Infosys ADR spike : क्रॉनिकल जर्नल ने कहा इंफोसिस ADR में उछाल शायद डेटा-फीड में गड़बड़ी के कारण आया

Infosys ADR spike : एक अमेरिकी पब्लिकेशन की रिपोर्ट का कहना है कि टिकर-मैपिंग एरर और एल्गोरिथमिक बाइंग अमेरिकी बाज़ार में तेज़ी की वजह हो सकते हैं। क्रॉनिकल जर्नल ने कहा है कि इंफोसिस ADR में उछाल शायद डेटा-फ़ीड में गड़बड़ी के कारण आया है

अपडेटेड Dec 20, 2025 पर 9:35 AM
Story continues below Advertisement
Infosys ADR spike : द क्रॉनिकल जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक इंफोसिस ADRs में लगभग 50 फीसदी की बढ़ोतरी शायद कई फाइनेंशियल डेटा प्लेटफॉर्म पर टिकर-मैपिंग एरर की वजह से हुई, जिससे ऑटोमेटेड ट्रेडिंग सिस्टम कन्फ्यूज हो गए होंगे

Infosys share price : द क्रॉनिकल जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक 19 दिसंबर, 2025 को शुक्रवार को अमेरिकी ट्रेडिंग की शुरुआत में इन्फोसिस लिमिटेड के अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसीट्स (ADRs) में अचानक आई तेज़ी का कारण किसी कंपनी-विशिष्ट खबर के बजाय, डेटा-फ़ीड में गड़बड़ी और एल्गोरिदम आधारित खरीदारी हो सकती है।

ADRs में बढ़ोतरी शायद  टिकर-मैपिंग एरर की वजह से हुई

इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि इंफोसिस ADRs में लगभग 50 फीसदी की बढ़ोतरी शायद कई फाइनेंशियल डेटा प्लेटफॉर्म पर टिकर-मैपिंग एरर की वजह से हुई, जिससे ऑटोमेटेड ट्रेडिंग सिस्टम कन्फ्यूज हो गए होंगे और कम ट्रेडिंग वॉल्यूम वाले काउंटर में खुद को बढ़ावा देने वाला बाइंग लूप (self-reinforcing buying loop) शुरू हो गया होगा। इस तेज़ उतार-चढ़ाव के कारण बाद में न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में कई लिमिट अप-लिमिट डाउन (LULD) वोलैटिलिटी हॉल्ट हुए, जिसके बारे में पहले ही रिपोर्ट किया जा चुका है।


इस गड़बड़ी के चलते पिछले सेशन में 19.18 डॉलर के आस-पास बंद हुए Infosys के ADR ओपनिंग बेल बजने के कुछ ही मिनटों में 27 डॉलर तक पहुंच गए। इसके बाद वोलैटिलिटी कंट्रोल लागू हो गए। बाद में कीमतें तेज़ी से नीचे आईं, जिससे यह बात पक्की हो गई कि यह चाल टेक्निकल थी, न कि फंडामेंटल, क्योंकि कंपनी के भारत में लिस्टेड शेयरों में कोई वैसी कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई थी।

मनीकंट्रोल ने पहले ट्रेडर्स और फंड मैनेजर्स से बातचीत के आधार पर बताया था कि इन्फोसिस ADRs में तेज़ी US मार्केट में स्टॉक-लेंडिंग डायनामिक्स के बाद शॉर्ट-कवरिंग की वजह से आई थी। द क्रॉनिकल जर्नल द्वारा बताए गए इन कारणों को मनीकंट्रोल ने स्वतंत्र रूप से वेरिफाई नहीं किया है।

19 दिसंबर को 38 फीसदी से ज्यादा उछाल के बाद रोक दी गई थी Infosys ADR की ट्रेडिंग

इंफोसिस के एडीआर में न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में 19 दिसंबर को 38 फीसदी से ज्यादा उछाल आया। इसके बाद किसी गड़बड़ी की आशंका में इसकी ट्रेडिंग रोक दी गई थी।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।