Credit Cards

Stocks News: ₹10,000 तक जा सकता है MCX का शेयर, UBS ने बढ़ाया टारगेट, एक साल में 100% रिटर्न

MCX Share Price: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म यूबीएस (UBS) ने भारत की प्रमुख कमोडिटी एक्सचेंज कंपनी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (MCX) पर अपनी 'बाय' रेटिंग को दोहराया है। यूबीएस ने नए उत्पादों की लॉन्चिंग और कंपनी के पक्ष में बाजार की मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह भरोसा जताया है

अपडेटेड Jun 25, 2025 पर 10:41 AM
Story continues below Advertisement
MCX Share Price: इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 36 फीसदी की तेजी आ चुकी है

MCX Share Price: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म यूबीएस (UBS) ने भारत की प्रमुख कमोडिटी एक्सचेंज कंपनी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (MCX) पर अपनी 'बाय' रेटिंग को दोहराया है। यूबीएस ने नए उत्पादों की लॉन्चिंग और कंपनी के पक्ष में बाजार की मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह भरोसा जताया है। UBS की इस रिपोर्ट के बाद MCX के शेयर आज शुरुआती कारोबार में 4.5% से अधिक उछल गए।

ब्रोकरेज हाउस ने MCX के शेयरों का टारगेट प्राइस ₹7,000 से बढ़ाकर ₹10,000 कर दिया है, जो मौजूदा स्तरों से लगभग 22% की तेजी की संभावना को दिखाता है। बता दे की कि बीते एक साल में MCX के शेयरों ने 100% से अधिक का रिटर्न दिया है, जिसके चलते निवेशकों की पूंजी दोगुनी हो गई है।

बढ़ा है ट्रेडिंग वॉल्यूम

अप्रैल 2025 से MCX का ट्रेडिंग वॉल्यूम मजबूत बना हुआ है। फ्यूचर्स ट्रेडिंग का औसत डेली वॉल्यूम (ADV) तिमाही आधार पर लगभग 50% बढ़ा है, जबकि ऑप्शन प्रीमियम का ADV 30% तक ऊपर गया है।


UBS ने कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि प्रमुख कमोडिटीज़ का ट्रेडिंग वॉल्यूम मौजूदा भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के चलते मजबूत बना रहेगा। साथ ही, बिजली से जुड़े डेरिवेटिव्स, मंथली बुलियन कॉन्ट्रैक्ट्स और इंडेक्स ऑप्शंस जैसे नए उत्पाद (जो अभी पाइपलाइन में हैं) निकट और मध्यम अवधि में कंपनी की ग्रोथ को सपोर्ट करेंगे।”

नजरिया बाजार की आम राय से अलग

इन संकेतों को ध्यान में रखते हुए, UBS ने FY27-28 के लिए कंपनी के अर्निंग प्रति शेयर (EPS) अनुमान को 13-17% तक बढ़ा दिए हैं और FY26-28 के लिए अर्निंग ग्रोथ 26% CAGR रहने की उम्मीद जताई है। UBS ने कहा कि उसका नजरिया बाजार की आम राय से "काफी आगे" है और इस साल भी उम्मीदें 15-20% तक बढ़ सकती हैं, जैसा कि पिछले साल हुआ था।

ब्रोकरेज ने आगे कहा, “MCX इस समय FY27 अनुमानित PE के आधार पर 42x के मूल्यांकन पर ट्रेड कर रहा है। हमें लगता है कि बाजार अभी पूरी तरह से नए उत्पादों की विकास क्षमता और उच्च ट्रेडिंग वॉल्यूम से मिलने वाले ऑपरेटिंग लाभ को शामिल नहीं कर रहा है।”

शेयरों में शुरुआती बढ़त

सुबह 10:30 बजे, MCX के शेयर एनएसई पर 4.63 फीसदी की तेजी के साथ 8,596.50 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 36 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं पिछले एक साल में इसका भाव 118 फीसदी तक उछल चुका है।

यह भी पढ़ें- Influx Healthtech IPO Listing: 38% प्रीमियम पर शेयरों का सफर शुरू, फिर मुनाफावसूली के चलते लोअर सर्किट

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।