Get App

लाइव ब्लॉग

Sujata Yadav NOVEMBER 26, 2025 / 3:38 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 1022 अंक चढ़ा, निफ्टी 26200 के ऊपर हुआ बंद, नए शिखर पर पहुंचा बैंक निफ्टी

Stock Market Highlight:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1022.50 अंक यानी 1.21 फीसदी की बढ़त के साथ 85,609.51 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 320.50 अंक यानी 1.24 फीसदी की बढ़त के साथ 26,205.30 के स्तर पर बंद हुआ

Stock Market Highlight: दिसंबर सीरीज की शानदार शुरुआत रही और बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली। बैंक निफ्टी नए शिखर पर बंद हुआ। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बढ़त हुआ। निफ्टी 26,200 के पार बंद हुआ। सेंसेक्स,निफ्टी,बैंक निफ्टी में 1.25% की तेजी रही। BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.2% की बढ़त हुई। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1022.50 अंक यानी 1.21 फीसदी की बढ़त के साथ 85,60

Stock Market Highlight:दिसंबर सीरीज की शानदार शुरुआत रही और बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली।  बैंक निफ्टी नए शिखर पर बंद हुआ।
Stock Market Highlight:दिसंबर सीरीज की शानदार शुरुआत रही और बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली। बैंक निफ्टी नए शिखर पर बंद हुआ।
NOVEMBER 26, 2025 / 3:33 PM IST

Stock Market Highlight: बैंक निफ्टी नए शिखर पर बंद हुआ

दिसंबर सीरीज की शानदार शुरुआत रही और बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली। बैंक निफ्टी नए शिखर पर बंद हुआ। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बढ़त हुआ। निफ्टी 26,200 के पार बंद हुआ। सेंसेक्स,निफ्टी,बैंक निफ्टी में 1.25% की तेजी रही। BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.2% की बढ़त हुई।

सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए, जिसमें मीडिया, ऑटो, प्राइवेट बैंक, ऑयल एंड गैस, पावर, PSU, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, फार्मा मेटल और PSU बैंक में 1-2% की बढ़त हुई।

निफ्टी में सबसे ज्यादा बढ़त वाले इंडेक्स में JSW स्टील, HDFC लाइफ, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, जियो फाइनेंशियल शामिल थे, जबकि भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, SBI लाइफ इंश्योरेंस टॉप लूजर्स में शामिल थे।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1022.50 अंक यानी 1.21 फीसदी की बढ़त के साथ 85,609.51 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 320.50 अंक यानी 1.24 फीसदी की बढ़त के साथ 26,205.30 के स्तर पर बंद हुआ।

    NOVEMBER 26, 2025 / 3:29 PM IST

    Stock Market Live Update: Pace Digitek's की मटीरियल सब्सिडियरी को L&T से ₹199.4 करोड़ का ऑर्डर मिला

    पेस डिजिटेक की मटीरियल ब्रांच, लिनेज पावर प्राइवेट लिमिटेड को लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड (कंस्ट्रक्शन) से ₹199.4 करोड़ का ऑर्डर मिला है, कंपनी ने बुधवार, 26 नवंबर को यह घोषणा की।यह ऑर्डर बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड के कजरा में प्रोजेक्ट के लिए बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) की सप्लाई के लिए है।एक एक्सचेंज फाइलिंग में, पेस डिजिटेक ने कहा कि ऑर्डर के दायरे में LiFePo4 लिक्विड-कूलिंग BESS इंटीग्रेटेड कंटेनर की सप्लाई शामिल है, जिसकी कुल मात्रा 2,75,825 यूनिट है जो कजरा, बिहार साइट के लिए तय की गई है।

      NOVEMBER 26, 2025 / 3:26 PM IST

      Stock Market Live Update: अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स को गुजरात एनर्जी ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन से दो ऑर्डर मिले

      अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स को गुजरात एनर्जी ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन (GETCO) से 297.71 करोड़ रुपये के दो ऑर्डर मिले हैं। इन ऑर्डर में 25 ट्रांसफॉर्मर सप्लाई किए जाने हैं, जिसमें इक्कीस 220/66 KV, 160 MVA पावर ट्रांसफॉर्मर, तीन 66/11.55 KV, 20 MVA पावर ट्रांसफॉर्मर और एक 220/132 KV, 150 MVA ऑटो ट्रांसफॉर्मर शामिल हैं। अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स का भाव 7.20 रुपये या 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 963.20 रुपये था।

        NOVEMBER 26, 2025 / 3:13 PM IST

        Stock Market Live Update: हाई-टेक पाइप्स ने गुजरात के साणंद में कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू किया

        हाई-टेक पाइप्स ने अपने साणंद यूनिट II – फेज़ II (गुजरात) ब्राउनफील्ड एक्सपेंशन में कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू करने की घोषणा की। हाई-टेक पाइप्स का भाव 2.15 रुपये या 2.14 प्रतिशत बढ़कर 102.55 रुपये था।पिछले ट्रेडिंग सेशन मेंशेयर 1.52 प्रतिशत या 1.50 रुपये बढ़कर 100.40 रुपये पर बंद हुआ था।

        शेयर ने 10 दिसंबर, 2024 और 09 मई, 2025 को क्रमशः 52-हफ़्ते के हाई 177.20 रुपये और 52-हफ़्ते के लो 81.56 रुपये को छुआ। अभी, स्टॉक अपने 52-हफ़्ते के हाई से 42.13 प्रतिशत नीचे और अपने 52-हफ़्ते के लो से 25.74 प्रतिशत ऊपर ट्रेड कर रहा है।

          NOVEMBER 26, 2025 / 2:51 PM IST

          Stock Market Live Update: Bajaj Auto ने ई-रिक्शा कैटेगरी में रखा कदम

          कंपनी ने ई-रिक्शा कैटेगरी में कदम रखा। कंपनी ने Bajaj Riki लॉन्च किया। P40 सीरीज का पहला मॉडल Bajaj Riki P4005 होगा। Bajaj Riki की एक्स शोरूम कीमत 1.91 लाख रुपये है।

