IndusInd Bank New CEO: लंबे समय से एमडी और सीईओ की तलाश में जुटे प्राइवेट सेक्टर लेंडर इंडसइंड बैंक को आखिरकार अपना एमडी और सीईओ मिल गया। बैंक के बोर्ड ने राजीव आनंद के नाम पर मुहर लगाई है। इस बात की जानकारी सोमवार को शेयर बाजारों को दी गई। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक बोर्ड ने राजीव आनंद को एमडी और सीईओ कैटेगरी में एडीशनल डायरेक्टर के तौर पर नियुक्ति को मंजूरी दी है। उनका कार्यकाल 25 अगस्त, 2025 से शुरू होगा और तीन वर्षों के लिए होगा यानी कि वह अपने पद पर 24, अगस्त 2028 तक अपने पद पर बने रहेंगे। हालांकि अभी इसे बैंक की अगली जनरल मीटिंग में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लेनी होगी।