मार्केट फंडामेंटल पर चर्चा के लिए PADIGREE ADVISORY के फाउंडर दिलीप भट्ट का कहना है कि बाजार में ओवरऑल वोलैटिलिटी बनी हुई है लेकिन मोमेंट बाजार के पक्ष में है। बाजार में एफआईआई की तरफ से हो रही खरीदारी को देखते हुए किसी ब़़ड़े करेक्शन का भी डर नहीं है। लेकिन बाजार की वास्तविक दिक्कत इसके वैल्यूएशन में है। बाजार अभी भी काफी महंगा है। इकोनॉमी की स्थिति को देखते हुए अर्निंग्स में बहुत सुधार की उम्मीद नहीं है। बाजार में किसी बड़े मूव को पहले हमें कुछ लंबे समय तक साइडवेज मूवमेंट की उम्मीद है।
दिलीप भट्ट का कहना है कि इंडसइंड की तस्वीर 2-3 तिमाही के बाद साफ होगी। इंडसइंड में नई खरीदारी करने की सलाह नहीं होगी। जिसके पास ये स्टॉक है वे होल्ड करें।
दिलीप भट्ट का मानना है कि डिफेंस शेयरों के वैल्युएशन महंगे हो गए हैं। डिफेंस में मोमेंटम तो बहुत अच्छा है। यहां से 5-10 फीसदी की तेजी और देखने को मिल सकती है। लेकिन अभी हमें इन शेयरों निवेश करने की जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए।
दिलीप भट्ट ने आगे कहा है कि पिछले 6 महीनों में ग्रामीण मांग में बहुत सुधार हुआ है। ग्रामीण आय बढ़ी है। इसका फायदा टू-व्हीलर शेयरों को मिल सकता है। यहां से टू व्हीलर शेयरों में हमें अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। ऐसे में निवेशकों को बजाज ऑटो और टीवीएस मोटर्स को ध्यान में रखना चाहिए।
पूरे ऑटो शेयरों पर बात करते हुए दिलीप भट्ट ने कहा कि अभी टैरिफ को लेकर स्थितियां साफ नहीं हैं। ऑटो शेयरों के वैल्यूशन काफी महंगे हैं। इन बातों को ध्यान में रखते हुए ऑटो में वेट एंड वॉच की रणनीति रखनी चाहिए। जिनके पास ऑटो शेयर हैं वो होल्ड करें, लेकिन नई खरीदारी से बचें।
दिलीप भट्ट ने कहा कि अभी टैरिफ को लेकर स्थितियां साफ नहीं हैं। ऑटो शेयरों के वैल्यूशन काफी महंगे हैं। इन बातों को ध्यान में रखते हुए ऑटो में वेट एंड वॉच की रणनीति रखनी चाहिए
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।