            NOVEMBER 26, 2025 / 2:49 PM IST

            Stock Market Live Update: एच.जी. इंफ्रा इंजीनियरिंग को गुड्स एंड सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट से कारण बताओ नोटिस मिला

            जॉइंट कमिश्नर, स्टेट गुड्स एंड सर्विस टैक्स, कॉर्पोरेट सर्कल-I, गाजियाबाद ज़ोन-I, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश ने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए सेक्शन 74 CGST/SGST एक्ट के तहत 220,03,80,368.36 रुपये का कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

              NOVEMBER 26, 2025 / 2:43 PM IST

              Stock Market Live Update:रेअर अर्थ मैगनेट इंसेंटिव स्कीम पर मुहर संभव

              PM मोदी की अगुवाई में कैबिनेट की बैठक जारी है। आवाज़ की एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक RARE EARTH PERMANENT MAGNETS (REPM) की मैन्युफैक्चरिंग के लिए करीब 7300 करोड़ रुपए के इंसेंटिव स्कीम को मंजूरी संभव है। पूरा इकोसिस्टम तैयार करने कालक्ष्य है।

                NOVEMBER 26, 2025 / 2:24 PM IST

                Stock Market Live Update: RNIT AI सॉल्यूशंस AI-बेस्ड फेशियल रिकग्निशन सिस्टम लगाएगा

                कंपनी को तेलंगाना सोशल वेलफेयर रेजिडेंशियल एजुकेशनल इंस्टिट्यूशंस सोसाइटी – हैदराबाद से एक प्रोजेक्ट मिला है, जो SaaS मॉडल के तहत 268 इंस्टिट्यूशन में हर दिन लगभग 1,70,000 स्टूडेंट्स की डेली अटेंडेंस मैनेज करने के लिए AI-बेस्ड फेशियल रिकग्निशन सिस्टम लगाने के लिए टेक्नोलॉजी पार्टनर है। RNIT AI सॉल्यूशंस का भाव 1.73 रुपये या 2.88 परसेंट बढ़कर 61.90 रुपये पर था।

                  NOVEMBER 26, 2025 / 2:11 PM IST

                  Stock Market Live Update: ज़ेन टेक्नोलॉजीज़ को MoD से 108 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

                  ज़ेन टेक्नोलॉजीज़ को भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय से टैंक क्रू गनरी ट्रेनिंग सिमुलेटर के लिए कुल 108 करोड़ रुपये (GST मिलाकर) का एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है। ज़ेन टेक्नोलॉजीज़ का शेयर 12.70 रुपये या 0.91 प्रतिशत बढ़कर 1,410.00 रुपये पर था।इसने इंट्राडे में 1,443.05 रुपये का हाई और 1,406.80 रुपये का इंट्राडे लो छुआ है।

                    NOVEMBER 26, 2025 / 1:51 PM IST

                    Stock Market Live Update:Building Materials Sector पर मोतीलाल ओसवाल की राय

                    मोतीलाल ओसवाल ने बिल्डिंग मटेरियल सेक्टर पर अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सेक्टर में कई साल की सुस्ती के बाद H2FY26 से रिकवरी संभव है। रिकवरी में बची हुई इन्वेंट्री को सपोर्ट मिलेगा। प्रोजेक्ट्स लॉन्च का असर FY25-26 में दिखेगा। रियल एस्टेट, इंफ्रा ग्रोथ, प्रीमियमाइजेशन, शहरीकरण से सपोर्ट मिलेगा।

                    मोतीलाल ओसवाल ने इस सेक्टर में CENTURY PLY और KAJARIA CERAMICS में खरीदारी की राय दी है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक CENTURY PLY 958 रुपये का टारगेट दिखा सकता है। वहीं KAJARIA CERAMICS में 1252 रुपये का लक्ष्य हासिल हो सकता है । हालांकि CERA SANITARYWARE पर मोतीलाल ओसवाल ने NEUTRAL रेटिंग के साथ 5842 रुपये का टारगेट सेट किया है।

                      NOVEMBER 26, 2025 / 1:22 PM IST

                      Stock Market Live Update:सरकार टालेगी कई QCO, हाई लेवल कमिटी की रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई

                      14 क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर हटाने के बाद सरकार कई मंत्रालयों के क्वालिटी कंट्रोल आर्डर 1-2 साल के लिए टालने पर विचार कर रही है। इससे कॉपर, वायर, एल्युमिनियम, एलोय और फर्नीचर को बड़ा फायदा होगा। सूत्रों के मुताबिक कई मंत्रालय QCO टालने पर विचार कर रहे हैं। हाई लेवल कमिटी की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की। सरकार 1 से 2 साल के ऑर्डर लिए टाल सकती है . कॉपर, वायर, एल्युमिनियम, एलोय और फर्नीचर आर्डर टाल सकती है। इलेक्ट्रॉनिक्स केंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग के आर्डर भी टाल सकती है।

                        NOVEMBER 26, 2025 / 1:16 PM IST

                        Stock Market Live Update: MapmyIndia MappIs ने बिज़नेस को लोकेशन इंटेलिजेंस देने के लिए Zoho CRM के साथ पार्टनरशिप की

                        CE Info Systems Ltd. ने बुधवार, 26 नवंबर को कहा कि MapmyIndia MappIs ने लोकेशन इंटेलिजेंस के लिए Zoho CRM के साथ पार्टनरशिप की है।कंपनी ने कहा कि यह पार्टनरशिप Zoho CRM में एडवांस्ड लोकेशन इंटेलिजेंस फीचर्स को इंटीग्रेट करने के लिए है, जिससे बिज़नेस को पूरी तरह से स्वदेशी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके स्मार्ट, लोकेशन-अवेयर फैसले लेने में मदद मिलेगी। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि इस कोलैबोरेशन के हिस्से के तौर पर, MapmyIndia का एड्रेस कैप्चर और नियरबाय लीड फाइंडर अब Zoho CRM में उपलब्ध होगा।

                          NOVEMBER 26, 2025 / 1:15 PM IST

                          Stock Market Live Update: केंद्र सरकार ने प्रभात किरण को बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया

