IndusInd Bank Q4 Results: 20 साल बाद देखा ₹2329 करोड़ का घाटा; NPA बढ़ा

IndusInd Bank Q4 Results: इससे पहले बैंक ने वित्त वर्ष 2006 की चौथी तिमाही यानि जनवरी-मार्च 2007 में घाटा दर्ज किया था। उससे पहले मार्च 2001 में घाटा हुआ था। मार्च 2025 तिमाही में बैंक की कंसोलिडेटेड इनकम 11342.67 करोड़ रुपये रही

अपडेटेड May 21, 2025 पर 7:53 PM
Story continues below Advertisement
अकाउंटिंग से जुड़े इश्यूज और माइक्रोफाइनेंस पोर्टफोलियो में स्ट्रेस के कारण IndusInd Bank की बैलेंस शीट पर असर पड़ा।

IndusInd Bank March Quarter Results: प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक को जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर 2328.87 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। एक साल पहले बैंक 2349.5 करोड़ रुपये के मुनाफे में था। अकाउंटिंग से जुड़े इश्यूज और माइक्रोफाइनेंस पोर्टफोलियो में स्ट्रेस के कारण बैंक की बैलेंस शीट पर असर पड़ा। मार्च 2025 तिमाही में बैंक की कंसोलिडेटेड इनकम 11342.67 करोड़ रुपये रही, जो मार्च 2024 की इनकम 14706.66 करोड़ रुपये से लगभग 23 प्रतिशत कम है।

20 वर्षों में यह पहला मामला है जब IndusInd Bank ने किसी तिमाही में घाटा दर्ज किया है। इससे पहले बैंक ने वित्त वर्ष 2006 की चौथी तिमाही यानि जनवरी-मार्च 2007 में घाटा दर्ज किया था। उस वक्त भास्कर घोष बैंक के सीईओ थे। उससे पहले बैंक को मार्च 2001 में घाटा हुआ था। मार्च 2025 तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय सालाना आधार पर 43.4 प्रतिशत घटकर 3,048 करोड़ रुपये रह गई।

NPA कितना बढ़ा


शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के मुताबिक, कंसोलिडेटेड बेसिस पर इंडसइंड बैंक का ग्रॉस NPA रेशियो मार्च 2025 तिमाही में बढ़कर 3.13 प्रतिशत हो गया। मार्च 2024 तिमाही में यह 1.92 प्रतिशत और दिसंबर 2024 तिमाही में 2.25 प्रतिशत था। नेट एनपीए मार्च 2025 तिमाही में 0.95 प्रतिशत दर्ज किया गया। एक साल पहले यह 0.57 प्रतिशत और एक तिमाही पहले 0.68 प्रतिशत था।

पूरे वित्त वर्ष 2025 में इंडसइंड बैंक को कंसोलिडेटेड बेसिस पर 2575.54 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। एक साल पहले यह 8977.30 करोड़ रुपये था। इनकम 56358.10 करोड़ रुपये दर्ज की गई, जो वित्त वर्ष 2024 में 55143.98 करोड़ रुपये थी।

Gensol Loan Recovery: PFC अपना सकती है DRT रूट, IREDA ने भी खटखटाया दरवाजा

शेयर 1 प्रतिशत टूटकर बंद

इंडसइंड बैंक का शेयर 21 मई को BSE पर 1 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट के साथ 771.10 रुपये पर बंद हुआ। बैंक का मार्केट कैप 60000 करोड़ रुपये है। शेयर पिछले 3 महीने में 26 प्रतिशत और एक साल में 45 प्रतिशत नीचे आया है। बैंक में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 15.83 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

एक अलग फाइलिंग में इंडसइंड बैंक ने कहा कि इंटर्नल ऑडिट डिपार्टमेंट ने 20 मई को एक रिपोर्ट सौंपी, जिसमें अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में माइक्रोफाइनेंस बिजनेस में फीस से इनकम के रूप में ₹172.58 करोड़ की राशि गलत तरीके से दर्ज की गई थी। जनवरी—मार्च 2025 में इसे रिवर्स कर ​दिया गया। बैंक के बयान में कहा गया है, "इन सभी रिपोर्टों की समीक्षा के आधार पर बोर्ड को बैंक के खिलाफ धोखाधड़ी की घटना और बैंक की ऑडिटिंग और वित्तीय रिपोर्टिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कुछ कर्मचारियों का इस मामले में हाथ होने का शक है।"

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: May 21, 2025 7:31 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।