IndiGo करने वाली है ये कारनामा, हर हफ्ते जोड़ेगी एक Aircraft, FY25 में 6000 एम्पलॉइज जोड़ने का इरादा

एयरलाइन ने कहा कि हितधारकों के मूल्य को बढ़ाने के लिए लाभदायक वृद्धि पर निरंतर ध्यान देने के साथ उसे अगले वित्तीय वर्ष में क्षमता के साथ-साथ यात्री वृद्धि भी दोहरे अंकों में होने की उम्मीद है इसने वित्त वर्ष 2015 में 10 गंतव्यों को जोड़ने और इस अवधि के दौरान 5500 से 6000 कर्मचारियों की वृद्धि की बात कही है

अपडेटेड Mar 22, 2024 पर 7:49 PM
Story continues below Advertisement
IndiGo अपने कारोबार में विस्तार करने के लिए कदम उठा रही है।

IndiGo के शेयर की कीमत में आज हल्की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि अब कंपनी अपने विस्तार पर भी ध्यान दे रही है। इसकी जानकारी भी दी गई है। एनालिस्ट बैठक में कहा गया है कि कंपनी का टारगेट 2024-25 वित्तीय वर्ष में हर हफ्ते एक से ज्यादा विमान जोड़ना और लगभग 6000 कर्मचारियों को जोड़ने का है। एयरलाइन ने कहा कि हितधारकों के मूल्य को बढ़ाने के लिए लाभदायक वृद्धि पर निरंतर ध्यान देने के साथ उसे अगले वित्तीय वर्ष में क्षमता के साथ-साथ यात्री वृद्धि भी दोहरे अंकों में होने की उम्मीद है। इसने वित्त वर्ष 2015 में 10 गंतव्यों को जोड़ने और इस अवधि के दौरान 5500 से 6000 कर्मचारियों की वृद्धि की बात कही है।

इंडिगो का है ये दावा

इंडिगो ने यह भी नोट किया कि उसने 2023-24 वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित गाइडेंस हासिल कर लिया है, जिसमें क्षमता में अधिक वृद्धि शामिल है, जिससे 350 विमानों का बेड़ा, 100 मिलियन यात्री और 10-15 डेस्टिनेशन को शामिल करना शामिल है, जिसे कुल मिलाकर 115 तक लेकर जाना है। वास्तव में, इंडिगो पहली भारतीय एयरलाइन बनने का दावा करती है जिसके पास 300 से अधिक विमान (2022 तक) और फरवरी 2024 तक 366 विमान हैं। 2023 में इसने 500 विमानों का ऑर्डर दिया - यह किसी भी एयरलाइन के जरिए एयरबस के साथ अब तक का सबसे बड़ा एकल विमान ऑर्डर है, ऐसा दावा किया गया। एयरलाइन ने कहा कि यह 2030 तक 600+ विमानवाहक पोत बनने की ओर अग्रसर है।


डेस्टिनेशन कनेक्टिविटी

एयरलाइन ने यह भी कहा कि इसकी 88 घरेलू डेस्टिनेशन में कनेक्टिविटी काफी अच्छी है और वित्त वर्ष 24 में 10 डेस्टिनेशन और 40 से अधिक रूट जोड़े हैं। यह 33 अंतर्राष्ट्रीय डेस्टिनेशन को भी जोड़ता है, इस वित्तीय वर्ष में सात को सूची में जोड़ा गया है और 19 मार्गों पर चलता है। हालांकि, कंपनी नियुक्ति के मोर्चे पर अपने मार्गदर्शन से चूक गई। वर्ष के दौरान 5,000 के लक्ष्य की तुलना में इसमें लगभग 4,500 कर्मचारियों की वृद्धि देखी गई। कर्मचारी आधार पर विचार करते हुए एयरलाइन ने बताया कि उसके कार्यबल का लगभग आधा (44.2%) महिलाएं हैं। इंडिगो ने कहा, वैश्विक स्तर पर उसके पास महिला पायलटों की संख्या सबसे ज्यादा है।

शेयर की कीमत

कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2014 में हमने 130+ विकलांग कर्मचारियों को अपने साथ जोड़ा, वित्त वर्ष 2013 की तुलना में PwD भर्ती की संख्या में 2 गुना से अधिक की वृद्धि हुई। कार्यस्थल पर समावेशन को बढ़ावा देने के लिए इंडिगो को 'एम्प्लॉयर ऑफ डायवर्सिटी अवार्ड' से सम्मानित किया गया। वहीं 22 मार्च को शेयर 3.65 रुपये (0.11%) की गिरावट के साथ 3286.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इसके साथ ही 6 महीने में शेयर में 38% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। वहीं शेयर ने एक साल में 72% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 22, 2024 7:49 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।