Indus Towers Shares: इंडस टावर्स के शेयर आज 23 सितंबर को शुरुआती कारोबार में 6% तक उछल गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि विदेशी ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने इसे 'Buy' रेटिंग दी है। साथ ही इसके शेयरों के लिए 500 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। Citi के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट की ओर से AGR याचिका खारिज किए जाने से वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के कैश फ्लो पर तत्काल कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, लेकिन निकट भविष्य में स्टॉक के सेंटिमेंट पर असर जरूर पड़ सकता है।