                          केंद्र सरकार ने प्रभात किरण को 24 नवंबर से तीन साल के लिए बैंक का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया है। इससे पहले, प्रभात किरण केनरा बैंक में चीफ जनरल मैनेजर थे।

                            NOVEMBER 26, 2025 / 12:51 PM IST

                            Stock Market Live Update: डेनिश पावर को Rs 19.5 करोड़ का ऑर्डर मिला

                            कंपनी को लीडिंग रिन्यूएबल एनर्जी EPC कंपनी से इन्वर्टर ड्यूटी ट्रांसफॉर्मर की सप्लाई के लिए Rs 19.50 करोड़ का ऑर्डर मिला है।

                              NOVEMBER 26, 2025 / 12:48 PM IST

                              Stock Market Live Update: IIFL फाइनेंस बोर्ड ने 2,000 करोड़ रुपये तक के NCDs इश्यू को मंज़ूरी दी

                              कंपनी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स ने 26 नवंबर, 2025 को हुई अपनी मीटिंग में, सिक्योर्ड, रेटेड, लिस्टेड, रिडीमेबल नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर के पब्लिक इश्यू को मंज़ूरी दी, जिसकी शेल्फ लिमिट 2,000 करोड़ रुपये तक है, जिसमें ग्रीन शू ऑप्शन, अगर कोई हो, भी एक या ज़्यादा ट्रांच में शामिल है।

                                NOVEMBER 26, 2025 / 12:37 PM IST

                                Stock Market Live Update: HCLTech ने फिजिकल AI पर SAP के साथ मिलकर काम किया

                                HCLTech ने आज SAP के साथ अपने मिलकर काम को बढ़ाने की घोषणा की ताकि फिजिकल AI सॉल्यूशन को आगे बढ़ाया जा सके, जो इंडस्ट्रीज़ में रियल-वर्ल्ड ऑपरेशन्स में इंटेलिजेंस को इंटीग्रेट करते हैं। HCLTech और SAP अगली पीढ़ी के यूज़ केस को एक्सप्लोर करेंगे जो AI की पावर को फिजिकल और इंडस्ट्रियल एनवायरनमेंट में लाएंगे। HCL टेक्नोलॉजीज़ का शेयर 20.35 रुपये या 1.27 प्रतिशत बढ़कर 1,621.05 रुपये पर था।

                                  NOVEMBER 26, 2025 / 12:34 PM IST

                                  Stock Market Live Update: ज़ाइडस और RK फार्मा ने लाइसेंसिंग और कमर्शियलाइज़ेशन एग्रीमेंट किया

                                  ज़ाइडस लाइफसाइंसेज ने US मार्केट के लिए एक नए स्टेराइल इंजेक्टेबल 505(b)(2) ऑन्कोलॉजी सपोर्टिव केयर प्रोडक्ट के लिए US की RK फार्मा इंक के साथ एक एक्सक्लूसिव लाइसेंसिंग और कमर्शियलाइज़ेशन एग्रीमेंट किया है।

                                    NOVEMBER 26, 2025 / 12:03 PM IST

                                    Stock Market Live Update: APOLLO PIPES पर नुवामा की राय

                                    नुवामा ने Apollo Pipes पर Reduce रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस भी 198 रुपये पर रखा है। नुवामा का मानना है कि मार्जिन गिर सकता है क्योंकि कंपनी का फोकस मार्जिन की जगह मार्केट शेयर बढ़ाने पर शिफ्ट हुआ। दक्षिण भारत के ब्राउनफील्ड प्लांट में 6 से 9 महीने की देरी संभव है।

                                      NOVEMBER 26, 2025 / 11:58 AM IST

                                      Stock Market Live Update: वेलस्पन कॉर्प ने वास्को कोटिंग्स और वास्को एनर्जी के खिलाफ क्लेम स्टेटमेंट फाइल किया

                                      कंपनी ने लंदन के इंटरनेशनल चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के आर्बिट्रेशन के नियमों के तहत वास्को कोटिंग्स और वास्को एनर्जी के खिलाफ $35.5 मिलियन से $43.5 मिलियन का क्लेम स्टेटमेंट फाइल किया है। यह स्टेटमेंट वास्को कतर में अपने खोए हुए इन्वेस्टमेंट के मौके के साथ-साथ दूसरे नॉन-मॉनेटरी क्लेम और/या राहत के बारे में है।

                                      2019 के आसपास, वास्को कोटिंग्स ने कतर में कंक्रीट वेट कोटिंग (वास्को कतर) में लगी एक कंपनी को बिना ऑप्शन नोटिस दिए शामिल किया। कंपनी और वास्को एनर्जी ने 25 अगस्त, 2015 को भारत में एक जॉइंट वेंचर कंपनी, वेलस्पन वास्को कोटिंग्स, बनाने के लिए एक शेयरहोल्डर्स एग्रीमेंट किया था।

                                        NOVEMBER 26, 2025 / 11:41 AM IST

                                        Stock Market Live Update: एक्सिस सिक्योरिटीज़ के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट - कमोडिटीज़,देवेया गगलानी की राय

                                        कई न्यूज़ फ्लो के बाद पिछले ट्रेडिंग सेशन में कॉमेक्स गोल्ड में उतार-चढ़ाव रहा। उम्मीद से कमज़ोर कोर PPI डेटा के बाद रेट कट की संभावना बढ़ गई, जबकि ज़ेलेंस्की के U.S. द्वारा किए गए शांति समझौते की शर्तों को स्वीकार करने की खबरों ने कीमतों को रेंज में रखा। हालांकि, सुबह के सेशन में कीमतें पॉजिटिव नोट पर ट्रेड कर रही हैं क्योंकि मार्केट अब 25-bps कट की 80% से ज़्यादा संभावना पर प्राइसिंग कर रहे हैं, जो एक हफ़्ते पहले 50% थी। घरेलू मार्केट में गोल्ड की कीमतें 125000 के लेवल से ऊपर वापस आ गई हैं। हमें उम्मीद है कि जब तक नीचे की तरफ 124000 का लेवल बना रहेगा, कीमतें पॉजिटिव बायस के साथ ट्रेड करेंगी।

