग में दी। हालांकि इस होल्डिंग के ट्रांसफर के लिए अभी नियामकीय मंजूरी लेनी बाकी है। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक एसबीआई के केंद्रीय बोर्ड की कार्यकारी समिति ने एसबीआई पेंशन फंड्स में एसबीआई कैपिटल मार्केट्स की पूरी 20 हिस्सेदारी खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
SBI Pension Fund, देश का सबसे बड़ा पेंशन फंड मैनेजर
देश के 10 सबसे बड़े फंड मैनेजर्स में से सबसे अधिक फंड एसबीआई पेंशन फंड मैनेज करती है। 31 मई 2023 तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इसके पास 3,59,040.81 करोड़ रुपये के एसेट्स के साथ करीब 37 फीसदी मार्केट शेयर है। प्राइवेट सेक्टर की बात करें तो इसके पास 48 फीसदी से अधिक मार्केट शेयर हैं। एसबीआई पेंशन फंड कॉरपोरेट पेंशन, बैंक पेंशन, सरकारी पेंशन और अटल पेंशन योजना को हैंडल करती है।
SBI के शेयरों में आज दिख सकती है हलचल
एसबीआई पेंशन फंड में 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के खुलासे पर एसबीआई के शेयरों में आज तेज हलचल दिख सकती है। मंगलवार को इसके शेयर बीएसई पर 1.59 फीसदी की बढ़त के सात 565.95 रुपये के भाव (SBI Share Price) पर बंद हुए थे। पिछले साल 27 जून 2022 को यह एक साल के निचले स्तर 458 रुपये पर था।
इसके बाद छह महीने में यह 37 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ और फिर 15 दिसंबर 2022 को 629.65 रुपये पर पहुंच गया। यह एसबीआई के शेयरों का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। हालांकि इस रिकॉर्ड हाई से अब तक यह 10 फीसदी से अधिक फिसल चुका है। इस महीने यह करीब ढाई फीसदी कमजोर हुआ है।