सेंसेक्स करीब 100 अंक और निफ्टी लगभग 27 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आया। निफ्टी में हीरो मोटोकॉर्प, अपोलो हॉस्पिटल्स, टाइटन, टेक महिंद्रा बजाज ऑटो, एनटीपीसी के शेयर हरे निशान में नजर आये। जबकि इंडसइंड बैंक, अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, एमएंडएम और हिंडाल्को के शेयर लाल निशान में नजर आये। टॉप एफएंडओ गेनर्स में बीपीसीएल, जुबिलेंट फूड, अरुबिंदो फार्मा, चोला इन्वेस्टमेंट, गोदरेज कंज्यूमर और सिप्ला के शेयर शामिल दिखे। इस बीच आज Sharekhan के जतिन गेडिया ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-
Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज
आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 19800, 19850 और 19900 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 19800, 19700 और 19600 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 43500, 43600 और 43700 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 43500, 43400 और 43300 के स्तर पर नजर आये।
Sharekhan के जतिन गेडिया के शानदार एफएंडओ कॉल्स
AB Fashion & Retail Future : खरीदें - 216 रुपये, टारगेट - 230 रुपये, स्टॉपलॉस - 212 रुपये
Marico Future : खरीदें - 531 रुपये, टारगेट - 555 रुपये, स्टॉपलॉस - 524 रुपये
Godrej Properties Future : बेचें - 1857 रुपये, टारगेट - 1800/1780 रुपये, स्टॉपलॉस - 1880 रुपये
आज का सस्ता ऑप्शनः Infosys
आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए हैं Sharekhan के जतिन गेडिया ने कहा कि उन्होंने Infosys पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि Infosys की नवंबर की एक्सपायरी वाली 1460 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी। जतिन गेडिया ने कहा कि इसमें 8.75 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 16/20 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 3 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)