Trump Tariffs' Impact: 25% के अमेरिकी टैरिफ से 31 जुलाई को लुढ़क सकता है शेयर बाजार: नीलेश शाह

Trump Tariffs' Impact: भारतीय दवा कंपनियों का आधे से ज्यादा निर्यात अमेरिका को होता है। इसके अलावा केमिकल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, झींगा, जेम्स एंड ज्वैलरी के निर्यातकों को भी 1 अगस्त से काफी दबाव का सामना करना पड़ सकता है

अपडेटेड Jul 30, 2025 पर 11:24 PM
Story continues below Advertisement
भारत और अमेरिका के बीच अंतरिम व्यापार समझौते को लेकर अंतिम दौर की कोशिशें की जा रही हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका आने वाले भारतीय सामान पर 1 अगस्त से 25 प्रतिशत टैरिफ प्लस पेनल्टी की घोषणा की है। इसके चलते गुरुवार, 31 जुलाई को शेयर बाजार में गिरावट आ सकती है। ऐसी आशंका मार्केट एक्सपर्ट और कोटक महिंद्रा AMC के मैनेजिंग डायरेक्टर नीलेश शाह ने जताई है। शाह ने कहा किभारतीय आयातों पर टैरिफ लगाने के अमेरिकी फैसले पर बाजारों की प्रतिक्रिया निगेटिव रहने की आशंका है। अमेरिकी पॉलिसीमेकिंग अक्सर अनप्रिडिक्टेबल होती है यानि कि कब क्या हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। लेकिन इसके बावजूद दोनों देशों के बीच अच्छे रणनीतिक तालमेल को देखते हुए टैरिफ के मामले में किसी समझौते पर पहुंचने की उम्मीद बनी हुई थी।

लेकिन अब 1 अगस्त 2025 से भारत से आयात पर अमेरिका 25% टैरिफ लगाएगा। साथ ही पेनल्टी भी लागू होगी। हालांकि ट्रंप ने अभी यह खुलासा नहीं किया है कि पेनल्टी कितनी होगी। अमेरिका ने भारत पर रूस से सैन्य उपकरण और तेल खरीदने के लिए पेनल्टी लगाई है।

नीलेश शाह ने आगे कहा, "अगर बेहतर समझ बनी तो बाजार अब 'TACO' ट्रेड यानि कि कंस्ट्रक्टिव आउटकम के जरिए टैरिफ एडजस्टमेंट की उम्मीद करेंगे। इस बीच चीन, ईरानी तेल, म्यांमार और रूस के साथ व्यापार और उत्तर कोरिया को सपोर्ट को लेकर अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों को न मानना जारी रखे हुए है।"


गुरुवार को किन शेयरों को लग सकता है झटका

अमेरिका के 25% के टेरिफ से 31 जुलाई को भारतीय शेयर बाजारों में सन फार्मास्यूटिकल्स, ल्यूपिन और डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज जैसी कंपनियों पर गहरा असर पड़ सकता है। सीएनबीसी-टीवी18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय दवा कंपनियों का आधे से ज्यादा निर्यात अमेरिका को होता है। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स, झींगा, जेम्स एंड ज्वैलरी के निर्यातकों को भी 1 अगस्त से काफी दबाव का सामना करना पड़ सकता है।

Tata Group की कंपनी पहली बार स्टॉक कर सकती है स्प्लिट, 4 अगस्त को होगा फैसला

भारत-अमेरिका मिनी ट्रेड डील का क्या होगा?

भारत और अमेरिका के बीच अंतरिम व्यापार समझौते को लेकर अंतिम दौर की कोशिशें की जा रही हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि भारत के साथ व्यापार समझौते को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है। ट्रेड डील पर बातचीत को लेकर अमेरिका से एक टीम 25 अगस्त को भारत दौरे पर आने वाली है। पिछले सप्ताह वाशिंगटन में हुई 5वें दौर की बातचीत में सीमा शुल्क और व्यापार सुविधा से जुड़े विषयों पर चर्चा हुई थी। दोनों देश सितंबर-अक्टूबर तक द्विपक्षीय व्यापार समझौते के पहले चरण को अंतिम रूप देने की कोशिश कर रहे हैं। उससे पहले एक अंतरिम समझौते की उम्मीद जताई जा रही है।

अमेरिका का वर्तमान में भारत के साथ 45.7 अरब डॉलर का व्यापार घाटा है। भारत का अमेरिका को निर्यात अप्रैल-जून 2025 तिमाही में 22.8 प्रतिशत बढ़कर 25.51 अरब डॉलर हो गया। आयात 11.68 प्रतिशत बढ़कर 12.86 अरब डॉलर रहा।

Trump Tariffs: गिफ्ट निफ्टी हुआ धड़ाम! 31 जुलाई को शेयर बाजार में मचेगा कोहराम?

जेम्स एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री पर कितना असर

कामा ज्वैलरी के मैनेजिंग डायरेक्टर कोलिन शाह का कहना है, "अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर 25% टैरिफ और रूस से हथियार और एनर्जी खरीद को लेकर पेनल्टी लगाने की घोषणा भारत के लिए एक बड़ा झटका है। अमेरिका, भारत के जेम्स एंड ज्वैलरी के निर्यात के लिए एक अहम बाजार है। ऐसे में यह फैसला उन सेक्टर्स को बुरी तरह प्रभावित करेगा, जो निर्यात पर निर्भर हैं और जो देश की अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान देते हैं। पिछले दो सालों से भारत की जेम्स एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री रूस-यूक्रेन युद्ध और मिडिल ईस्ट की अस्थिरता के चलते पहले ही दबाव में है। अब ट्रंप की सत्ता में वापसी के साथ उनके अस्थिर और अस्पष्ट रुख के चलते भारतीय बाजार पर और असर देखने को मिल सकता है। आगे चलकर अमेरिका के साथ व्यापार गतिविधियां सुस्त रह सकती हैं। हालांकि, भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर अगस्त के अंत में होने वाली छठी बैठक के बाद स्थिति कैसे बदलती है, इस पर नजर रखना जरूरी होगा।"

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।