Stocks to Watch: 30 सितंबर को M&M, Blue Dart Express, Tata Motors, Allcargo Gati समेत इन शेयरों पर नजर, दिख सकती है बड़ी उठापटक
7 कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स में 3.19 प्रतिशत और निफ्टी में 3.10 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है। सोमवार को शेयर बाजार के बंद होने के बाद कुछ कंपनियों से जुड़े नए डेवलपमेंट सामने आए। बिकवाली के दबाव के बीच मंगलवार, 30 सितंबर को कुछ शेयरों में बड़ी हलचल रह सकती है
सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 61.52 अंक या 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,364.94 पर बंद हुआ।
घरेलू शेयर बाजारों ने सोमवार, 29 सितंबर को लगातार 7वें ट्रेडिंग सेशन में गिरावट देखी। पिछले 7 कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स में 2,649.02 अंक या 3.19 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है। इस दौरान निफ्टी को भी 788.7 अंक या 3.10 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा है। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 61.52 अंक या 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,364.94 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 19.80 अंक या 0.08 प्रतिशत गिरकर 24,634.90 पर आ गया।
कहा जा रहा है कि इस सप्ताह के मध्य में पॉलिसी रेट्स पर आने वाले RBI के फैसले से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया। इसके अलावा विदेशी पूंजी की लगातार निकासी से भी इनवेस्टर सेंटिमेंट कमजोर रहा।
बिकवाली के दबाव के बीच मंगलवार, 30 सितंबर को कुछ शेयरों में बड़ी हलचल रह सकती है। सोमवार को शेयर बाजार के बंद होने के बाद कुछ कंपनियों से जुड़े नए डेवलपमेंट सामने आए। इसके चलते 30 सितंबर को इन कंपनियों के शेयर फोकस में रहने वाले हैं।
Mahindra and Mahindra: कंपनी ने टेरा यातिरिम टेक्नोलोजी होल्डिंग एनोनिम सिरकेटी (टेरा) के साथ एक शेयर खरीद समझौता किया है। इसके तहत यह अपनी सहायक कंपनी सैम्पो रोसेनल्यू ओवाई (सैम्पो) में अपनी पूरी हिस्सेदारी 52 करोड़ रुपये में टेरा को बेचेगी।
BEL: कंपनी को 16 सितंबर से अब तक 1,092 करोड़ रुपये के एडिशनल ऑर्डर मिले हैं। EW ईडब्ल्यू सिस्टम अपग्रेड, डिफेंस नेटवर्क अपग्रेड, टैंक सबसिस्टम, टीआर मॉड्यूल, कम्युनिकेशन इक्विपमेंट, EVMs और पुर्जों के ऑर्डर शामिल हैं।
Blue Dart Express: कंपनी ने प्रोडक्ट वेरिएबल्स और ग्राहक की शिपिंग प्रोफ़ाइल के आधार पर, एवरेज शिपमेंट प्राइस में 9% से 12% तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है। नई दरें 1 जनवरी, 2026 से प्रभावी होंगी।
Indian Railway Finance Corporation: IRFC ने यमुनानगर में आगामी 800 मेगावाट सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट के लिए 5,929 करोड़ रुपये तक के फाइनेंस के लिए हरियाणा पावर जनरेशन कॉरपोरेशन (एचपीजीसीएल) के साथ एक ऋण समझौता किया है। साथ ही नागपुर के कोराडी थर्मल पावर स्टेशन (टीपीएस) में आगामी 2x660 मेगावाट सुपरक्रिटिकल विस्तार प्रोजेक्ट के लिए 10,560 करोड़ रुपये तक की फाइनेंसिंग को लेकर महाराष्ट्र स्टेट पावर जनरेशन कंपनी (महाजेनको) के साथ एक लोन एग्रीमेंट किया है।
Bank of India: बैंक के जनरल मैनेजर राघवेंद्र कुमार को चीफ जनरल मैनेजर के पद पर प्रमोट किया गया है।
Tata Motors: मूडीज रेटिंग्स ने हाल ही में हुए एक साइबर हमले के बाद जेएलआर (टाटा मोटर्स की एक सहायक कंपनी) के आउटलुक को पॉजिटिव से निगेटिव कर दिया है। CNBC-TV18 के अनुसार, हालांकि एजेंसी ने जेएलआर की Ba1 रेटिंग को बरकरार रखा है।
Mazagon Dock Shipbuilders: सरकारी कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 2.71 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है।
