IndiaMART InterMesh Share Price: ऑनलाइन B2B मार्केटप्लेस कंपनी, इंडियामार्ट इंटरमेश के शेयरों में आज 25 जून को तगड़ी उछाल देखने को मिली। कंपनी के शेयरों का भाव शुरुआती कारोबार में करीब 6 प्रतिशत तक बढ़ गया। यह तेजी ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की एक रिपोर्ट के बाद आई, जिसमें उसमें कंपनी के रेटिंग और टारगेट प्राइस दोनों में इजाफा किया है। नुवामा ने इंडियामार्ट के शेयरों की रेटिंग को 'Reduce (घटाएं)' से सीधे बढ़ाकर 'Buy (खरीदें)' कर दिया है, जिसे दलाल स्ट्रीट पर डबल अपग्रेड के रूप में देखा जा रहा है।