एक्सटर्नल ऑडिट के बाद दौड़ा इंडसइंड बैंक का शेयर, सीनियर लेवल पर 3 अधिकारियों की छुट्टी संभव : सूत्र

Indusind Bank share : सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक गड़बड़ी की रिपोर्टिंग में देरी के चलते सीनियर लेवल पर इंडसइंड बैंक के मैनेजमेंट में बदलाव संभव है। CEO समेत बैंक के 3 बड़े अधिकारी हटाए जा सकते हैं। कुछ महीने में CEO और डिप्टी CEO को हटाया जा सकता है। बैंक को होने वाला डेरिवेटिव घाटा RBI के 2,000 करोड़ रुपए के अनुमान के करीब है

अपडेटेड Apr 16, 2025 पर 2:48 PM
Story continues below Advertisement
मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि रिपोर्ट में डेरिवेटिव घाटा मैनेजमेंट के अनुमान के करीब रहा है। एक्सटर्नल एजेंसी की रिपोर्ट के डिटेल्स पर नजर रहेगी

Indusind Bank share price : इंडसइंड बैंक के शेयर में आज अच्छी तेजी है। दरअसल कंपनी के लिए राहत की खबर आई है। एक्सटर्नल ऑडिट एजेंसी (EXTERNAL AGENCY) की रिपोर्ट में डेरिवेटिव घाटा मैनेजमेंट के अनुमान से कम निकला है। लेकिन सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-टीवी18  को ये  जानकारी भी मिली है कि सीनियर लेवल पर 3 अधिकारियों को निकाला जा सकता है। एक्सक्लूसिव डिटेल्स पर नजर डालें तो एक्सटर्नल ऑडिट से पता चला है कि बैंक के नेटवर्थ पर 2.27 फीसदी का निगेटिव इंपैक्ट पड़ा है। हालांकि पहले बैंक ने 2.35 फीसदी के असर का अनुमान जताया था।

इस खबर के चलते आज इंडसइंड बैंक फोकस में है। सीएनबीसी-टीवी18 को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इंडसइंड बैंक अपने डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में मिली भारी विसंगतियों के खुलासे के बाद टॉप मैनेजमेंट लेवल पर बड़े बदलाव की तैयारी में है। सत्रों के मुताबिक आने वाले महीनों में कम से कम तीन टॉप अधिकारी अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं,जिनमें सीईओ सुमंत कठपालिया और डिप्टी सीईओ अरुण खुराना के नाम भी शामिल हैं। इनके पास ही डेरिवेटिव पोर्टफोलियो सहित ग्लोबल मार्केट के पर नजर रखने की जिम्मेदारी थी।

आरबीआई द्वारा कठपालिया के कार्यकाल को सिर्फ़ एक साल बढ़ाने के फ़ैसले के बाद बोर्ड पहले से ही उनके उत्तराधिकारी के खोज में है। मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों के मुताबिक आरबीआई ने बोर्ड से सीईओ के उत्तराधिकारियों की पहचान शुरू करने और मार्च 2026 में कठपालिया के कार्यकाल समाप्त होने से कम से कम चार से छह महीने पहले उम्मीदवारों की एक शॉर्टलिस्ट जमा करने को कहा है।


इंडसइंड बैंक पर PwC रिपोर्ट

बैंक को होने वाला डेरिवेटिव घाटा RBI के 2,000 करोड़ रुपए के अनुमान के करीब है। इंडसइंड बैंक पर आई PwC की रिपोर्ट में कहा गया है कि 30 जून 2024 तक बैंक पर 1979 करोड़ रुपए का निगेटिव इंपैक्ट आया है। दिसंबर 2024 तक बैंक के नेटवर्थ पर 2.27 फीसदी का निगेटिव असर आया है। इंडसइंड बैंक के डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में 1,979 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। बैंक के वित्त वर्ष 2026 के फाइनेंशियल स्टेटमेंट में 1,979 करोड़ रुपए का इंम्पैक्ट शामिल होगा।

अगले हफ्ते होगा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का अमेरिका दौरा, द्वीपक्षीय व्यापार पर हो सकती है अहम बातचीत

इंडसइंड बैंक पर ब्रोकरेज की राय

इंडसइंड बैंक पर मैक्वायरी ने आउटपरफॉर्म रेटिंग देते हुए 1210 रुपए का टारगेट दिया है। वहीं, मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक पर इक्वल वेट रेटिंग देते हुए 755 रुपए का टारगेट दिया है। जबकि सिटी ने इंडसइंड बैंक में खरीदारी की सलाह देते हुए 890 रुपए का लक्ष्य दिया है। सिटी का कहना है कि MD & CEO से जुड़े अपडेट पर नजर रहेगी। MD & CEO ट्रांजीशन पर खास नजर रहेगी।

मैक्वायरी का कहना है कि इस स्टॉक पर डेरिवेटिव गड़बड़ियों का सीमित असर संभव है। मैनेजमेंट अनुमान के मुकाबले कम डेरिवेटिव घाटा हुआ है। अनुमान से कम नुकसान छोटी अवधि के लिए पॉजिटिव है।

मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि रिपोर्ट में डेरिवेटिव घाटा मैनेजमेंट के अनुमान के करीब रहा है। एक्सटर्नल एजेंसी की रिपोर्ट के डिटेल्स पर नजर रहेगी। 4QFY25 नतीजों पर खास नजर रहेगी। नतीजों से मार्जिन, ग्रोथ और एसेट क्वालिटी की तस्वीर साफ होगी।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 16, 2025 2:25 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।