Credit Cards

Hindalco शुरू करेगी सोलर मॉड्यूल्स की मैन्युफैक्चरिंग, गुजरात में प्लांट लगाने की तैयारी

Solar Energy: भारत अपनी रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता का विस्तार कर रहा है और 2030 तक कम से कम 500 गीगावाट क्लीन एनर्जी जोड़ने का लक्ष्य है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इस साल के अंत में गुजरात के जामनगर में अपनी गीगा फैक्ट्री में सोलर मॉड्यूल बनाने की योजना बनाई है

अपडेटेड Sep 18, 2024 पर 4:23 PM
Story continues below Advertisement
हिंडाल्को ने गुजरात के मुंद्रा में जमीन की पहचान की है।

आदित्य बिड़ला ग्रुप की हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) सोलर मॉड्यूल्स की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने की तैयारी में है। कंपनी गुजरात में एक प्लांट लगाने की योजना बना रही है। रॉयटर्स को यह बात मामले की जानकारी रखने वालों से पता चली है। सोलर मॉड्यूल्स मैन्युफैक्चरिंग एक कॉम्पिटीटिव सेक्टर है और हिंडाल्को इसमें एक पंचवर्षीय योजना का मूल्यांकन कर रही है। रॉयटर्स के सोर्सेज के मुताबिक, हिंडाल्को ने गुजरात के मुंद्रा में जमीन की पहचान की है।

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज को अभी अपने इस प्लान के लिए बोर्ड की मंजूरी मिलनी बाकी है। इसके अलावा पूंजीगत खर्च योजनाओं को भी अंतिम रूप दिया जाना बाकी है। अगर यह प्लान अमल में आ जात है तो यह कंपनी का ग्रीन एनर्जी कंपोनेंट के निर्माण में पहला कदम होगा। साल 2022 में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज ने अपने स्मेल्टर के लिए सोलर और विंड कैपेसिटी का उत्पादन करने के लिए ग्रीनको ग्रुप के साथ कोलैबोरेशन किया था।

रिलायंस इंडस्ट्रीज भी शुरू कर रही है सोलर मॉड्यूल बनाना


भारत की कुछ दिग्गज एनर्जी कंपनियां पहले से ही सोलर मॉड्यूल की मैन्युफैक्चरिंग कर रही हैं। मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इस साल के अंत में गुजरात के जामनगर में अपनी गीगा फैक्ट्री में सोलर मॉड्यूल बनाने की योजना बनाई है। टाटा पावर पहले से ही अपने प्लांट्स में सोलर मॉड्यूल और सेल का उत्पादन कर रही है। भारत अपनी रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता का विस्तार कर रहा है और 2030 तक कम से कम 500 गीगावाट क्लीन एनर्जी जोड़ने का लक्ष्य है।

शेयर बाजार में आज 18 सितंबर को Torrent Power, Mankind Pharma, VST Industries समेत इन शेयरों पर रखें नजर

18 सितंबर को हिंडाल्को का शेयर फ्लैट रहकर 683 रुपये पर है। कंपनी का मार्केट कैप 1.53 लाख करोड़ रुपये है। कंपनी में प्रमोटर्स के पास 34.64 प्रतिशत हिस्सेदारी है। पिछले 6 महीनों में शेयर की कीमत करीब 29 प्रतिशत चढ़ी है। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।