Credit Cards

IRB Infrastructure शेयर 2024 में अब तक 60% चढ़ा, आगे खरीदें या बेचें? क्या है एक्सपर्ट का सुझाव

IRB Infrastructure Stock Price: हाल ही में प्रमोटर्स की ओर से ब्लॉक डील के जरिए कुछ हिस्सेदारी बेचने के बाद IRB इंफ्रा के शेयर चर्चा में रहे हैं। स्पेनिश इंफ्रा कंपनी फेरोवियल ने भी 1,920 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील में कंपनी में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेची। 21 जून को IRB इंफ्रा के शेयर मामूल बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी का मार्केट कैप 39800 करोड़ रुपये पर है

अपडेटेड Jun 21, 2024 पर 9:35 PM
Story continues below Advertisement
2024 में IRB इंफ्रास्ट्रक्चर स्टॉक का प्रदर्शन, 2021 के बाद से किसी कैलेंडर वर्ष में शेयर का सबसे अच्छा प्रदर्शन है।

IRB Infrastructure Share Price: हाइवे बनाने वाली कंपनी IRB इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड के शेयरों में 2024 में अब तक करीब 60 प्रतिशत की तेजी आई है। शेयर में आगे और 28 प्रतिशत तक की तेजी दिख सकती है। सेंट्रम ब्रोकिंग के रवि सिंह का मानना ​​है कि शेयर में निकट भविष्य में 75 रुपये के स्तर को छूने की क्षमता है। वहीं अगर किसी के पास 6 महीने का समय है तो शेयरों में 85 रुपये के स्तर को छूने की क्षमता भी है। 85 रुपये का लेवल, शेयर के बीएसई पर 21 जून को बंद भाव से 28 प्रतिशत ज्यादा है। सिंह के मुताबिक, अगर शेयर 63 रुपये तक गिरता है तो और पोजीशन एड की जा सकती है।

2024 में IRB इंफ्रास्ट्रक्चर स्टॉक का प्रदर्शन, 2021 के बाद से किसी कैलेंडर वर्ष में शेयर का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। 2021 में शेयर की कीमत 91% बढ़ी थी। 2020 के बाद से IRB इंफ्रा के शेयरों ने हर साल सकारात्मक वार्षिक रिटर्न दिया है। 21 जून को IRB इंफ्रा के शेयरों में बढ़त है। शेयर सुबह मजबूत होकर 66.09 रुपये पर खुला और दिन में पिछले बंद भाव से 1.5 प्रतिशत तक चढ़कर 66.68 रुपये के हाई तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर करीब 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ 66.25 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 40000 करोड़ रुपये पर है।

क्या कहता है IRB Infra का चार्ट


CNBC आवाज पर एक दर्शक के सवाल का जवाब देते हुए सिंह ने कहा, "शेयर खबरों के फ्लो पर प्रतिक्रिया करता है। लेकिन स्ट्रक्चर अच्छा दिख रहा है, इसलिए पोजिशन बनाए रखनी चाहिए।" चार्ट पर IRB इंफ्रा के शेयर 65.44 रुपये के अपने 100-डे मूविंग एवरेज से ऊपर लेकिन 68.1 रुपये के 50-डे मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहे हैं।

हाल ही में प्रमोटर्स ने बेची कुछ हिस्सेदारी

हाल ही में प्रमोटर्स की ओर से ब्लॉक डील के जरिए कुछ हिस्सेदारी बेचने के बाद IRB इंफ्रा के शेयर चर्चा में रहे हैं। स्पेनिश इंफ्रा कंपनी फेरोवियल ने भी 1,920 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील में कंपनी में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेची। फेरोवियल ने यह हिस्सेदारी अपनी सहायक कंपनी सिंट्रा के जरिए बेची, जिसके पास मार्च 2024 तिमाही तक 24.86 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

RailTel का शेयर 12% तक भागा, ₹20 करोड़ का नया वर्क ऑर्डर मिलने से स्टॉक पर टूटे निवेशक

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।