IRCTC के शेयरों में 2% से अधिक की गिरावट, भारतीय रेलवे के एक फैसले से टूटे शेयर

पिछले महीने, लाइफ इंश्योरेंस कॉर्प ने घोषणा की कि उसने IRCTC में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 9.3 फीसदी कर दी है। फर्म ने कहा कि रेलवे सेक्टर की 'मिनीरत्न' पीएसयू में उसकी हिस्सेदारी 16 दिसंबर 2022 से 11 सितंबर 2024 के बीच ओपन मार्केट में खरीद के माध्यम से 2.02 फीसदी बढ़ी है

अपडेटेड Oct 17, 2024 पर 3:58 PM
Story continues below Advertisement
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) के शेयरों में आज 17 अक्टूबर को दो फीसदी से अधिक की गिरावट आई है।

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) के शेयरों में आज 17 अक्टूबर को दो फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। यह स्टॉक BSE पर 2.27 फीसदी गिरकर 871.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। भारतीय रेलवे द्वारा 1 नवंबर से बुकिंग के लिए एडवांस रिजर्वेशन पीरियड को 120 दिन से घटाकर 60 दिन करने के निर्णय की घोषणा के बाद IRCTC के शेयरों में बिकवाली हो रही है। आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 69760 करोड़ रुपये पर आ गया है।

भारतीय रेलवे के फैसले में क्या है?

भारतीय रेलवे के मुताबिक डिपार्चर के दिन को छोड़कर 120 दिन की एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) के तहत 31 अक्टूबर तक की गई सभी मौजूदा बुकिंग वैलिड रहेंगी। रेलवे बोर्ड के सर्कुलर में कहा गया है कि पैसेंजर इन टिकटों को रद्द कर सकेंगे। इस फैसले को IRCTC के लिए नेगेटिव माना जा रहा है। कंपनी अपने रेवेन्यू का लगभग 80-85 फीसदी ऑनलाइन बुकिंग से हासिल करती है।


ताज एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस और अन्य जैसी ट्रेनों में पहले से ही रिजर्वेशन की कम समय सीमा लागू है, लेकिन इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। सर्कुलर में कहा गया है कि इंटरनेशनल टूरिस्ट्स के लिए 365 दिन की एडवांस बुकिंग की सीमा बरकरार रहेगी।

IRCTC के शेयरों का प्रदर्शन

पिछले महीने, लाइफ इंश्योरेंस कॉर्प ने घोषणा की कि उसने IRCTC में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 9.3 फीसदी कर दी है। फर्म ने कहा कि रेलवे सेक्टर की 'मिनीरत्न' पीएसयू में उसकी हिस्सेदारी 16 दिसंबर 2022 से 11 सितंबर 2024 के बीच ओपन मार्केट में खरीद के माध्यम से 2.02 फीसदी बढ़ी है। पिछले एक साल में IRCTC के शेयरों में लगभग 22 फीसदी की वृद्धि हुई है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।