                                          NOVEMBER 26, 2025 / 11:33 AM IST

                                          Stock Market Live Update: ओरियाना पावर को USD 2,487,170 का कॉन्ट्रैक्ट मिला

                                          कंपनी को गुयाना के तिमेहरी में चेड्डी जगन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CJIA) पर 3.0 MW (AC) ग्रिड-टाइड सोलर फोटोवोल्टिक सिस्टम के डिज़ाइन, सप्लाई, इंस्टॉलेशन और कमीशनिंग के लिए लेटर ऑफ़ अवार्ड (LOA) मिला है।

                                            NOVEMBER 26, 2025 / 11:18 AM IST

                                            Stock Market Live Update: TCS ने ALDI SOUTH के साथ पार्टनरशिप बढ़ाई

                                            टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ (TCS) ने ALDI SOUTH — एक लीडिंग इंटरनेशनल रिटेलर — के साथ अपनी लंबे समय से चली आ रही पार्टनरशिप को बढ़ा दिया है, ताकि उनके इंफ्रास्ट्रक्चर और एप्लिकेशन सर्विसेज़ को मैनेज किया जा सके और स्टेबिलिटी और IT ऑपरेशन्स की एफिशिएंसी को बेहतर बनाया जा सके।

                                              NOVEMBER 26, 2025 / 11:15 AM IST

                                              Stock Market Live Update:यूनाइटेड ब्रुअरीज ने नई दिल्ली में हाइनेकेन सिल्वर लॉन्च किया

                                              कंपनी ने 25 नवंबर से नई दिल्ली में हाइनेकेन सिल्वर लॉन्च किया है। मौजूदा लॉन्च खास तौर पर घरेलू मार्केट को ध्यान में रखकर किया गया है। यूनाइटेड ब्रुअरीज का भाव 1.65 रुपये या 0.10 प्रतिशत बढ़कर 1,699.95 रुपये पर था। इसने इंट्राडे में 1,708.00 रुपये का हाई और 1,678.00 रुपये का इंट्राडे लो छुआ है।

                                              यह 2,115 शेयरों के वॉल्यूम के साथ ट्रेड कर रहा था, जबकि इसके पांच दिन के एवरेज 13,447 शेयरों के वॉल्यूम के मुकाबले -84.27 प्रतिशत की गिरावट आई है। पिछले ट्रेडिंग सेशन में, शेयर 0.46 प्रतिशत या 7.90 रुपये गिरकर 1,698.30 रुपये पर बंद हुआ था।

                                              शेयर ने 03 फरवरी, 2025 और 25 नवंबर, 2025 को क्रमशः 52-हफ़्ते का हाई 2,299.40 रुपये और 52-हफ़्ते का लो 1,677.25 रुपये छुआ। अभी, स्टॉक अपने 52-हफ़्ते के हाई से 26.07 प्रतिशत नीचे और अपने 52-हफ़्ते के लो से 1.35 प्रतिशत ऊपर ट्रेड कर रहा है।

                                                NOVEMBER 26, 2025 / 10:45 AM IST

                                                Stock Market Live Update: डॉ. लाल पैथलैब्स ने पहली कॉम्प्लिमेंट लैब लॉन्च की

                                                डॉ. लाल पैथलैब्स ने आज भारत की पहली डेडिकेटेड कॉम्प्लिमेंट टेस्टिंग लैब लॉन्च करने की घोषणा की। यह एडवांस्ड फैसिलिटी भारतीय मरीज़ों के लिए दुनिया भर में बेंचमार्क किए गए कॉम्प्लिमेंट टेस्ट लाती है, जिनमें से कई देश में पहली बार हो रहे हैं, जिससे डॉक्टरों को ऑटोइम्यून, किडनी और बार-बार होने वाले इन्फेक्शन से जुड़ी बीमारियों का तेज़ी से, ज़्यादा सही तरीके से और शुरुआती स्टेज में पता लगाने में मदद मिलती है।

                                                  NOVEMBER 26, 2025 / 10:42 AM IST

                                                  Stock Market Live Update: वर्टोज़, USA की वेबिमैक्स LLC को खरीदेगा

                                                  US में अपने WOS के ज़रिए, वर्टोज़ इंक. ने क्लोजिंग शर्तों के तहत, वेबिमैक्स LLC, USA को खरीदने के लिए एक बाइंडिंग एग्रीमेंट किया है।वेबिमैक्स LLC का हेडक्वार्टर न्यू जर्सी में है और इसमें टॉप-नॉच AI-ड्रिवन मार्केटिंग ऑटोमेशन इंजीनियरों की एक टीम है, जिसे इंडस्ट्री के अनुभवी, केनेथ विस्नेफ्स्की लीड कर रहे हैं।

                                                    NOVEMBER 26, 2025 / 10:37 AM IST

                                                    Stock Market Live Update: ब्राइटकॉम ग्रुप ने HUMAN सिक्योरिटी, Inc. के साथ एक स्ट्रेटेजिक कोलैबोरेशन किया

                                                    ऑनलाइन मीडिया सॉल्यूशंस (OMS), जो ब्राइटकॉम ग्रुप की पूरी तरह से मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी है, ने HUMAN सिक्योरिटी, Inc. के साथ एक स्ट्रेटेजिक कोलैबोरेशन किया है। HUMAN, डिजिटल फ्रॉड रोकने और साइबर सिक्योरिटी सॉल्यूशन में दुनिया भर में जानी-मानी लीडर है।

                                                    HUMAN एक इनोवेटर है जो डिजिटल फ्रॉड के मुश्किल तरीकों का पता लगाने और उन्हें रोकने में अपनी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती है, जिसमें बॉट एक्टिविटी, इनवैलिड ट्रैफिक और डिजिटल एडवरटाइजिंग और मीडिया इकोसिस्टम में उभरते खतरे शामिल हैं।

                                                      NOVEMBER 26, 2025 / 10:36 AM IST

                                                      Stock Market Live Update: इंद्रप्रस्थ गैस ने CEID कंसल्टेंट्स के साथ JV एग्रीमेंट किया

                                                      कंपनी ने कम्प्रेस्ड बायो गैस प्लांट / बायोफ्यूल प्रोजेक्ट लगाने के लिए CEID कंसल्टेंट्स एंड इंजीनियरिंग के साथ एक जॉइंट वेंचर एग्रीमेंट किया है।जॉइंट वेंचर में इंद्रप्रस्थ गैस की 50% और CEID की 50% शेयरहोल्डिंग होगी।

