Top F&O Calls : Interglobe Aviation का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, Catalyst Wealth के 3 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई

Top F&O Calls : NIFTY में 21800, 21900 और 22000 के लेवल्स पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में 21700, 21600 और 21500 के स्तरों पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। निफ्टी बैंक में 45500, 45800 और 46000 के स्तर पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में 45400, 45200 औरै 45000 के स्तर पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव नजर आये

अपडेटेड Feb 08, 2024 पर 2:29 PM
Story continues below Advertisement
Interglobe Aviation पर Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने 3160 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Top F&O Calls : सेंसेक्स फिलहाल 715 अंकों और निफ्टी करीब 200 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आये है। आज निफ्टी में पावर ग्रिड, एसबीआई, बीपीसीएल, हिंडाल्को, कोल इंडिया, टीसीएस के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार करते हुए दिखाई दिये। जबकि ब्रिटानिया, टाटा कंसल्टेंसी, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले इंडिया और आयशर मोटर्स के शेयर निफ्टी में लाल निशान में कारोबार करते दिखे। मिडकैप की बात करें तो बालाजी टेलीफिल्म्स, ट्रेंट, एल्गी ग्रुप, क्रिसिल, एचएफसीएल और मैक्स फाइनेंशियल के शेयर भी बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार करते हुए दिखाई दिये। इस बीच आज Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-

    Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

    आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 21800, 21900 और 22000 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 21700, 21600 और 21500 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 45500, 45800 और 46000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 45400, 45200 औरै 45000 के स्तर पर नजर आये।


    सिर्फ 3 दिन में दो एक्सपर्ट ने कमाया 6% से ज्यादा रिटर्न, आज कमाई के लिए तीनों दिग्गजों ने इन 4 स्टॉक्स पर खेला दांव

    Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत के शानदार एफएंडओ कॉल्स

    BirlaSoft Future : खरीदें - 842 रुपये, टारगेट - 875 रुपये, स्टॉपलॉस - 820 रुपये

    DLF Future : खरीदें - 838 रुपये, टारगेट - 860 रुपये, स्टॉपलॉस - 824 रुपये

    Bank of Baroda Future : खरीदें - 254 रुपये, टारगेट - 270 रुपये, स्टॉपलॉस - 243 रुपये

    आज का सस्ता ऑप्शनः Interglobe Aviation

    आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने कहा कि उन्होंने Interglobe Aviation पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि Interglobe Aviation की फरवरी की एक्सपायरी वाली 3160 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी। प्रशांत सावंत ने कहा कि इसमें 102 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 165 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 70 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

     

    Sunil Gupta

    Sunil Gupta

    First Published: Feb 08, 2024 2:29 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।