Get App

IndusInd Bank को मिल गया अपना नया सीईओ, इस दिन से संभालेंगे जिम्मेदारी

IndusInd Bank New CEO: प्राइवेट सेक्टर के लेंडर इंडसइंड बैंक को नया एमडी और सीईओ मिल गया। बैंक ने सोमवार को एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी। बैंक के बोर्ड ने राजीव आनंद को नया एमडी और सीईओ बनाने की मंजूरी दे दी है। जानिए राजीव आनंद का कार्यकाल कब से शुरू होगा और कितने वर्षों के लिए?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Aug 05, 2025 पर 9:05 AM
IndusInd Bank को मिल गया अपना नया सीईओ, इस दिन से संभालेंगे जिम्मेदारी
IndusInd Bank New CEO: लंबे समय से एमडी और सीईओ की तलाश में जुटे प्राइवेट सेक्टर लेंडर इंडसइंड बैंक को आखिरकार अपना एमडी और सीईओ मिल गया। बैंक के बोर्ड ने राजीव आनंद के नाम पर मुहर लगाई है।

IndusInd Bank New CEO: लंबे समय से एमडी और सीईओ की तलाश में जुटे प्राइवेट सेक्टर लेंडर इंडसइंड बैंक को आखिरकार अपना एमडी और सीईओ मिल गया। बैंक के बोर्ड ने राजीव आनंद के नाम पर मुहर लगाई है। इस बात की जानकारी सोमवार को शेयर बाजारों को दी गई। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक बोर्ड ने राजीव आनंद को एमडी और सीईओ कैटेगरी में एडीशनल डायरेक्टर के तौर पर नियुक्ति को मंजूरी दी है। उनका कार्यकाल 25 अगस्त, 2025 से शुरू होगा और तीन वर्षों के लिए होगा यानी कि वह अपने पद पर 24, अगस्त 2028 तक अपने पद पर बने रहेंगे। हालांकि अभी इसे बैंक की अगली जनरल मीटिंग में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लेनी होगी।

कौन हैं IndusInd Bank के नए सीईओ?

एक्सचेंज फाइलिंग में इंडसइंड बैंक ने कहा कि राजीव आनंद एक्सिस बैंक में डिफ्टी एमडी के तौर पर अपने अनुभवों को लेकर आएंगे, जहां उन्होंने एक्सिस बैंक के होलसेल बैंकिंग बिजनेस को संभाला था। राजीन आनंद वर्ष 2009 में एक्सिस एसेट मैनेजमेंट से फाउंडिंग एमडी और सीईओ के तौर पर जुड़े थे। एसेट मैनेजमेंट की सफलता के बाद उन्होंने रिटल बैंकिंग ऑपरेशन संभाला और इसके लिए उन्होंने एक्सिस बैंक के रिटेल बैंकिंग के प्रेसिडेंट के तौर पर काम किया। इसके अलावा कॉमर्स ग्रेजुएट और सीए राजीव आनंद एक्सिस बैंक के बोर्ड से भी जुड़े और होलसेल बैंकिंग के प्रमुख बने।

बता दें कि 25 अप्रैल को जब एक्सिस बैंक ने ऐलान किया था कि राजीव आनंद 3 अगस्त को डिप्टी एमडी पद से रिटायर होंगे तो मनीकंट्रोल ने खुलासा किया था कि वह इंडसइंड बैंक के सीईओ के लिए मजबूत उम्मीदवार हैं। एक्सिस बैंक के बोर्ड में निदेशक के दौर पर राजीव आनंद का तीन कार्यकाल पूरा हुआ है। इससे पहले वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के इंवेस्टर कॉल में बैंक के चेयरमैन सुनील मेहता ने कहा था कि अंदरूनी और बाहरी, दोनों जगहों पर टॉप क्वालिटी के लीडरशिप टैलेंट की पहचान की जा रही है ताकि सीनियर मैनेजमेंट को मजबूत किया जा सके।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें