Get App

IndiGo में प्रमोटर और हिस्सा बेचेंगे या नहीं, कंपनी ने किया क्लियर; शेयर 2% चढ़कर बंद

IndiGo Share Price: वर्तमान में प्राइमरी फोकस एयरलाइन के विकास का अगला चरण बना हुआ है। इंडिगो के को-फाउंडर राकेश गंगवाल और संबंधित एंटिटीज ने 27 मई 2025 को कंपनी में 5.8 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची थी। इंडिगो का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपये है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 16, 2025 पर 7:06 PM
IndiGo में प्रमोटर और हिस्सा बेचेंगे या नहीं, कंपनी ने किया क्लियर; शेयर 2% चढ़कर बंद
जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में IndiGo को ₹3,067.5 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ।

IndiGo Stock Price: एयरलाइन इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयरों में 16 जून को 2 प्रतिशत की तेजी आई और यह बीएसई पर 5379.15 रुपये पर बंद हुआ। दिन में शेयर लगभग 3 प्रतिशत चढ़कर 5405 रुपये के हाई तक गया। ऐसी खबरें थीं कि इंडिगो में ब्लॉक डील के जरिए प्रमोटर्स 4 प्रतिशत तक की हिस्सेदारी बेचकर लगभग 1 अरब डॉलर या 8600 करोड़ रुपये जुटा सकते हैं। कंपनी के को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल भाटिया इस डील में सेलर हो सकते हैं।

लेकिन कंपनी ने एक बयान में कहा है कि ये खबरें केवल अटकलें हैं। कंपनी ने कहा है, "इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज इंडिगो के लॉन्ग टर्म प्लांस की देखरेख के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है और वर्तमान में हमारा प्राइमरी फोकस एयरलाइन के विकास का अगला चरण बना हुआ है।" कंपनी ने यह भी कहा कि हिस्सेदारी बिक्री की रिपोर्ट्स अटकलें हैं और उनका कोई तथ्यात्मक आधार नहीं है।

मार्च 2025 के आखिर तक इंटरग्लोब एविएशन में प्रमोटर्स और प्रमोटर ग्रुप्स के पास 49.27 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। इसमें से 35.71 प्रतिशत हिस्सेदारी Interglobe Enterprises के पास थी। राकेश गंगवाल और संबंधित एंटिटीज के पास 13.53 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। राहुल भाटिया के पास व्यक्तिगत तौर पर 0.1 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

जेफरीज ने दोहराई 'बाय' रेटिंग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें