पब्लिक सेक्टर का इंडियन बैंक (Indian Bank) फंड जुटाने की तैयारी में है। बैंक के फंडरेजिंग प्लान और अन्य प्रस्तावों पर विचार करने के लिए इसका बोर्ड 20 मार्च 2025 को मीटिंग करेगा। इस बारे में शेयर बाजारों को जानकारी दी गई है। इंडियन बैंक में दिसंबर 2024 के आखिर तक सरकार के पास 73.84 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बैंक का मार्केट कैप 66100 करोड़ रुपये है। शेयर की कीमत गुरुवार, 13 मार्च को BSE पर 491 रुपये पर बंद हुई।
शुक्रवार, 14 मार्च 2025 को होली के चलते शेयर बाजारों में छुट्टी थी। BSE पर इंडियन बैंक के शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 626.35 रुपये है, जो 3 जून 2024 को क्रिएट हुआ। वहीं 52 सप्ताह का निचला स्तर 467.20 रुपये 20 मार्च 2024 को देखा गया। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।
3 महीनों में Indian Bank शेयर 14 प्रतिशत लुढ़का
शेयर के लिए अपर सर्किट 540.25 रुपये और लोअर सर्किट 442.05 रुपये पर है। BSE के डेटा के मुताबिक, इंडियन बैंक का शेयर 3 महीनों में 14 प्रतिशत नीचे आ चुका है। एक सप्ताह में शेयर की कीमत 6 प्रतिशत टूटी है।
दिसंबर तिमाही में मुनाफा 35 प्रतिशत बढ़ा
इंडियन बैंक का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 35 प्रतिशत बढ़कर 2,852 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले इसी तिमाही में मुनाफा 2,119 करोड़ रुपये था। दिसंबर 2024 तिमाही में बैंक की कुल आय सालाना आधार पर बढ़कर 17,912 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले यह 16,099 करोड़ रुपये थी। ब्याज आय भी बढ़कर 15,759 करोड़ रुपये हो गई, जो दिसंबर 2023 तिमाही में 14,198 करोड़ रुपये थी।
बैंक की शुद्ध ब्याज आय दिसंबर 2024 तिमाही में सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 16,415 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 15,815 करोड़ रुपये थी। इंडियन बैंक का ग्रॉस NPA एक साल पहले के 4.47 प्रतिशत की तुलना में घटकर दिसंबर 2024 तिमाही में 3.26 प्रतिशत रह गया। इसी तरह, नेट NPA 0.53 प्रतिशत से घटकर 0.21 प्रतिशत हो गया।