                                                        NOVEMBER 26, 2025 / 10:33 AM IST

                                                        Stock Market Live Update:49% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ Gallard Steel का शेयर

                                                        आज BSE SME पर धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को भी निवेशकों का धांसू रिस्पांस मिला था और ओवरऑल इसे 375 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹150 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी ₹223.10 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 48.73% का लिस्टिंग गेन (Gallard Steel Listing Gain) मिला।

                                                          NOVEMBER 26, 2025 / 10:28 AM IST

                                                          Stock Market Live Update: मेहता इक्विटीज़ के VP कमोडिटीज़ राहुल कलंत्री की कच्चे तेल पर राय

                                                          मेहता इक्विटीज़ के VP कमोडिटीज़ राहुल कलंत्री ने कहा कि यूक्रेन-रूस के बीच संभावित शांति समझौते को लेकर बढ़ती उम्मीद के बीच कच्चे तेल की कीमतें 5 हफ़्ते के निचले स्तर के पास रहीं। US प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के कमेंट्स और जिनेवा में यूक्रेनी अधिकारियों के अच्छे संकेतों से उम्मीदें बढ़ गईं कि रूसी कच्चे तेल पर लगे बैन कम हो सकते हैं, जिससे ग्लोबल सप्लाई बढ़ सकती है, ऐसे समय में जब बाज़ार पहले से ही लगातार ओवरसप्लाई से जूझ रहा है।

                                                          इस बीच, पिछले हफ़्ते US क्रूड इन्वेंटरी में 1.9 मिलियन बैरल की गिरावट आई। लगातार तीन बार बढ़ोतरी के बाद पहली गिरावट रही। जबकि ट्रेडर्स आज बाद में आने वाले सरकारी स्टॉक के आंकड़ों का इंतज़ार कर रहे हैं।

                                                          हमें उम्मीद है कि आज के सेशन में कच्चे तेल की कीमतें अस्थिर रहेंगी। आज के सेशन में कच्चे तेल को $57.45-56.90 पर सपोर्ट और $58.70-59.40 पर रेजिस्टेंस है। INR में कच्चे तेल को 5,100-5,040 रुपये पर सपोर्ट है जबकि 5,2210-5,275 रुपये पर रेजिस्टेंस है।

                                                            NOVEMBER 26, 2025 / 10:27 AM IST

                                                            Stock Market Live Update: USFDA ने सन फार्मा के अनलॉक्ससाइट के लिए लेबल अपडेट को मंज़ूरी दी

                                                            सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज़ ने आज बताया कि U.S. फ़ूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने मेटास्टैटिक CSCC या लोकल एडवांस्ड CSCC वाले वयस्कों के इलाज के लिए UNLOXCYT (कोसिबेलिमैब-IPDL) के लिए एक अपडेटेड लेबल को मंज़ूरी दे दी है, जो क्यूरेटिव सर्जरी या क्यूरेटिव रेडिएशन के लिए कैंडिडेट नहीं हैं।

                                                              NOVEMBER 26, 2025 / 10:21 AM IST

                                                              Stock Market Live Update:एक्सेलसॉफ्ट टेक का शेयर 12% प्रीमियम पर हुआ लिस्ट

                                                              एक्सेलसॉफ्ट टेक के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। BSE पर इसकी ₹135.00 और NSE पर ₹135.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 12.50% का लिस्टिंग गेन (Excelsoft Tech Listing Gain) मिला। । लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर BSE पर यह ₹139.40 (Excelsoft Tech Share Price) पर पहुंच गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 16.17% मुनाफे में हैं।

                                                                NOVEMBER 26, 2025 / 10:13 AM IST

                                                                Stock Market Live Update:EMS शेयरों में भरपूर जोश

                                                                आज EMS शेयरों में भरपूर जोश रहा। PG इलेक्ट्रोप्लास्ट 3 परसेंट से ज्यादा चढ़कर वायदा के टॉप गेनर्स में शुमार हुआ। साथ ही KAYNES टेक, डिक्सन और अंबर एंटरप्राइजेज में भी अच्छी खरीदारी रही।

                                                                  NOVEMBER 26, 2025 / 10:04 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update: ज़ाइडस लाइफसाइंसेज को वेरापामिल हाइड्रोक्लोराइड के लिए USFDA से फ़ाइनल मंज़ूरी मिली

                                                                  फ़ार्मा कंपनी को यूनाइटेड स्टेट्स फ़ूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) से वेरापामिल हाइड्रोक्लोराइड एक्सटेंडेड-रिलीज़ टैबलेट USP के लिए फ़ाइनल मंज़ूरी मिल गई है, जो 120 mg, 180 mg, और 240 mg स्ट्रेंथ में हैं।

                                                                  वेरापामिल हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट, जिनका इस्तेमाल हाई ब्लड प्रेशर कम करने के लिए किया जाता है, की यूनाइटेड स्टेट्स में सालाना बिक्री $24.5 मिलियन थी (IQVIA MAT सितंबर 2025 के अनुसार)।

                                                                    NOVEMBER 26, 2025 / 10:04 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update: एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज आज लिस्ट होगी

                                                                    सास कंपनी एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज के शेयर 26 नवंबर को BSE और NSE पर डेब्यू करने के लिए तैयार हैं, क्योंकि पिछले हफ्ते इसके IPO में इन्वेस्टर्स की भारी दिलचस्पी थी।यह मेनबोर्ड सेगमेंट से इस महीने लिस्टिंग के लिए तय 11वीं कंपनी होगी।

                                                                    500 करोड़ रुपये के पहले पब्लिक इश्यू को 19-21 नवंबर के दौरान 43.19 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जिसमें नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने सबसे ज़्यादा सपोर्ट किया, जिन्होंने अपने तय कोटे का 101.69 गुना खरीदा। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स और रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए अलग रखे गए हिस्से क्रम से 47.55 गुना और 15.62 गुना सब्सक्राइब हुए।

