Credit Cards

इंटरनेशनल म्यूचुअल फंडों ने एक साल में दिए 58% तक रिटर्न, लेकिन अब अधिकतर स्कीमें बंद, जानिए क्या है वजह

अमेरिका से लेकर चीन तक के शेयर बाजारों में निवेश करने वाली इंटरनेशनल म्यूचुअल फंड स्कीमों ने पिछले एक साल में भारतीय निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए हैं। लेकिन हैरानी की बात यह है कि इन टॉप परफॉर्मिंग स्कीमों में से ज्यादातर फिलहाल नए निवेश के लिए बंद हैं। Mirae Asset Hang Seng TECH ETF FoF ने 57.8% रिटर्न देकर टॉप परफॉर्म किया है

अपडेटेड Jul 12, 2025 पर 5:06 PM
Story continues below Advertisement
जो इंटरनेशनल स्कीमें ETF के रूप में हैं, उनमें निवेशक स्टॉक एक्सचेंज के जरिए ट्रेडिंग कर सकते हैं

अमेरिका से लेकर चीन तक के शेयर बाजारों में निवेश करने वाली इंटरनेशनल म्यूचुअल फंड स्कीमों ने पिछले एक साल में भारतीय निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए हैं। लेकिन हैरानी की बात यह है कि इन टॉप परफॉर्मिंग स्कीमों में से ज्यादातर फिलहाल नए निवेश के लिए बंद हैं। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निवेश करने का यह तरीका कारगर साबित हो रहा है, लेकिन नियामकीय सीमाएं निवेशकों के लिए एक बड़ी अड़चन बनी हुई हैं।

SEBI और RBI की सीमा के कारण निवेश पर रोक

सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने फरवरी 2022 में सभी घरेलू म्यूचुअल फंड कंपनियों को विदेशी शेयरों में नए निवेश पर रोक लगाने को कहा था। इसका उद्देश्य भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से पूरी इंडस्ट्री के लिए तय की गई 7 अरब डॉलर की लिमिट से अधिक के निवेश को रोकना था। इसके अलावा, RBI ने हर म्यूचुअल फंड हाउस के लिए 1 अरब डॉलर, और विदेशी एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ETFs) में निवेश के लिए भी 1 अरब डॉलर की सीमा तय की थी।

बाद में SEBI ने उन फंड्स को विदेशी शेयरों में निवेश की इजाजत दी जो RBI की सीमा के भीतर रहते हुए काम कर रहे थे। इसके बाद से कई फंड हाउस थोड़े-थोड़े समय के लिए निवेश स्वीकार करते रहे हैं, लेकिन यह प्रक्रिया सीमित ही रही है।


एक साल में सबसे अधिक रिटर्न देने वाले फंड्स

ACE MF के आंकड़ों के मुताबिक, 9 जुलाई 2025 तक Mirae Asset Hang Seng TECH ETF FoF ने 57.8% रिटर्न देकर टॉप परफॉर्म किया है। इसके बाद Mirae Asset NYSE FANG+ ETF FoF करीब 50.7 फीसदी रिटर्न देकर तीसरे स्थान पर और Mirae Asset Hang Seng TECH ETF करीब 49.0 रिटर्न देकर तीसरे स्थान पर रही। Nippon India ETF Hang Seng BeES ने 42.5% का रिटर्न दिया। जबकि Mirae Asset S&P 500 Top 50 ETF FoF ने 35.2% का रिटर्न दिया।

गौर करने वाली बात है कि इन सभी स्कीमों में नए निवेश की इजाजत नहीं है। हालांकि, जो स्कीमें ETF के रूप में हैं, उनमें निवेशक स्टॉक एक्सचेंज के जरिए ट्रेडिंग कर सकते हैं।

कौन-से फंड्स अभी खुले हैं निवेश के लिए?

करूब 70 अंतरराष्ट्रीय फंड्स में से फिलहाल सिर्फ 26 स्कीमें ऐसी हैं जो नए निवेश के लिए खुली हुई हैं। इनमें SIP और लंपसम दोनों के जरिए निवेश की अनुमति है। हालांकि, कई फंड हाउस ने प्रति पैन कार्ड प्रति दिन की अधिकतम निवेश सीमा भी तय की है।

उदाहरण के लिए Edelweiss Mutual Fund की सभी इंटरनेशनल स्कीमें खुली हैं, लेकिन इसके लिए 10 लाख रुपये प्रति PAN प्रति दिन की सीमा लागू है। Baroda BNP Paribas Aqua FoF में लंपसम निवेश की इजाजत है, लेकिन नई SIP बंद कर दी गई है। साथ ही, 5 लाख रुपये प्रति PAN प्रति दिन की सीमा भी तय की गई है।

इंडस्ट्री की निवेश सीमा बढ़ाने की मांग

जून 2025 के अंत तक, अंतरराष्ट्रीय म्यूचुअल फंड्स ने ₹58,000 करोड़ की राशि विदेशी शेयरों में डायरेक्ट निवेश के तौर पर लगाई है। म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का मानना है कि विदेशी निवेश की सीमा में ढील दिए जाने की जरूरत है ताकि निवेशकों को डायवर्सिफिकेशन और बेहतर रिटर्न का अवसर मिल सके। इंडस्ट्री ने इस मुद्दे को दोबारा SEBI और RBI के सामने उठाया है।

यह भी पढ़ें- Weekly Gainers: सिर्फ एक हफ्ते में 56% तक रिटर्न, इन 5 शेयरों ने निवेशकों को किया मालामाल

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Jul 12, 2025 5:03 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।