Indiqube Spaces IPO Listings: इंडिक्यूब स्पेसेज के शेयरों की लिस्टिंग कमजोर रही। वर्कप्लेस सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली इस कंपनी के शेयर बुधवार 30 जुलाई को एक्सचेंजों पर अपने IPO प्राइस से करीब 9% तक के डिस्काउंट पर लिस्ट हुए। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर 216 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके IPO प्राइस से 21 रुपये या 8.86% कम है। वहीं BSE पर इसके शेयर 218.70 रुपये पर लिस्ट हुए, जो इसके आईपीओ प्राइस से करीब 7.7 फीसदी कम है।
हालांकि यह लिस्टिंग अनलिस्टेड मार्केट के उम्मीदों से कमजोर रही। अनलिस्टेड मार्केट में यह शेयर लिस्टिंग से पहले लगभग फ्लैट ट्रेड कर रहे थे। Investorgain के आंकड़ों के मुताबिक, इसके शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) केवल 1 रुपये था, यानी शेयर लगभग 238 प्रति शेयर के आसपास ही ट्रेड कर रहे थे।
Hensex Securities के AVP रिसर्च और बिजनेस डेवलपमेंट महेश एम ओझा ने कहा कि कंपनी का वैल्यूएशन थोड़ा महंगा दिखता है, लेकिन सेक्टर के ग्रोथ प्रॉस्पेक्ट्स को देखते हुए इसे सही ठहराया जा सकता है। उन्होंने कहा, "लंबी अवधि के निवेशक शेयर होल्ड कर सकते हैं, लेकिन उन्हें कंपनी की ऑक्यूपेंसी और मार्जिन पर नजदीकी नजर रखनी होगी।"
आंशिक मुनाफावसूली की सलाह
आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के हेड फंडामेंटल रिसर्च-इन्वेस्टमेंट सर्विसेज नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि निवेशक लिस्टिंग के दिन आंशिक मुनाफावसूली पर विचार कर सकते हैं और बाकी शेयरों को लंबी अवधि के लिए होल्ड कर सकते हैं। उन्होंने कहा,"Indiqube Spaces मैनेज्ड वर्कप्लेस सॉल्यूशंस प्रदान करती है, जिसमें प्लग-एंड-प्ले कोवर्किंग स्पेस, इंटीरियर्स, टेक और फैसिलिटी मैनेजमेंट शामिल है। कंपनी 'हब-एंड-स्पोक' मॉडल पर काम करती है और इसके क्लाइंट्स में स्टार्टअप्स से लेकर ग्लोबल कॉर्पोरेट कैपेबिलिटी सेंटर्स शामिल हैं।"
सोलंकी ने आगे कहा कि 31 मार्च 2025 तक कंपनी के पास 15 भारतीय शहरों में 115 सेंटर्स थे, जो 8.40 मिलियन वर्ग फुट एरिया और 1,86,719 सीटिंग कैपेसिटी मैनेज करते हैं। कंपनी आने वाले समय में अपने कमर्शियल रियल एस्टेट पोर्टफोलियो को पैमाने और भौगोलिक स्तर पर विस्तार देने की योजना बना रही है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।