                                                                      NOVEMBER 26, 2025 / 10:02 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update:दिसंबर सीरीज की दमदार शुरुआत

                                                                      दिसंबर सीरीज की दमदार शुरुआत हुई। निफ्टी 190 प्वॉइंट की मजबूती के साथ 26100 के करीब पहुंचा। वहीं बैंक निफ्टी करीब 600 प्वॉइंट दौड़ा है। साथ ही मिड और स्मॉलकैप ने भी रौनक बढ़ाई है। दोनों इंडेक्स करीब 1 परसेंट मजबूत हुआ।

                                                                        NOVEMBER 26, 2025 / 9:46 AM IST

                                                                        Stock Market Live Update: ब्लॉक डील के बाद भारती एयरेटल में 2% की गिरावट

                                                                        ब्लॉक डील के बाद भारती एयरेटल में कमजोरी देखने को मिल रही है। शेयर करीब 2 परसेंट से ज्यादा गिरकर निफ्टी का टॉप लूजर बना। आज करीब साढ़े तीन करोड़ शेयरों में सौदा हुआ। डील की कुल वैल्यू 7,400 करोड़ रुपए रहा। प्रोमोटर एंटिटी इंडियन कॉन्टिनेंट की हिस्सा बेचने की खबरें है।

                                                                          NOVEMBER 26, 2025 / 9:41 AM IST

                                                                          Stock Market Live Update: लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी के शेयर सात हफ़्ते में सबसे ज़्यादा बढ़े, 4 दिन की गिरावट रुकी

                                                                          लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी का भाव 54.55 रुपये या 4.59 प्रतिशत बढ़कर 1,243.80 रुपये था।इसने 1,250.05 रुपये का इंट्राडे हाई और 1,185.00 रुपये का इंट्राडे लो छुआ है।यह 12,188 शेयरों के वॉल्यूम के साथ ट्रेड कर रहा था, जबकि इसके पांच दिन के एवरेज 16,539 शेयरों का था, जो -26.31 प्रतिशत की गिरावट है।पिछले ट्रेडिंग सेशन में शेयर 0.15 प्रतिशत या 1.80 रुपये गिरकर 1,189.25 रुपये पर बंद हुआ था।

                                                                          शेयर ने 01 जुलाई, 2025 और 03 मार्च, 2025 को क्रमशः 52-हफ़्ते के हाई 1,613.40 रुपये और 52-हफ़्ते के लो 943.25 रुपये को छुआ। अभी, स्टॉक अपने 52-हफ़्ते के हाई से 22.91 प्रतिशत नीचे और अपने 52-हफ़्ते के लो से 31.86 प्रतिशत ऊपर ट्रेड कर रहा है।

                                                                            NOVEMBER 26, 2025 / 9:29 AM IST

                                                                            Stock Market Live Update: जयंत इंफ्राटेक को 161.68 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला

                                                                            कंपनी को कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन से 161.68 करोड़ रुपये के इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) कॉन्ट्रैक्ट के लिए लेटर ऑफ़ एक्सेप्टेंस मिला है।

                                                                            काम के दायरे में कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन द्वारा किए जा रहे प्रोजेक्ट्स में मौजूदा 1x25 KV इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम को 2x25 KV में अपग्रेड करने के लिए डिज़ाइन, सप्लाई, इरेक्शन, टेस्टिंग और कमीशनिंग वगैरह शामिल हैं। कॉन्ट्रैक्ट की कुल कीमत 161.68 करोड़ रुपये है।

                                                                              NOVEMBER 26, 2025 / 9:19 AM IST

                                                                              Stock Market Live Update:बाजार में मजबूती के साथ हुई शुरुआत

                                                                              बाजार की शुरुआत आज मजबूती के साथ हुई। सेंसेक्स 217.47 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 84,801.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 65.95 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 25,950.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                                                NOVEMBER 26, 2025 / 9:12 AM IST

                                                                                Stock Market Live Update: नोमुरा ने Kaynes Technology पर 'Buy' रेटिंग बरकरार रखी

                                                                                नोमुरा (Nomura) ने Kaynes Technology पर ‘Buy’ रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस 8,478 रुपये दिया। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि OSAT/PCB पटरी पर है। कंपनी का कारोबारी साल 2026 में सकारात्मक OCF का लक्ष्य है। कंपनी ने पहली छमाही में 450 करोड़ रुपये के स्मार्ट मीटर ऑर्डर पूरे किए, कारोबारी साल 2026 में 800 करोड़ से 900 करोड़ रुपये का लक्ष्य, 2,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है।

                                                                                  NOVEMBER 26, 2025 / 9:08 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Update:प्री-ओपनिंग सेशन में मार्केट नीचे ट्रेड कर रहा

                                                                                  प्री-ओपनिंग सेशन में बेंचमार्क इंडेक्स नीचे ट्रेड कर रहे हैं। सेंसेक्स 43.84 पॉइंट्स यानी 0.05 परसेंट गिरकर 84,543.17 पर था, और निफ्टी 167.70 पॉइंट्स यानी 0.65 परसेंट गिरकर 25,717.10 पर था

                                                                                    NOVEMBER 26, 2025 / 9:06 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Update: प्रमोटर ने नारायण हृदयालय में 0.57% हिस्सेदारी बेची

                                                                                    प्रमोटर शकुंतला शेट्टी ने नारायण हृदयालय में 11.77 लाख शेयर (0.57% हिस्सेदारी) 230.7 करोड़ रुपये में बेचे। डील प्राइस 1,960.07 रुपये प्रति शेयर था।

                                                                                    पिछले ट्रेडिंग सेशन में, शेयर 1 प्रतिशत या 19.75 रुपये गिरकर 1,956.90 रुपये पर बंद हुआ था।शेयर ने 27 जून, 2025 और 28 नवंबर, 2024 को क्रमशः 52-हफ़्ते का हाई 2,371.60 रुपये और 52-हफ़्ते का लो 1,238.45 रुपये छुआ।अभी, स्टॉक अपने 52-हफ़्ते के हाई से 17.49 प्रतिशत नीचे और अपने 52-हफ़्ते के लो से 58.01 प्रतिशत ऊपर ट्रेड कर रहा है।

