IRCTC Dividend Record Date: 19 अगस्त से शुरू हुए सप्ताह में कई कंपनियों की ओर से घोषित डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट पड़ रही है। इन कंपनियों में इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) भी शामिल है। IRCTC अपने शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 4 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने वाली है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 23 अगस्त 2024 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।
कंपनी के बोर्ड ने 28 मई की मीटिंग में सिफारिश की थी कि शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2024 के लिए 2 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 4 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया जाए। इस प्रस्ताव पर कंपनी की 30 अगस्त को होने वाली 25वीं सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी। अगर बैठक में मंजूरी मिल जाती है तो डिविडेंड का भुगतान 30 दिन के अंदर कर दिया जाएगा।
IRCTC शेयर एक साल में 43% मजबूत
20 अगस्त को IRCTC के शेयर में गिरावट है लेकिन यह मामूली है। बीएसई पर शेयर सुबह बढ़त के साथ 940 रुपये पर खुला और फिर लाल निशान में चला गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 931.05 रुपये पर सेटल हुआ। पिछले एक साल में IRCTC शेयर 43 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 74400 करोड़ रुपये है।
अप्रैल-जून 2024 तिमाही में IRCTC का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 32.5 प्रतिशत बढ़कर 307.71 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 232.21 करोड़ रुपये था। इस दौरान ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर करीब 12 प्रतिशत बढ़कर 1120.15 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 1001.78 करोड़ रुपये था।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।