Credit Cards

रिकॉर्ड हाई से 50% तक सस्ता हुए इंडस्ट्रियल शेयर, जेफरीज ने इन 4 स्टॉक पर दी दांव लगाने की सलाह

Stocks to Buy: शेयर बाजार में लगातार गिरावट जारी है। लेकिन क्या आपको पता है कि इस गिरावट में इंडस्ट्रियल सेक्टर के कई दिग्गज शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से 50% तक गिर चुके हैं? क्या इतनी गिरावट के बाद अब इन शेयरों में खरीदारी का मौका आ गया है? ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का मानना है कि निवेशकों को इस समय कुछ चुनिंदा स्टॉक्स पर ध्यान देना चाहिए

अपडेटेड Feb 20, 2025 पर 6:55 PM
Story continues below Advertisement
Industrial stocks: कई कंपनियों के शेयर अपने ऑलटाइम हाई के लेवल से करीब 15% से 45% तक टूट चुके हैं

Industrial Stocks: शेयर बाजार में लगातार गिरावट जारी है। लेकिन क्या आपको पता है कि इस गिरावट में इंडस्ट्रियल सेक्टर के कई दिग्गज शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से 50% तक गिर चुके हैं? क्या इतनी गिरावट के बाद अब इन शेयरों में खरीदारी का मौका आ गया है? ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का मानना है कि निवेशकों को इस समय कुछ चुनिंदा स्टॉक्स पर ध्यान देना चाहिए। जेफरीज ने खुद 4 ऐसे टॉप स्टॉक्स चुने हैं जो आगे चलकर निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दे सकते हैं!

जेफरीज ने अपनी हालिया एक रिपोर्ट में इंडस्ट्रियल सेक्टर की 4 कंपनियों को अपने टॉप पिक्स में शामिल किया है। ये स्टॉक्स हैं, सीमेंस लिमिटेड, थर्मैक्स लिमिटेड, लार्सन एंड टुब्रो (L&T) और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL)।

जेफरीज की रिपोर्ट के मुताबिक, इन कंपनियों के शेयर अपने ऑलटाइम हाई के लेवल से करीब 15% से 45% तक टूट चुके हैं। L&T के शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से 17% नीचे कारोबार कर रहे हैं। वहीं सीमेंस, थर्मेक्स और HAL के शेयरों में 39% से 45% तक की गिरावट आ चुकी है। जेफरीज का कहना है कि लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए यह गिरावट एक बड़ा मौका हो सकता है, क्योंकि इन कंपनियों का फंडामेंटल मजबूत है और कैपेक्स साइकिल (Capex Cycle) आगे चलकर इनकी ग्रोथ को सपोर्ट कर सकता है।


जेफरीज ने निवेशकों को याद दिलाया कि साल 2021 के बजट के बाद इन कंपनियों के शेयरों में 2 गुना से 8 गुना तक तेजी देखी गई थी। उस समय, केंद्र सरकार ने ₹4.1 लाख करोड़ का कैपिटल एक्सपेंडिचर (Capital Expenditure) बजट में आवंटित किया था, जो कि इससे पिछले वित्तीय वर्ष के ₹3.4 लाख करोड़ के मुकाबले 21% ज्यादा था।

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि 2010 से 2020 के डाउनसाइकिल के दौरान जब पूंजीगत व्यय (Capex) में बढ़ोतरी की दर (CAGR) सिंगल डिजिट में थी, तब की तुलना में इस समय में इंडस्ट्रियल शेयर बेहतर स्थिति में हैं।

जेफरीज ने इस शेयरों के वैल्यूएशन के हिसाब से समझाया है। जेफरीज के मुताबिक, ABB India, Siemens, Thermax, L&T और BHEL जैसे स्टॉक्स इस समय वित्त वर्ष 2027 के अनुमानित पी/ई (Price-to-Earnings) मल्टीपल के मुकाबले डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं। लेकिन Bharat Electronics और KEI Industries जैसे स्टॉक्स इस पैरामीटर पर सबसे अधिक प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इससे संकेत मिलता है कि कई इंडस्ट्रियल स्टॉक्स फिलहाल अपने फेयर वैल्यू से नीचे कारोबार कर रहे हैं, जो निवेशकों के लिए एंट्री का एक आकर्षक प्वाइंट हो सकते हैं।

जेफरीज ने इन कंपनियों के लिए अपने टारगेट प्राइस भी जारी किए हैं। ब्रोकरेज ने कहा कि उसके अनुमान से L&T के शेयरों में मौजूदा स्तर 38% तक की तेजी देखने को मिल सकती है। वहीं Thermax और Siemens के शेयरों में मौजूदा स्तर से 45% तक उछाल आने की संभावना है।

जबकि HAL के शेयरों में उसने मौजूदा स्तर से 40% तक की तेजी का अनुमान जताया है। जेफरीज ने HAL के लिए ₹4,715 का टारगेट प्राइस दिया है, लेकिन ये टारगेट प्राइस भी इसके रिकॉर्ड हाई 5,674 रुपये से काफी नीचे है।

यह भी पढ़ें- IPO लाना होगा अब पहले से मुश्किल, कंपनियों के लिए सेबी बना रहा है सख्त नियम

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।