                                                                                      NOVEMBER 26, 2025 / 8:54 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Update: US रेट कट की उम्मीदों पर ट्रेडर्स के सोचने से सोना डगमगाया

                                                                                      डॉलर की कमजोरी और साल के आखिर से पहले US में इंटरेस्ट रेट कट की बढ़ती संभावना से सोने में तेजी आई।मंगलवार को खत्म हुए एशियाई ट्रेडिंग में बुलियन $4,165 प्रति औंस के करीब था, जिसमें कोई बदलाव नहीं हुआ, जबकि US करेंसी दूसरे सेशन के लिए गिर गई, जिससे कई खरीदारों के लिए यह कीमती धातु सस्ती हो गई।

                                                                                        NOVEMBER 26, 2025 / 8:52 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Update: प्रमोटर ने ASK ऑटोमोटिव में 4% हिस्सा बेचा

                                                                                        SBI म्यूचुअल फंड ने ASK में 78.61 लाख शेयर (पेड-अप इक्विटी के 3.98% के बराबर) 371.86 करोड़ रुपये में खरीदे हैं।हालांकि, प्रमोटर कुलदीप सिंह राठी ने 78.85 लाख शेयर (4% हिस्सा) 373 करोड़ रुपये में बेचे। शेयर 473 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर खरीदे और बेचे गए।पिछले ट्रेडिंग सेशन में, शेयर 0.09 प्रतिशत या 0.45 रुपये गिरकर 474.85 रुपये पर बंद हुआ था।

                                                                                        शेयर ने 24 सितंबर, 2025 और 03 मार्च, 2025 को क्रम से 52-हफ़्ते का हाई 578 रुपये और 52-हफ़्ते का लो 333.85 रुपये छुआ।अभी, स्टॉक अपने 52-हफ़्ते के हाई से 17.85 परसेंट नीचे और अपने 52-हफ़्ते के लो से 42.23 परसेंट ऊपर ट्रेड कर रहा है।

                                                                                          NOVEMBER 26, 2025 / 8:41 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Update: यूक्रेन में शांति वार्ता के बाद तेल की कीमतें एक महीने के निचले स्तर पर आने से स्थिर हुआ

                                                                                          बुधवार को तेल की कीमतों में थोड़ी सुधार हुआ, पिछले सेशन में एक महीने के निचले स्तर पर गिरने के बाद, इस बात के संकेत मिले कि यूक्रेन रूस के साथ शांति समझौते के करीब है, जिससे रूसी सप्लाई पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध खत्म होने की संभावना है।

                                                                                          ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 19 सेंट या 0.3% बढ़कर $62.67 प्रति बैरल हो गया, जबकि यू.एस. वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड फ्यूचर्स 14 सेंट या 0.24% बढ़कर $58.09 प्रति बैरल हो गया।

                                                                                          मंगलवार को दोनों कॉन्ट्रैक्ट 89 सेंट नीचे आ गए, जब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने एक भाषण में यूरोपीय नेताओं से कहा कि वह रूस के साथ युद्ध खत्म करने के लिए यू.एस. समर्थित फ्रेमवर्क को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं और असहमति के कुछ ही बिंदु बचे हैं।

                                                                                            NOVEMBER 26, 2025 / 8:40 AM IST

                                                                                            Stock Market Live Update: SMS फार्मास्यूटिकल को अपनी रिफॉर्म्युलेटेड रैनिटिडीन के लिए USFDA से मंज़ूरी मिली

                                                                                            US फ़ूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने SMS फार्मास्यूटिकल्स की एसोसिएट कंपनी VKT फार्मा की रिफॉर्म्युलेटेड रैनिटिडीन टैबलेट्स को 150mg और 300mg स्ट्रेंथ में मंज़ूरी दे दी है।इस मंज़ूरी से यह ज़रूरी एसिड कम करने वाली दवा पांच साल की गैरमौजूदगी के बाद US मार्केट में फिर से आ गई है।

                                                                                              NOVEMBER 26, 2025 / 8:20 AM IST

                                                                                              Stock Market Live Update: NCC को 2,062.71 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला

                                                                                              कंपनी को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के विस्तार और मॉडर्नाइज़ेशन के लिए असम के पब्लिक वर्क्स (हेल्थ एंड एजुकेशन) डिपार्टमेंट से लेटर ऑफ़ एक्सेप्टेंस मिला है। कॉन्ट्रैक्ट की वैल्यू 2,062.71 करोड़ रुपये है।

                                                                                                NOVEMBER 26, 2025 / 8:16 AM IST

                                                                                                Stock Market Live Update: एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज आज डेब्यू करेगी

                                                                                                सास कंपनी एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज के शेयर 26 नवंबर को BSE और NSE पर डेब्यू के लिए तैयार हैं, क्योंकि पिछले हफ्ते इसके IPO में इन्वेस्टर्स की भारी दिलचस्पी थी।यह मेनबोर्ड सेगमेंट से इस महीने लिस्टिंग के लिए तय 11वीं कंपनी होगी।

                                                                                                500 करोड़ रुपये के पहले पब्लिक इश्यू को 19-21 नवंबर के दौरान 43.19 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जिसमें नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने सबसे ज़्यादा सपोर्ट किया, जिन्होंने अपने तय कोटे का 101.69 गुना खरीदा। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स और रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए अलग रखे गए हिस्से क्रम से 47.55 गुना और 15.62 गुना सब्सक्राइब हुए।

                                                                                                  NOVEMBER 26, 2025 / 8:16 AM IST

                                                                                                  Stock Market Live Update: HDFC सिक्योरिटीज के प्राइम रिसर्च हेड देवर्ष वकील की राय

                                                                                                  HDFC सिक्योरिटीज के प्राइम रिसर्च हेड देवर्ष वकील ने रॉयटर्स को बताया, "मार्केट का फोकस इस बात पर है कि विदेशी निवेशक अपनी शॉर्ट पोजीशन को रोल ओवर करते हैं या एक्सपायरी के दिन उन्हें ट्रिम करने का ऑप्शन चुनते हैं।" इन्वेस्टर्स बुधवार को आने वाले US के महंगाई आंकड़ों का भी इंतज़ार करेंगे, जिससे अगले महीने की शुरुआत में फेडरल रिजर्व के रेट कट के फैसले के बारे में संकेत मिल सकते हैं।

