Credit Cards

Inox Wind को 550 MW विंड प्रोजेक्ट के लिए IGREL से​ मिला लेटर ऑफ इंटेंट, शेयर ने छुआ 52 वीक का नया हाई

Inox Wind Share Price: प्रोजेक्ट गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश में कई साइट्स पर अगले 24 महीनों में एग्जीक्यूट होगा। आइनॉक्स विंड का मार्केट कैप 32400 करोड़ रुपये पर है। जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 48.27 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बीएसई पर शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 258.30 रुपये है

अपडेटेड Sep 18, 2024 पर 4:28 PM
Story continues below Advertisement
आइनॉक्स विंड का शेयर 18 सितंबर को बीएसई पर सुबह मामूली बढ़त के साथ 248.30 रुपये पर खुला।

Inox Wind Stock Price: रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी आइनॉक्स विंड को टर्नकी बेसिस पर 550 MW विंड कैपेसिटी के एग्जीक्यूशन के लिए IGREL Renewables से लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) हासिल हुआ है। प्रोजेक्ट के हिस्से के रूप में आइनॉक्स विंड विंड टर्बाइन जनरेटर्स (WTGs) को सप्लाई, इंस्टॉल और उनकी कमीशनिंग करेगी। साथ ही कमीशनिंग के बाद मल्टी ईयर कॉम्प्रिहैंसिव ऑपरेशंस एंड मेंटेनेंस (O&M) सर्विसेज उपलब्ध कराएगी।

आइनॉक्स विंड का शेयर 18 सितंबर को बीएसई पर सुबह मामूली बढ़त के साथ 248.30 रुपये पर खुला। इसके बाद पिछले बंद भाव से 5.5 प्रतिशत मजबूत होकर 258.30 रुपये के हाई तक गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर है। कारोबार खत्म होने पर शेयर 1.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 248.55 रुपये पर सेटल हुआ। पिछले एक साल में आइनॉक्स विंड के शेयर की कीमत 400 प्रतिशत चढ़ी है।

अगले 24 महीनों में एग्जीक्यूट होगा प्रोजेक्ट


शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा गया है कि प्रोजेक्ट गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश में कई साइट्स पर अगले 24 महीनों में एग्जीक्यूट होगा। 550 MW LoI पहले हासिल हो चुके 200 MW के ऑर्डर से अलग है।

Hindalco शुरू करेगी सोलर मॉड्यूल्स की मैन्युफैक्चरिंग, गुजरात में प्लांट लगाने की तैयारी

जून तिमाही में मुनाफे में लौटी कंपनी

Inox Wind को अप्रैल-जून 2024 तिमाही में 50 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। एक साल पहले जून तिमाही में कंपनी 65 करोड़ रुपये के घाटे में थी। जून 2024 तिमाही में कंपनी का कुल रेवेन्यू सालाना आधार पर 85 प्रतिशत बढ़कर 651 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 352 करोड़ रुपये था।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।