Sula Vineyards में 8% की भारी गिरावट, इस ब्लॉक डील ने बनाया शेयरों पर बिकवाली का भारी दबाव

Sula Vineyards Share Price: देश की सबसे बड़ी वाइन कंपनी सुला विनेयार्ड्स (Sula Vineyards) के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिखा। इसके शेयरों में बिकवाली का यह रुझान एक ब्लॉक डील के चलते है। इस ब्लॉक डील के चलते एक निवेशक अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच रही है। इस निवेशक ने 2010 में इसमें हिस्सेदारी खरीदी थी और इसके बाद 2022 में आईपीओ के तहत शेयर बेचे थे और अब फिर ब्लॉक डील के जरिए

अपडेटेड Feb 19, 2024 पर 3:47 PM
Story continues below Advertisement
मुख्य रूप से कंज्यूमर सेक्टर में पैसे लगाने वाली बेल्जियम की फैमिली-ओन्ड इनवेस्टमेंट होल्डिंग फर्म वर्लइनवेस्ट (Verlinvest) की योजना Sula Vineyards में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने की है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Sula Vineyards Share Price: देश की सबसे बड़ी वाइन कंपनी सुला विनेयार्ड्स (Sula Vineyards) के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिखा। इसके शेयरों में बिकवाली का यह रुझान इसमें 8 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी रखने वाले एक निवेशक की अपनी पूरी होल्डिंग बेचने की योजना के चलते आया है। आज इसके शेयरों 676.6 करोड़ रुपये के शेयरों की ब्लॉक डील हुई है। ये शेयर किसने बेचे और किसने खरीदे, इसका खुलासा तो अभी नहीं हुआ है लेकिन मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से खबर मिली थी कि वर्लइनवेस्ट इसमें अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने वाली है।

    बिकवाली के चलते सुला विनेयार्ड्स के शेयर इंट्रा-डे में आज BSE पर 8.39 फीसदी टूटकर 565.60 रुपये पर आ गए। भाव में थोड़ी रिकवरी जरूर हुई लेकिन अभी भी यह काफी कमजोर है। दिन के आखिरी में यह 7.81 फीसदी की गिरावट के साथ 569.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

    ब्लॉक डील की क्या है प्राइस


    मुख्य रूप से कंज्यूमर सेक्टर में पैसे लगाने वाली बेल्जियम की फैमिली-ओन्ड इनवेस्टमेंट होल्डिंग फर्म वर्लइनवेस्ट (Verlinvest) की योजना सुला में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने की है। मनीकंट्रोल को यह जानकारी कई सूत्रों के हवाले से मिली है। वर्लइनवेस्ट की अभी इसमें 8.34 फीसदी हिस्सेदारी है और इसने एक ब्लॉक डील लॉन्च की है। इस डील के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल एडवाइजर है। एस सूत्र ने बताया कि यह डील 5.2 करोड़ डॉलर की हो सकती है और इसका फ्लोर प्राइस 570 रुपये प्रति शेयर है।

    WTI Cabs IPO Listing: 32% प्रीमियम पर एंट्री के बाद और चढ़े शेयर, अपर सर्किट पर पहुंचकर थमी रफ्तार

    दिसंबर 2022 में हुई थी Sula Vineyards की लिस्टिंग

    सुला विनेयार्ड्स के शेयरों की घरेलू मार्केट में 22 दिसंबर 2022 को एंट्री हुई थी। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का था और इसमें भी वर्लइनवेस्ट ने अपने शेयरों की बिक्री की थी। आईपीओ निवेशकों के इसके शेयर 357 रुपये के भाव पर जारी हुए थे। लिस्टिंग के दिन इसके शेयर BSE पर 358 रुपये के भाव पर खुले थे और 363.40 रुपये की ऊंचाई तक जाकर दिन के आखिरी में 331.15 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। पिछले महीने 9 जनवरी 2024 को इसके शेयर 699.75 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे थे।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Feb 19, 2024 11:00 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।