Credit Cards

इंडसइंड बैंक अभी भी जेफ़रीज़ के टॉप 'buy' लिस्ट में शामिल, जानिए क्या है टारगेट प्राइस

IndusInd Bank share price: बैंक हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स, अनिवासी भारतीयों और धनी ग्राहकों के बीच अपनी पैठ बढ़ाने के लिए खास क्षेत्रों में अपनी विशेषज्ञता का विस्तार करने पर फोकस कर रहा है। इसके साथ बैंक वाहन लोन, माइक्रो-बैंकिंग और छोटे-मझोले उद्यमों को लोन देने को कारोबार में भी अपने लोन पोर्टफोलियो का विस्तार करने पर फोकस बनाए हुए है

अपडेटेड Mar 23, 2023 पर 3:34 PM
Story continues below Advertisement
IIB बिजनेस ओनर क्लायंट्स, एनआरआई ग्राहकों, घरेलू बाजार और वेल्थ प्रोड्क्टस/संबंधों पर ध्यान केंद्रित करने की योजना पर काम कर रही है। ये बैंक के लिए बड़े पॉजिटिव के रूप में काम करेगा

विदेशी ब्रेकरेज हाउस जेफरीज इंडिया (Jefferies India) प्राइवेट सेक्टर के बैंक इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank (IIB) को लेकर काफी बुलिश बना हुआ है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक के टारगेट प्राइस को बढ़ा कर वर्तमान भाव से 50 फीसदी ज्यादा कर दिया है। जेफरीज इंडिया ने निवेशकों के लिए जारी अपने हालिया नोट में इस स्टॉक के टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 1550 रुपए कर दिया है। इसके साथ ही ब्रोकरेज हाउस ने इंडसइंड बैंक को अपनी अपनी टॉप 'buy'लिस्ट में बनाए रखा है।

ब्रोकरेज ने नोट में कहा है कि प्रबंधन के साथ बातचीत के दौरान बैंक के सीईओ ने जोर देकर कहा कि 3 वर्षों के उम्मीद के विपरीत उनको कार्यकाल को केवल दो साल का विस्तार मिला है। इसके बावजूद बैंक मजबूत ग्रोथ हासिल करने की दिशा में तेजी से प्रगति कर रहा है। बैंक अपने कोर बिजनेस ऑपरेशन को मजबूती दे रहा है। इसके साथ ही बैंक के रिटर्न ऑन एसेट में भी बढ़त हो रही है।

खास क्षेत्रों में विशेषज्ञता के विस्तार पर फोकस


बैंक हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स, अनिवासी भारतीयों और धनी ग्राहकों के बीच अपनी पैठ बढ़ाने के लिए खास क्षेत्रों में अपनी विशेषज्ञता का विस्तार करने पर फोकस कर रहा है। इसके साथ बैंक वाहन लोन, माइक्रो-बैंकिंग और छोटे-मझोले उद्यमों को लोन देने को कारोबार में भी अपने लोन पोर्टफोलियो का विस्तार करने पर फोकस बनाए हुए है।

Banking stocks:बढ़ती अनिश्चितताओं के बावजूद कोटक इक्विटीज बैंक शेयरों पर बुलिश, जानिए किन शेयरों पर है नजर

IIB अभी भी बड़े प्राइवेट बैंकों की तुलना में काफी पीछे

जेफरीज का कहना है कि इस सबके बावजूद, IIB अभी भी बड़े प्राइवेट बैंकों की तुलना में काफी पीछे है। ये उच्च ब्याज दर वाले वातावरण में बैंक के लिए एक चुनौती है। इस चुनौती से पार पाने के लिए, IIB  बिजनेस ओनर क्लायंट्स, एनआरआई ग्राहकों, घरेलू बाजार और वेल्थ प्रोड्क्टस/संबंधों पर ध्यान केंद्रित करने की योजना पर काम कर रही है। ये बैंक के लिए बड़े पॉजिटिव के रूप में काम करेगा।

IndusInd Bank के शेयर की चाल

IndusInd Bank के शेयरों की चाल पर नजर डालें तो एनएसई पर ये शेयर 15.10 रुपए यानी 1.46 फीसदी की कमजोरी के साथ 1016 रुपए के आसपास दिख रहा। इस स्टॉक का आज का हाई 1046.20 रुपए और आज का लो 1015.60 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 1275.80 और 52 वीक लो 763.20 रुपए है। बैंक का मार्केट कैप 78866 करोड़ रुपए है। इस स्टॉक ने 1 हफ्ते में 0.31 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, एक महीने में इसने 5.53 फीसदी की मिगेटिव रिटर्न दिया है। 1 साल में स्टॉक ने 9.01 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। वहीं, 3 साल में इस स्टॉक ने 201.86 फीसदी रिटर्न दिया है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।