Get App

2025 में ये 5 थीम दिख रही हैं अट्रैक्टिव, इन स्टॉक्स पर दांव लगाने से हो सकती है मोटी कमाई

साल 2025 में इंडिया के लिए काफी अहम होगाो। इसकी वजह यह है कि अगले साल भी इंडियन इकोनॉमी की ग्रोथ अच्छी रहने की उम्मीद है। इसका पॉजिटिव असर स्टॉक मार्केट्स पर पड़ेगा। अगर इनवेस्टर्स अच्छी फंडामेंटल वाली कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश करते हैं तो उन्हें अच्छा मुनाफा हो सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 18, 2024 पर 2:34 PM
2025 में ये 5 थीम दिख रही हैं अट्रैक्टिव, इन स्टॉक्स पर दांव लगाने से हो सकती है मोटी कमाई
जनवरी में डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। इससे अमेरिकी सरकार की पॉलिसी में बड़ा बदलाव दिख सकता है।

साल 2024 ने जाते-जाते निवेशकों के दिल की धड़कने बढ़ा दी है। मार्केट पिछले तीन महीनों से एक कदम आगे बढ़ाने के बाद दो कदम पीछे बढ़ा देता है। इससे इनवेस्टर्स मायूस हैं। अब उनकी नजरें 2025 पर हैं। 2025 स्टॉक मार्केट्स के लिए काफी अहम रहेगा। हालांकि, स्टॉक मार्केट्स से अगले साल पिछले कुछ सालों जितने रिटर्न की उम्मीद नहीं की जा सकती है। फिर भी, इंडियन इकोनॉमी की अच्छी सेहत को देखते हुए इंडियन स्टॉक मार्केट्स का रिटर्न अच्छा रहन की उम्मीद है। मनीकंट्रोल की रिसर्च टीम ने एनालिसिस के बाद ऐसे कुछ थीम के बारे में बताया है, जिनमें निवेश के मौके दिख रहे हैं।

Travel & Tourism

ट्रैवल और टूरिज्म सेक्टर में रौनक लौट आई है। परिवार अब ट्रैवल और हॉलीडे के लिए बजट बनाने लगे हैं। होटलों के एवरेज रूम रेंटल (ARR) और ऑक्युपेंसी रेट से इसके संकेत मिले हैं। रूम की सप्लाई डिमांड के मुकाबले कम है। नए एयरपोर्ट और नए एयर रूट शुरू होने से भी ट्रैवल एंड टूरिज्म इंडस्ट्री को सपोर्ट मिल रहा है। इनवेस्टर्स Indian Hotels, EIH, Interglobe Aviation, Safari और TBO Tek के स्टॉक्स में निवेश कर सकते हैं।

वाटर सप्लाई

सरकार ने वाटर सप्लाई पर फोकस बढ़ाया है। FY25 में जल शक्ति मंत्रालय का ऐलोकेशन बढ़ाकर 78,000 करोड़ रुपये किया गया है। इससे वाटर सप्लाई, हाइड्रो पावर ईपीसी, सिवेज एंड सैनिटेशन, पाइप और पंप और ग्रीन हाइड्रोजन सेक्टर में निवेश के मौके दिख रहे हैं। इनवेस्टर्स Patel Engineering, Om Infra, SPML Infra, Vishnu Prakashn, Kalptaru Projects और VA Tech Wabag के स्टॉक्स में निवेश कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें