Credit Cards

Infosys फाउंडर Nandan Nilekani की पत्नी ने इस स्टॉक में लगाया दांव, निवेश किए 8.5 करोड़ रुपये

पिछले एक महीने में Allcargo Gati के शेयरों में करीब 6 फीसदी की तेजी देखी गई। पिछले 6 महीने में स्टॉक 7 फीसदी चढ़ा है। हालांकि, इस साल अब तक कंपनी के शेयर करीब 14 फीसदी टूट चुके हैं। पिछले एक साल में यह स्टॉक 34 फीसदी गिरा है। पिछले 5 सालों में इसने 108 फीसदी का रिटर्न दिया है

अपडेटेड Sep 21, 2024 पर 3:17 PM
Story continues below Advertisement
इंफोसिस के को-फाउंडर नंदन नीलेकणी की पत्नी रोहिणी नीलेकणी ने एक स्मॉलकैप फर्म में फ्रेश इनवेस्टमेंट किया है।

Infosys के को-फाउंडर नंदन नीलेकणी की पत्नी रोहिणी नीलेकणी (Rohini Nilekani) ने एक स्मॉलकैप फर्म में फ्रेश इनवेस्टमेंट किया है। इस कंपनी का नाम ऑलकार्गो गति लिमिटेड (Allcargo Gati) है, जो कि लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन सर्विसेज प्रोवाइड करती है। नीलेकणी ने फर्म में कुल 8.5 करोड़ रुपये का निवेश किया। कंपनी के शेयरों में बीते शुक्रवार को 3.67 फीसदी की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 108.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1,600 करोड़ रुपये हो गया है।

Rohini Nilekani ने खरीदे 8,13,375 शेयर

NSE पर उपलब्ध पब्लिक शेयरहोल्डिंग के अनुसार रोहिणी नीलेकणी ने 19 सितंबर को 105.21 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर ऑलकार्गो गति लिमिटेड के 8,13,375 शेयर खरीदे। रोहिणी नीलेकणी के पास इंफोसिस के 34,355,092 शेयर हैं, जिनकी कीमत 6,543.4 करोड़ रुपये है, जो 0.92 फीसदी इक्विटी होल्डिंग परसेंटेज है।


ऑलकार्गो गति लिमिटेड के शेयरों में 20 सितंबर को कुल 41 लाख इक्विटी का आदान-प्रदान हुआ। शेयर 107.05 रुपये प्रति शेयर पर खुला, जिसने 110.85 रुपये का उच्चतम और 106.05 रुपये का न्यूनतम स्तर बनाया। शेयर का 52-वीक हाई 170.90 रुपये और 52-वीक लो 90.01 रुपये है।

Allcargo Gati के तिमाही नतीजे

Allcargo Gati ने बताया कि 30 जून 2024 को समाप्त तिमाही में उसका रेवेन्यू 50.48 करोड़ रुपये रहा। इस अवधि में नेट प्रॉफिट 2.57 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने बताया कि Q1FY25 के लिए उसकी प्रति शेयर आय (EPS) 0.20 रुपये प्रति शेयर रही। EPS यह दिखाता है कि कंपनी प्रत्येक शेयर पर कितना पैसा कमाती है।

कैसा रहा है Allcargo Gati के शेयरों का प्रदर्शन

पिछले एक महीने में Allcargo Gati के शेयरों में करीब 6 फीसदी की तेजी देखी गई। पिछले 6 महीने में स्टॉक 7 फीसदी चढ़ा है। हालांकि, इस साल अब तक कंपनी के शेयर करीब 14 फीसदी टूट चुके हैं। पिछले एक साल में यह स्टॉक 34 फीसदी गिरा है। पिछले 5 सालों में इसने 108 फीसदी का रिटर्न दिया है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।