IRCON International Stock Price: सरकारी कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल के शेयरों में 21 जुलाई को दिन में 4 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। BSE पर कीमत 195 रुपये के हाई तक गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 2 प्रतिशत बढ़त के साथ 190.70 रुपये पर बंद हुआ। शुक्रवार, 18 जुलाई को कंपनी ने 3 नए ऑर्डर मिलने की जानकारी दी थी। 2 ऑर्डर मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी से मिले हैं, जो कि 642,44,02,451.34 रुपये और 471,29,72,820 रुपये के हैं। तीसरा ऑर्डर रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) से मिला है और 755,78,21,993.63 रुपये का है।
