साल 2024 ने जाते-जाते निवेशकों के दिल की धड़कने बढ़ा दी है। मार्केट पिछले तीन महीनों से एक कदम आगे बढ़ाने के बाद दो कदम पीछे बढ़ा देता है। इससे इनवेस्टर्स मायूस हैं। अब उनकी नजरें 2025 पर हैं। 2025 स्टॉक मार्केट्स के लिए काफी अहम रहेगा। हालांकि, स्टॉक मार्केट्स से अगले साल पिछले कुछ सालों जितने रिटर्न की उम्मीद नहीं की जा सकती है। फिर भी, इंडियन इकोनॉमी की अच्छी सेहत को देखते हुए इंडियन स्टॉक मार्केट्स का रिटर्न अच्छा रहन की उम्मीद है। मनीकंट्रोल की रिसर्च टीम ने एनालिसिस के बाद ऐसे कुछ थीम के बारे में बताया है, जिनमें निवेश के मौके दिख रहे हैं।