Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Trade setup: निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 43463 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 43350 और 43167 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 43828 फिर 43941 और 44123 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। साप्ताहिक आधार पर 19000 की स्ट्राइक पर 1.16 करोड़ का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा

अपडेटेड Jun 21, 2023 पर 7:54 AM
Story continues below Advertisement
Trade setup:21 जून को NSE पर 7 स्टॉक भेल, हिंदुस्तान कॉपर, डेल्टा कॉर्प, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंडिया सीमेंट्स और एल एंड टी फाइनेंस होल्डिंग्स F&O बैन में हैं

Trade setup:20 जून को कारोबारी सत्र के अंतिम घंटे में बाजार ने अच्छी वापसी की और लगातार दूसरे सत्र में बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा। कल के कारोबार में सभी अहम सेक्टरों में खरीदारी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 159 अंक चढ़कर 63328 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 61 अंक बढ़कर 18817 पर पहुंच गया था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक लॉन्ग लोअर शैडो के साथ बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में भी तेजी जारी रही। ये दोनों इंडेक्स कल करीब 0.50 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए थे। इसके साथ ही मार्केट ब्रेड्थ भी पॉजिटिव रही थी।

एलकेपी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे का कहना है कि बाजार का ओवरऑल ट्रेंड पॉजिटिव दिखाई दे रहा है क्योंकि निफ्टी 18800 अंक से ऊपर बंद हुआ है। मोमेंटम इंडिकेटर रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (आरएसआई) से एक बुलिश क्रॉसओवर का संकेत मिल रहा है। इससे खरीदारी का दबाव बढ़ रहा है। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 18850-18900 पर रजिस्टेंस दिख रहा है। वहीं, नीचे की तरफ 18700 पर सपोर्ट दिख रहा है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।


Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 18704 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 18662 और 18593 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18841 फिर 18883 और 18951 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

साल के अंत तक निफ्टी जा सकता है 20000 के पार, आईटी शेयर साबित होंगे छुपे रुस्तम

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 43463 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 43350 और 43167 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 43828 फिर 43941 और 44123 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

साप्ताहिक आधार पर 19000 की स्ट्राइक पर 1.16 करोड़ का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 19000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 11.74 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 18800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।

पुट ऑप्शन डेटा

18700 की स्ट्राइक पर 1.22 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 18800 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 34.41 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 18300 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें HDFC AMC, Maruti Suzuki India, Indian Hotels, Larsen & Toubro और TCS के नाम शामिल हैं।

76 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर कल के कारोबार में 76 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Hindustan Copper, HDFC AMC, HCL Technologies, Max Financial Services और Metropolis Healthcare के नाम शामिल हैं।

34 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 34 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Hindustan Aeronautics, MRF, Zee Entertainment Enterprises, SBI Card और Abbott India के नाम शामिल हैं।

26 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 26 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Container Corporation of India, PVRInox, Intellect Design Arena, LTIMindtree और Alkem Laboratories के नाम शामिल हैं।

54 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 54 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Power Grid Corporation of India, L&T Finance Holdings, HDFC Life Insurance Company, Oracle Financial और Apollo Hospitals Enterprises के नाम शामिल हैं।

FII और DII आंकड़े

20 जून को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1942.62 करोड़ रुपए की बिकवाली की है। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1972.51 करोड़ रुपए की खरीदारी की है।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

21 जून को NSE पर 7 स्टॉक भेल, हिंदुस्तान कॉपर, डेल्टा कॉर्प, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंडिया सीमेंट्स और एल एंड टी फाइनेंस होल्डिंग्स F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Sudhanshu Dubey

Sudhanshu Dubey

First Published: Jun 21, 2023 7:54 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।