Stocks to Buy: 36% तक बढ़ सकता है यह NBFC स्टॉक, DAM कैपिटल ने दिया 335 रुपये का टारगेट

Stocks to Buy: नॉन-बैंकिंग फाइनेंस सेक्टर की कंपनी नार्दन ऑर्क कैपिटल लिमिटेड (Northern Arc Capital) के शेयरों में सोमवार 15 सितंबर को 9% तक की तगड़ी उछाल देखने को मिली। यह उछाल ब्रोकरेज फर्म DAM कैपिटल की एक रिपोर्ट के बाद आई। ब्रोकरेज ने नार्दन ऑर्क के शेयरों को Buy की रेटिंग दी और इसके लिए 335 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है

अपडेटेड Sep 15, 2025 पर 7:35 PM
Story continues below Advertisement
Northern Arc Capital shares: साल 2025 में अब तक इस स्टॉक में 22.82% की तेजी आ चुकी है

Stocks to Buy: नॉन-बैंकिंग फाइनेंस सेक्टर की कंपनी नार्दन ऑर्क कैपिटल लिमिटेड (Northern Arc Capital) के शेयरों में सोमवार 15 सितंबर को 9% तक की तगड़ी उछाल देखने को मिली। यह उछाल ब्रोकरेज फर्म DAM कैपिटल की एक रिपोर्ट के बाद आई। ब्रोकरेज ने नार्दन ऑर्क के शेयरों को Buy की रेटिंग दी और इसके लिए 335 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके शेयरों में शुक्रवार के बंद भाव से करीब करीब 36% तक की तेजी का अनुमान है।

ब्रोकरेज की रिपोर्ट के अनुसार, नार्दन ऑर्क कैपिटल के शेयर फिलहाल बेहद आकर्षक वैल्यूएशन पर कारोबार कर रहे हैं। स्टॉक की कीमत वित्त वर्ष 2027 की अनुमानित बुक वैल्यू का 0.9 गुना है। वहीं, इसी अवधि की अनुमानित अर्निंग्स का यह 6.8 गुना है।

मार्जिन बढ़ने और अर्निंग्स में सुधार की उम्मीद

DAM Capital का कहना है कि कंपनी का डायरेक्ट-टू-कस्टमर लेंडिंग हिस्सा बढ़ रहा है। साथ ही, ब्याज दरों में नरमी आने से कंपनी को मार्जिन विस्तार का फायदा मिलेगा। इसके अलावा, फंड मैनेजमेंट और प्लेसमेंट बिजनेस में बढ़ोतरी से कंपनी की फीस इनकम मजबूत होगी, जिससे RoA (Return on Assets) बेहतर होने की संभावना है।


एसेट क्वालिटी में सुधार

ब्रोकरेज का अनुमान है कि माइक्रोफाइनेंस (MFI) सेगमेंट में एसेट क्वालिटी की चुनौतियां वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही से कम होना शुरू हो सकती है और वित्त वर्ष 2027 से हालात सामान्य होने लगेंगे।

ग्रोथ आउटलुक

DAM Capital को उम्मीद है कि ये सभी फैक्टर मिलकर कंपनी की अर्निंग्स ग्रोथ और रिटर्न रेशियो को मजबूत करेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, FY26 से FY27 तक कंपनी की अर्निंग्स में 39% का CAGR (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) रह सकता है।

शेयर का हाल

Northern Arc Capital का शेयर सोमवार को 8.65 फीसदी की उछाल के साथ 267.74 रुपये के भाव पर बंद हुआ। साल 2025 में अब तक इस स्टॉक में 22.82% की तेजी आ चुकी है। हालांकि, पिछले 12 महीनों में शेयर ने करीब 17% की गिरावट झेली है।

यह भी पढ़ें- Stocks to Buy: इन 5 ऑटो शेयरों का टारगेट 33% तक बढ़ा, HSBC ने इस कारण लगाया दांव, देखिए पूरी लिस्ट

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Sep 15, 2025 7:35 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।