                                                                                                    NOVEMBER 26, 2025 / 8:08 AM IST

                                                                                                    Stock Market Live Update: जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के वीके विजयकुमार की राय

                                                                                                    जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वीके विजयकुमार ने कहा,"आज ग्लोबल संकेत मिले-जुले हैं। U.S. मार्केट में रैली और फेड से 25 बेसिस प्वाइंट रेट कट की उम्मीदें ग्लोबल इक्विटी मार्केट के लिए पॉजिटिव हैं। लेकिन नैस्डैक में 2.69% की तेज रैली और मैग 7 स्टॉक्स में बड़ी तेजी से AI बबल का डर फिर से बढ़ेगा।" उन्होंने आगे कहा कि भारत को फ़ायदा तभी होगा जब AI ट्रेड कमज़ोर होगा और पैसा भारत जैसे उभरते बाजारोंऔर नॉन-AI स्टॉक्स में आने लगेगा।

                                                                                                    विजयकुमार ने पिछले हफ़्ते कहा था कि तीसरी तिमाही के रिज़ल्ट सीज़न में भारत में कॉर्पोरेट अर्निंग्स में सुधार आने की उम्मीद है। साल 2026 में इसमें और अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है। इन फ़ैक्टर्स के कॉम्बिनेशन से FII भारत की ओर रुख कर सकते हैं। निफ्टी के जल्द ही नए हाई पर पहुंचने की उम्मीद और US और भारत के बीच जल्द होने वाली ट्रेड डील FIIs को भारतीय मार्केट में वापस ला सकती है।

                                                                                                      NOVEMBER 26, 2025 / 7:54 AM IST

                                                                                                      Stock Market Live Update:भारती एयरटेल में बड़ी ब्लॉक डील संभव

                                                                                                      भारती एयरटेल में आज ब्लॉक डील के जरिए प्रोमोटर करीब साढ़े 3 करोड़ शेयर बेच सकते हैं। 7200 करोड़ रुपए की कुल डील संभव है। 3% डिस्काउंट पर करीब 2100 रुपए प्रति शेयर फ्लोर प्राइस तय किया।

                                                                                                        NOVEMBER 26, 2025 / 7:50 AM IST

                                                                                                        Stock Market Live Update: US रेट कट पर इन्वेस्टर्स के दांव से डॉलर गिरा; RBNZ के फैसले के बाद कीवी उछला

                                                                                                        बुधवार को डॉलर में नरमी आई, जब U.S. के अच्छे इकोनॉमिक डेटा ने दिसंबर में रेट कट की उम्मीदों को मज़बूत किया, और इन्वेस्टर्स ने दांव लगाया कि अगले फेडरल रिजर्व चेयर के लिए लीडिंग कैंडिडेट पॉलिसी को ज़्यादा नरम दिशा में गाइड कर सकते हैं।

                                                                                                        न्यूज़ीलैंड डॉलर में तेज़ी आई जब रिज़र्व बैंक ऑफ़ न्यूज़ीलैंड ने उम्मीद के मुताबिक रेट कम किए लेकिन भविष्य की पॉलिसी के रास्ते पर ज़्यादा सख्त नज़रिया दिया। घरेलू डेटा में महंगाई के अनुमान से ज़्यादा होने के बाद ऑस्ट्रेलियन डॉलर थोड़ी तेज़ी से ऊपर गया।

                                                                                                        कीवी 0.75% बढ़कर $0.5663 पर पहुंच गया, जबकि ऑस्ट्रेलियन डॉलर 0.14% बढ़कर $0.6478 पर ट्रेड कर रहा था, जो डेटा रिलीज़ के बाद पहले लगभग 0.3% बढ़ा था।

                                                                                                        कमज़ोर ग्रीनबैक के मुकाबले, यूरो $1.16 के लेवल के करीब पहुँच गया और आखिर में $1.1567 पर पहुंचा, जिसे रूस और यूक्रेन के बीच शांति प्लान में प्रोग्रेस के संकेतों से थोड़ी मदद मिली।

                                                                                                          NOVEMBER 26, 2025 / 7:47 AM IST

                                                                                                          Stock Market Live Update:भारती एयरटेल में बड़ी ब्लॉक डील संभव

                                                                                                          भारती एयरटेल में आज ब्लॉक डील के जरिए प्रोमोटर करीब साढ़े 3 करोड़ शेयर बेच सकते हैं। 7200 करोड़ रुपए की कुल डील संभव है। 3% डिस्काउंट पर करीब 2100 रुपए प्रति शेयर फ्लोर प्राइस तय किया।

                                                                                                            NOVEMBER 26, 2025 / 7:46 AM IST

                                                                                                            Stock Market Live Update:शांति समझौते पर आगे बढ़ने के लिए यूक्रेन राजी

                                                                                                            जल्द रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म हो सकता है। ट्रंप के प्रस्तावित शांति समझौते पर जेलेंस्की आगे बढ़ने को तैयार कर रहा। जेलेंस्की ने कहा संवेदनशील मुद्दों पर ट्रंप से बात करेंगे। कुछ मामलों पर अभी सहमती बनना बाकी है।

                                                                                                              NOVEMBER 26, 2025 / 7:45 AM IST

                                                                                                              Stock Market Live Update: कैसे मिल रहे है आज ग्लोबल संकेत

                                                                                                              दिसंबर सीरीज का अच्छी शुरुआत के संकेत मिल रहे है। रूस-यूक्रेन के बीच शांति और अमेरिका में दरों में कटौती की उम्मीद से ग्लोबल बाजारों का मूड अच्छा हुआ। गिफ्ट निफ्टी करीब 100 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा। कल अमेरिकी बाजारों में अच्छी रिकवरी दिखी। 1 से डेढ़ परसेंट तक तेज होकर बंद हुआ। एशिया भी मजबूती देखने को मिल रही है

                                                                                                                NOVEMBER 26, 2025 / 7:45 AM IST

                                                                                                                मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                                                सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।