इंटरनेट इकोनॉमी अगले 7-8 सालों में 20 से 25% की दर से करेगी ग्रोथ, पेटीएम और जोमैटो में दिखेगी जोरदार तेजी

पंकज मुरारका ने बताया कि पेटीएम और जोमैटो जैसी कंपनियों में उनका निवेश है। उनको नपोली या इंफो एज जैसी कुछ और कंपनियां भी पसंद हैं। उनको लगता है कि उपभोक्ताओं के बीच इन कंपनियों की स्वीकृति अभी शुरुआती चरण में है। आगे बड़ी संख्या में लोग इन कंपनियों की सेवाओं का लाभ उठाते दिखेंगे। देश में बढ़ते डिजिटलीकरण के साथ ही इनके उपभोक्ता बेस में भारी बढ़त होगी

अपडेटेड Jun 21, 2023 पर 8:20 AM
Story continues below Advertisement
ग्राहकों की मौजूदा जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इंटरनेट और टेक्नोलॉजी का और गहरा संयोजन होता दिखेगा। जिसको चलते अगले 10 सालों में इन कंपनियों के कारोबार में जोरदार ग्रोथ होगी
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    बाजार का मानना है कि अधिकांश नए जमाने की इंटरनेट कंपनियों जैसे पेटीएम, नायका और पॉलिसी बाजार के लिए स्थितियां बदल गई हैं। इस पर CNBC TV18 के साथ हुई बातचीत में रेनेसां इन्वेस्टमेंट (Renaissance Investment) के पंकज मुरारका (Pankaj Murarka) ने कहा कि एक सेक्टर को तौर पर वे इंटरनेट आधारित नए जमाने की टेक कंपनियों को लेकर काफी आशावादी हैं। उनको उम्मीद है कि भारत की इंटरनेट इकोनॉमी अगले 7-8 वर्षों में 20 से 25 फीसदी की दर से ग्रोथ करेगी और इस दशक के अंत तक बहुत बड़ी हो जाएगी।

    उम्मीद है कि ये सेक्टर देश के समग्र आर्थिक विकास की तुलना में तीन गुना तेजी से बढ़ेगा। ऐसे में एक हाई ग्रोथ निवेशक के तौर पर पंकज की नजर हाई ग्रोथ वाले सेक्टरो पर है। इंटरनेट आधारित टेक कंपनियां ऐसी ही हाई ग्रोथ संभावनाओं वाली कंपनियां जो उनके निवेश क्राइटेरिया में फिट बैठती हैं।

    अगले दशक तक ये कंपनियां भारी मात्रा में कैश फ्लो करेंगी जेनरेट


    इस बातचीत में पंकज ने आगे कहा कि खास बात यह है कि लिस्ट होने के बाद पिछले एक साल में इस सेक्टर की कई कंपनियां शानदार प्रदर्शन करते हुए घाटे से उबर कर मुनाफे में आ गई हैं और इनका कैश फ्लो पॉजिटिव होने के कगार पर दिख रहा। आगे इन कंपनियों के कारोबार में काफी तेज ग्रोथ की संभावना है। अगले दशक तक ये कंपनियां भारी मात्रा में कैश फ्लो जेनरेट करती दिखेंगी।

    Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

    पेटीएम और जोमैटो में है निवेश, इंफो एज है पसंद

    इस बातचीत में पंकज मुरारका ने ये भी बताया कि पेटीएम और जोमैटो जैसी कंपनियों में उनका निवेश है। उनको नपोली या इंफो एज जैसी कुछ और कंपनियां भी पसंद हैं। उनको लगता है कि उपभोक्ताओं के बीच इन कंपनियों की स्वीकृति अभी शुरुआती चरण में है। आगे बड़ी संख्या में लोग इन कंपनियों की सेवाओं का लाभ उठाते दिखेंगे। देश में बढ़ते डिजिटलीकरण के साथ ही इनके उपभोक्ता बेस में भारी बढ़त होगी।

    इससे भी बड़ी बात ये है कि ग्राहकों की मौजूदा जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इंटरनेट और टेक्नोलॉजी का और गहरा संयोजन होता दिखेगा। जिसको चलते अगले 10 सालों में इन कंपनियों के कारोबार में जोरदार ग्रोथ होगी। इससे इन कंपनियों के कैश फ्लो में जबरदस्त ग्रोथ होगी। ऐसे में लगता है कि इनमें से कुछ कंपनियां अगले 10 वर्षों में भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाली कंपनियों के रूप में उभरेंगी।

     

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    Sudhanshu Dubey

    Sudhanshu Dubey

    First Published: Jun 21, 2023 8:20 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।