Credit Cards

Stocks News: 52% बढ़ सकता है इंडियामार्ट इंटरमेश का शेयर, नुवामा ने रेटिंग में किया डबल इजाफा, 6% उछला भाव

IndiaMART InterMesh Share Price: ऑनलाइन B2B मार्केटप्लेस कंपनी, इंडियामार्ट इंटरमेश के शेयरों में आज 25 जून को तगड़ी उछाल देखने को मिली। कंपनी के शेयरों का भाव शुरुआती कारोबार में करीब 6 प्रतिशत तक बढ़ गया। यह तेजी ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की एक रिपोर्ट के बाद आई, जिसमें उसमें कंपनी के रेटिंग और टारगेट प्राइस दोनों में इजाफा किया है

अपडेटेड Jun 25, 2025 पर 11:18 AM
Story continues below Advertisement
IndiaMART InterMesh Shares: इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 15 फीसदी की तेजी आ चुकी है

IndiaMART InterMesh Share Price: ऑनलाइन B2B मार्केटप्लेस कंपनी, इंडियामार्ट इंटरमेश के शेयरों में आज 25 जून को तगड़ी उछाल देखने को मिली। कंपनी के शेयरों का भाव शुरुआती कारोबार में करीब 6 प्रतिशत तक बढ़ गया। यह तेजी ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की एक रिपोर्ट के बाद आई, जिसमें उसमें कंपनी के रेटिंग और टारगेट प्राइस दोनों में इजाफा किया है। नुवामा ने इंडियामार्ट के शेयरों की रेटिंग को 'Reduce (घटाएं)' से सीधे बढ़ाकर 'Buy (खरीदें)' कर दिया है, जिसे दलाल स्ट्रीट पर डबल अपग्रेड के रूप में देखा जा रहा है।

साथ ही ब्रोकरेज शेयर का टारगेट प्राइस भी 2,100 रुपये से बढ़ाकर 3,800 रुपये कर दिया गया है। यह इसके मौजूदा बाजार 2,500 रुपये के मुकाबले करीब 52% की संभावित तेजी को दिखाता है।

डिमांड साइकल में नई शुरुआत की उम्मीद

नुवामा के अनुसार, कंपनी ऐसे दौर में प्रवेश कर रही है, जहां मांग में नया अपसाइकिल शुरू हो रहा है। ब्रोकरेज का कहना है कि, "मैनेजमेंट ने प्लेटफॉर्म में बदलाव, ब्रांडिंग और मार्केटिंग में निवेश जैसे कदम उठाए हैं, जो खरीदारों को आकर्षित करेंगे। इससे यूनिक बिजनेस इनक्वायरी बढ़ेगी और नए सब्सक्राइबर भी जुड़ेंगे।"


ब्रोकरेज ने FY26 और FY27 के लिए कंपनी के अर्निंग्स अनुमान में 9-10% तक की बढ़ोतरी की है। हालांकि, उसने इस दौरान कंपनी के प्रॉफिट मार्जिन में थोड़ी गिरावट आने की आशंका भी जताई है।

सिल्वर सब्सक्राइबर की संख्या में गिरावट

इंडियामार्ट पिछले करीब दो सालों से अपने सिल्वर सब्सक्राइबर्स में भारी गिरावट का सामना कर रहा है। पहले कंपनी के जहां हर पेड सप्लायर के लिए प्रति तिमाही औसतन 130 यूनिक इनक्वायरी आती थीं, वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में घटकर 106 पर आ गई, जो कोरोना-पूर्व स्तर से भी कम है। वहीं वित्त वर्ष 2021 से वित्त वर्ष 2023 के दौरान यह आंकड़ा 148 के ऊंचे स्तर पर रहा था।

ब्रोकरेज ने मुताबिक, इंडियामार्ट के मैनेजमेंट ने इस समस्या को दूर करने के लिए काफी धैर्य से उन्होंने काम लिया है। उन्होंने इस चुनौती से निपटने के लिए ग्रॉस एडिशन में निवेश करने की जगह मौजूदा ग्राहकों के अनुभव सुधारने पर ध्यान दिया। इसके, चलते यह वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में फिर से 125 तक पहुंच गया है।

लंबी अवधि में टिकाऊ ग्रोथ की उम्मीद

ब्रोकरेज का कहना है कि ये सुधार कंपनी को नए डिमांड साइकल में प्रवेश करने में मदद करेंगे। नुवामा ने कहा, "जब ट्रैफिक और यूनिक बिजनेस इनक्वायरी में सुधार होगा, तो सब्सक्राइबर जुड़ने की गति बढ़ेगी और अंत में कलेक्शन ग्रोथ में तेजी आएगी।" ब्रोकरेज ने यह भी जोड़ा कि ARPU (प्रति यूजर औसत रेवेन्यू) पहले ही बढ़ रहा है, और कंपनी की रणनीति इसे और बेहतर बनाने की ओर इशारा करती है।

निवेशकों का भरोसा बरकरार

नुवामा का मानना है कि भले ही मार्जिन में उतार-चढ़ाव हो, लेकिन निवेशकों का भरोसा इस बात पर रहेगा कि कंपनी की ग्रोथ टिकाऊ बनी है। ब्रोकरेज ने कहा, "इतिहास गवाह है कि मार्जिन सुधार और स्टॉक प्रदर्शन के बीच कोई खास तालमेल नहीं रहा है। निवेशकों ने हमेशा ऊंचे प्रॉफिट मार्जिन को अस्थायी माना है।"

सुबह 11:00 बजे के करीब, इंडियामार्ट के शेयर NSE पर 5.18 फीसदी की तेजी के साथ 2,623.10 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 15 फीसदी की तेजी आ चुकी है।

यह भी पढ़ें- Stocks News: ₹10,000 तक जा सकता है MCX का शेयर, UBS ने बढ़ाया टारगेट, एक साल में 100% रिटर्न

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।