IndiGo Stock Price: एयरलाइन इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयरों में 16 जून को 2 प्रतिशत की तेजी आई और यह बीएसई पर 5379.15 रुपये पर बंद हुआ। दिन में शेयर लगभग 3 प्रतिशत चढ़कर 5405 रुपये के हाई तक गया। ऐसी खबरें थीं कि इंडिगो में ब्लॉक डील के जरिए प्रमोटर्स 4 प्रतिशत तक की हिस्सेदारी बेचकर लगभग 1 अरब डॉलर या 8600 करोड़ रुपये जुटा सकते हैं। कंपनी के को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल भाटिया इस डील में सेलर हो सकते हैं।