देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी इंफोसिस लिमिटेड (Infosys Ltd.) सितंबर 2024 तिमाही के आंकड़ों पर विचार करने के लिए 17 अक्टूबर को बैठक करेगी। इंफोसिस ने पिछले दो दशक में अपने शेयरहोल्डर्स को शानदार इनाम दिया है। कंपनी ने साल 2000 से डिविडेंड देना शुरू किया था और तब से अब तक यह कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को 641.25 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दे चुकी है। साथ ही, कंपनी शेयरों के बायबैक के साथ-साथ तीन बार बोनस शेयर भी जारी कर चुकी है।
इंफोसिस 17 अक्टूबर को फाइनेंशियल ईयर 2025 की पहली छमाही के नतीजे जारी करेगी और कंपनी अंतरिम डिविडेंड का भी प्रस्ताव करेगी। पहली तिमाही के नतीजों के दौरान इंफोसिस ने 28 रुपये का डिविडेंड दिया था, जिसमें वित्त वर्ष 2024 के लिए 20 रुपये का फाइनल डिविडेंड और 8 रुपये का स्पेशल डिविडेंड भी शामिल है।
कंपनी ने 2023 के दौरान अक्टूबर में 18 रुपये प्रति शेयर और जून में 17.5 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया था। इंफोसिस इससे पहले 2014, 2015 और 2018 में तीन बार 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी कर चुकी है। इंफोसिस ने 2017 में 1,150 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से शेयरों का बायबैक किया था, जो 13,000 करोड़ का रीपरचेज प्लान था। इंफोसिस के शेयरों में 2024 में अब तक 22 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 26 सितंबर को कंपनी का शेयर 0.26 पर्सेंट की बढ़त के साथ 1900.25 रुपये पर बंद हुआ।