Credit Cards

इस शेयर का 47% बढ़ गया टारगेट प्राइस, ब्रोकरेज ने कहा- 'इन 3 कारणों से ऊपर जा सकता है स्टॉक'

Indus Towers Shares: इंडस टावर्स के शेयर आज 11 सितंबर को शुरुआती कारोबार के दौरान 2 फीसदी से अधिक उछल गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन (JP Morgan) की एक रिपोर्ट के बाद आई है। JP मॉर्गन ने न सिर्फ इंडस टावर्स के शेयर की रेटिंग बढ़ाई है, बल्कि इसके टारगेट प्राइस में भी 47% की बढ़ोतरी की है

अपडेटेड Sep 11, 2024 पर 7:42 PM
Story continues below Advertisement
Indus Towers Shares: JP मॉर्गन को इंडस टावर्स का वैल्यूएशन भारती एयरटेल से अधिक आकर्षक लग रहा है

Indus Towers Shares: इंडस टावर्स के शेयर आज 11 सितंबर को शुरुआती कारोबार के दौरान 2 फीसदी से अधिक उछल गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन (JP Morgan) की एक रिपोर्ट के बाद आई है। JP मॉर्गन ने न सिर्फ इंडस टावर्स के शेयर की रेटिंग बढ़ाई है, बल्कि इसके टारगेट प्राइस में भी 47% की बढ़ोतरी की है। ब्रोकरेज ने इंडस टावर्स की रेटिंग को 'न्यूट्रल' से बढ़ाकर 'ओवरवेट' किया है और इसके टारगेट प्राइस को 340 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया। यह इसके पिछले बंद भाव से करीब 17% तेजी का संकेत देता है।

दोपहर 1.50 बजे के करीब, इंडस टावर्स के शेयर एनएसई पर 2.08 फीसदी की तेजी के साथ 434.25 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल अबतक इंडस टावर्स के शेयरों में करीब 114 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को करीब 125.58 फीसदी का रिटर्न दिया है।

JP मॉर्गन ने अपनी रिपोर्ट में इंडस टावर्स के रेटिंग को बढ़ाए जाने के पीछे 3 मुख्य कारण बताए-


1. वोडाफोन आइडिया से बेहतर संभावनाएं

ब्रोकरेज का मानना है कि वोडाफोन आइडिया के कैपिटल एक्सपेंडिचर और टावर/टेनेन्सी रोलआउट में सुधार से इंडस टावर्स के रेवेन्यू और ऑपरेटिंग प्रॉफिट में वित्त वर्ष 2025 से 27 के दौरान डबल-डिजिट की ग्रोथ होगी।

2. वोडाफोन आइडिया के बकाया भुगतान में कमी

ब्रोकरेज ने कहा कि वोडाफोन आइडिया अपने पिछले बकाया को चुकाने में भी सक्षम दिख रही है और बकाया राशि भी अब घटकर 46 अरब रुपये पर आ गया है। बाकी बकाया राशि की वसूली का भी भरोसा है और ऐसा होने पर FY26 से नियमित डिविडेंड के भुगतान का रास्ता साफ हो सकता है।

3. ऑपरेटिंग प्रॉफिट और EPS ग्रोथ की उम्मीद

JP मॉर्गन का मानना है कि वित्त वर्ष 2024 से 2027 के दौरान कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 11% और अर्निंग्स प्रति शेयर (EPS) में 17% की दर से बढ़ोतरी होगी। ब्रोकरेज ने कहा कि इस आधार पर उसे कंपनी का वैल्यूएशन भारती एयरटेल और भारती हेक्सकॉम के मुकाबले ज्यादा आकर्षक लग रहा है।

हालांकि, इस महीने की शुरुआत में एक दूसरे विदेशी ब्रोकरेज फर्म, गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने इंडस टावर्स की रेटिंग को 'न्यूट्रल' से घटाकर 'Sell' कर दिया था, लेकिन इसका टारगेट प्राइस को 220 से बढ़ाकर 350 रुपये कर दिया था। ब्रोकरेज ने कहा कि उसे कंपनी की फंडामेंटल्स में सुधार होता दिख रहा है और उसने EBITDA के अनुमानों में 17% तक की बढ़ोतरी की है। लेकिन उसने इंडस टावर्स की आगे और री-रेटिंग को का भरोसा नहीं है। उसका मानना है कि वोडाफोन आइडिया की बाजार हिस्सेदारी में गिरावट से इंडस टावर्स पर दबाव बना रहेगा।

यह भी पढ़ें- Infibeam Avenues Shares: इंफीबीम के शेयरों में 8% की भारी गिरावट, स्पिन-ऑफ के चलते मची हलचल, जानें पूरी डिटेल

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।