JSW Infrastructure: कंपनी की सहायक कंपनी, एन्नोर कोल टर्मिनल को कमिश्नर ऑफ जीएसटी एंड सेंट्रल एक्साइज, चेन्नई, तमिलनाडु के ऑफिस से एक कारण बताओ नोटिस मिला है। इसमें लागू ब्याज और जुर्माने सहित 96.58 करोड़ रुपये का जीएसटी भरने की मांग की गई है।
Godrej Agrovet: एस्टेक लाइफसाइंस में शेयरहोल्डिंग में बदलाव के बारे में देरी से खुलासा करने के कारण कंपनी को सेबी से नियमों का उल्लंघन करने के लिए एक एडमिनिस्ट्रेटिव वॉर्निंग लेटर मिला है।
Thomas Cook India: कंपनी ने पूरे भारत में पर्यटन के अनुभवों को बेहतर बनाने के लिए पर्यटन मंत्रालय के साथ एक एमओयू साइन किया है।
Indostar Capital Finance: कंपनी ने दबावग्रस्त पोर्टफोलियो को कम करने के लिए अपनी कमर्शियल व्हीकल लोन बुक के एक हिस्से को फीनिक्स एआरसी को बेचने को मंजूरी दी है। इस बिक्री में 309.6 करोड़ रुपये की बकाया राशि शामिल है।
Tata Steel: टाटा स्टील, टाटा स्टील नीदरलैंड, नीदरलैंड सरकार और नॉर्थ-हॉलैंड प्रांत ने एक नॉन-बाइंडिंग जॉइंट लेटर ऑफ इंटेंट साइन किया है। यह कम कार्बन डाइऑक्साइड वाले स्टील प्रोडक्शन की ओर शिफ्ट होने के पहले चरण और आईजमुइडेन प्लांट के आसपास के जीवन स्तर में सुधार के लिए है।
Bombay Dyeing & Manufacturing Company: विनय सिंह कुशवाहा ने 30 सितंबर से बॉम्बे रियल्टी के चीफ ऑपरेटिंग् ऑफिसर के पद से इस्तीफा दे दिया है।
Concord Enviro Systems: कंपनी की सहायक कंपनी, रोचेम सेपरेशन सिस्टम्स (इंडिया) ने पाठक यूटिलिटी में 100% हिस्सेदारी हासिल कर ली है, जिससे यह कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स की एक स्टेप-डाउन सहायक कंपनी बन गई है।
Allcargo Gati: कंपनी ने अपनी एक्सप्रेस डिस्ट्रीब्यूशन सर्विसेज के लिए 1 जनवरी, 2026 से एवरेज 10.2% जनरल प्राइस इंक्रीज (GPI) की घोषणा की है।
बल्क डील
Aether Industries: सिंगापुर स्थित इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट फर्म, अमांसा होल्डिंग्स ने एथर इंडस्ट्रीज में 735 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 94.27 करोड़ रुपये में 12.8 लाख शेयर खरीदे हैं। इस बीच, गोल्डमैन सैक्स एफडीएस गोल्डमैन सैक्स इंडिया ईक्यू पोर्टफोलियो ने 735.01 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 11.51 लाख शेयर बेचे हैं। बिक्री की कुल वैल्यू 84.6 करोड़ रुपये है।
Bharat Forge, DCX Systems: मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने भारत फोर्ज के 31.02 लाख शेयर 1,217.32 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे हैं। कुल 377.7 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। वहीं डीसीएक्स सिस्टम्स के 7.37 लाख शेयर 242.62 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे। डील की कुल वैल्यू 17.88 करोड़ रुपये रही।
Sammaan Capital: ICICI Prudential Mutual Fund ने सम्मान कैपिटल के 43.47 लाख शेयर 151.95 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे, जिनकी वैल्यू 66.05 करोड़ रुपये है।
Hero MotoCorp: बीएनपी पारिबा फाइनेंशियल मार्केट्स ने हीरो मोटोकॉर्प के 19.52 लाख शेयर 5,302.91 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे, जिससे कुल 1,035.16 करोड़ रुपये का निवेश हुआ।
IndusInd Bank: बीएनपी पारिबा फाइनेंशियल मार्केट्स ने इंडसइंड बैंक में 1.06 करोड़ शेयर 723.60 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे, जिनकी कुल वैल्यू 771.12 करोड़ रुपये रही।
Max Healthcare Institute: बीएनपी पारिबा फाइनेंशियल मार्केट्स ने मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट में 79.37 लाख शेयर 1,111.66 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे। डील की कुल वैल्यू 882.4 करोड़ रुपये रही।
AAA Technologies: प्रमोटर रुचि अंजय अग्रवाल ने कंपनी के 4 लाख शेयर 78.60 रुपये प्रति शेयर की दर से बेचे। कुल वैल्यू 3.14 करोड़ रुपये थी। खरीदार क्राफ्ट इमर्जिंग मार्केट फंड (पीसीसी)- सिटाडेल कैपिटल फंड था।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।