IRCTC Stock Price: इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन के शेयरों में 10 जनवरी को दिन में लगभग 5 प्रतिशत तक की तेजी दिखी और कीमत 800.65 रुपये के हाई तक गई। इंटरनेशनल ब्रोकरेज मैक्वेरी का मानना है कि IRCTC का शेयर 900 रुपये तक जा सकता है। यह शेयर के बीएसई पर 10 जनवरी को बंद भाव से 15 प्रतिशत ज्यादा है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। इसके चलते IRCTC के शेयरों में खरीद बढ़ी।
कारोबार खत्म होने पर शेयर 2 प्रतिशत बढ़त के साथ 779.55 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 62,300 करोड़ रुपये पर है। बीएसई के मुताबिक, पिछले 6 महीनों में शेयर 23 प्रतिशत और 3 महीनों में 11 प्रतिशत नीचे आया है। सितंबर 2024 के आखिर तक IRCTC में सरकार के पास 62.40 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
आने वाले वर्षों में दोगुना हो सकता है IRCTC के शेयर का प्राइस
मैक्वेरी ने कहा कि भारतीय रेलवे की ई-टिकटिंग और खानपान सेवाओं में IRCTC का बेजोड़ एकाधिकार इसकी सबसे बड़ी ताकत है। यह इसे देश के रेलवे आधुनिकीकरण की यात्रा में लीडर बनाता है। ब्रोकरेज के अनुसार, रेलवे आधुनिकीकरण की दिशा में भारत का महत्वाकांक्षी कदम और प्रीमियम ट्रेनों की बढ़ती पेशकश ग्रोथ में मदद कर सकती है, जिससे आने वाले वर्षों में IRCTC के शेयर मूल्य के दोगुना होने की क्षमता है।
Indian Railway Catering and Tourism Corporation की वित्तीय सेहत इसकी अपील को और मजबूत करती है। इसके फाइनेंशियल्स में 30 प्रतिशत का मजबूत फ्री कैश फ्लो मार्जिन, और इक्विटी और इनवेस्टेड कैपिटल दोनों पर 30 प्रतिशत से अधिक रिटर्न शामिल है। बीएसई पर मौजूद डेटा के मुताबिक, जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 1,064 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध मुनाफा 307.82 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।
भारतीय रेलवे के लिए खानपान सेवाओं, ऑनलाइन रेलवे टिकटिंग और पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर के लिए एकमात्र ऑथराइज्ड प्रोवाइडर के रूप में, IRCTC ने रेलवे संचालन की दक्षता और प्रोफेशनलिज्म को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।