Credit Cards

इंफ्रा शेयरों में फिर आएगी 2003-07 जैसी तेजी, 4-6 साल तक कराएंगे जोरदार कमाई : विजय केडिया

विजय केडिया ने आगे कहा कि इंफ्रा सेक्टर से जुड़ी किसी भी कंपनी को आगे इन सबसे काफी फायदा होगा क्योंकि ये थीम अब अपने बुलिश फेज में कदम रख रही है। उन्होंने ये भी कहा कि इंफ्रा सेक्टर ये तेजी आगे 4-6 साल तक कायम रहेगी। विजय केडिया इंफ्रा सेक्टर को लेकर सुपर बुलिश हैं। उनका मानना है कि इंफ्रा सेक्टर में हमें वही रुझान देखने को मिलेगा जो 2003 से 2007 के दौरान देखने को मिला था

अपडेटेड Aug 30, 2023 पर 5:47 PM
Story continues below Advertisement
विजय केडिया ने कहा कि इंफ्रा सेक्टर से जुड़ी किसी भी कंपनी को आगे इन सबसे काफी फायदा होगा क्योंकि ये थीम अब अपने बुलिश फेज में कदम रख रही है

अतुल ऑटो के निदेशक और दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने 29 अगस्त को मनीकंट्रोल के साथ बातचीत में कहा कि देश में इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर पिछले छह से सात महीनों से तेजी के दौर में है। उनका मानना है कि इंफ्रा सेक्टर में हमें वही रुझान देखने को मिलेगा जो 2003 से 2007 के दौरान देखने को मिला था। केडिया के मुताबिक इस सेक्टर आए हालिया उछाल की अहम वजह बुनियादी ढांचे के विकास पर बढ़ा सरकारी खर्च है। इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर का कैपेसिटी यूटिलाइजेशन भी 75-80 फीसदी के आसपास पहुंच गया है। ऐसे में अब प्राइवेट सेक्टर को भी बढ़ती मांग को पूरा करने को लिए अपनी क्षमता में विस्तार करना होगा। इसके चलते आगे में प्राइवेट सेक्टर की तरफ से होने वाले कैपेक्स में भी बढ़त देखने को मिलेगी।

उभरते सेक्टरों में सुधार और आधुनिकीकरण पर रहेगा फोकस

इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि 2003 और 2007 के बीच होने वाला पूंजीगत व्यय (कैपेक्स) खासतौर पर थर्मल एनर्जी, सड़क और रेलवे, कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट जैसे पारंपरिक इंडस्ट्री पर केंद्रित था। इसके विपरीत,कैपेक्स का वर्तमान साइकिल पहले की तुलना में कहीं ज्यादा विविधतापूर्ण (डाइवर्सिफाइड) है। इस बार मैन्यूफैक्चरिंग पर खास जोर के साथ नए उभरते सेक्टरों में सुधार और आधुनिकीकरण पर फोकस है।


Daily Voice: अंतरिक्ष टेक्नोलॉजी से जुड़े शेयरों में होगी जोरदार कमाई, फाइनेंशियल और खपत वाले शेयरों पर भी रहे नजर

नए उभरते सेक्टरों में मिलेंगे कमाई के मौके

इस बार रिन्यूएबल एनर्जी के विकास, क्लीन एनर्जी, वाहनों और रेलवे के लिए इलेक्ट्रिफिकेशन, रेलवे के आधुनिकीकरण, मेट्रो के विकास, हाई-स्पीड रेल, और डिफेंस सेक्टर पर फोकस किया जा रहा है। देश में मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देने को लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इन्सेंटिव स्कीम्स, लोकलाइजेशन और स्वदेशीकरण जैसी नीतियां अपनाई जा रही हैं।

इंफ्रा सेक्टर पर सुपर बुलिश

विजय केडिया ने आगे कहा कि इंफ्रा सेक्टर से जुड़ी किसी भी कंपनी को आगे इन सबसे काफी फायदा होगा क्योंकि ये थीम अब अपने बुलिश फेज में कदम रख रही है। उन्होंने ये भी कहा कि इंफ्रा सेक्टर ये तेजी आगे 4-6 साल तक कायम रहेगी। विजय केडिया इंफ्रा सेक्टर को लेकर सुपर बुलिश हैं।

विजय केडिया ने कहा कि इंफ्रा सेक्टर से जुड़ी किसी भी कंपनी को आगे इन सबसे काफी फायदा होगा क्योंकि ये थीम अब अपने बुलिश फेज में कदम रख रही है

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।