Get App

IRCON International का शेयर इंट्राडे में 4% तक चढ़ा, 3 नए बड़े कॉन्ट्रैक्ट से मिला बूस्ट

IRCON International Share Price: मार्केट कैप 18000 करोड़ रुपये के करीब है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक सरकार के पास 65.17 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 3,243.45 करोड़ रुपये रहा

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 22, 2025 पर 12:15 AM
IRCON International का शेयर इंट्राडे में 4% तक चढ़ा, 3 नए बड़े कॉन्ट्रैक्ट से मिला बूस्ट
कारोबार बंद होने पर IRCON International शेयर 2 प्रतिशत बढ़त के साथ 190.70 रुपये पर बंद हुआ।

IRCON International Stock Price: सरकारी कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल के शेयरों में 21 जुलाई को दिन में 4 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। BSE पर कीमत 195 रुपये के हाई तक गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 2 प्रतिशत बढ़त के साथ 190.70 रुपये पर बंद हुआ। शुक्रवार, 18 जुलाई को कंपनी ने 3 नए ऑर्डर मिलने की जानकारी दी थी। 2 ऑर्डर मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी से मिले हैं, जो कि 642,44,02,451.34 रुपये और 471,29,72,820 रुपये के हैं। तीसरा ऑर्डर रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) से मिला है और 755,78,21,993.63 रुपये का है।

IRCON International ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि RVNL से कॉन्ट्रैक्ट के​ लिए IRCON ने JPWIPL के साथ एक जॉइंट वेंचर में बोली लगाई थी। इसमें IRCON की हिस्सेदारी 70% और JPIWL की 30% है। इरकॉन इंटरनेशनल इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी है। यह ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने में विशेषज्ञता रखती है।  इसे नवरत्न कंपनी का स्टेटस मिला हुआ है।

शेयर एक साल में 40 प्रतिशत मजबूत

IRCON International का मार्केट कैप 18000 करोड़ रुपये के करीब है। शेयर एक साल में 40 प्रतिशत और 3 महीनों में 17 प्रतिशत चढ़ा है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक सरकार के पास 65.17 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर का बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 329.50 रुपये है, जो 19 जुलाई 2024 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 134.30 रुपये 3 मार्च 2025 को देखा गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें