पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस अब अन्य बीमा कंपनियों के बीमा प्रोडक्ट्स के डिस्ट्रीब्यूशन पर फोकस करेगी। IRDAI ने पेटीएम जनरल इंश्योरेंस की रजिस्ट्रेशन विदड्रॉल एप्लीकेशन को मंजूर कर लिया है। इस बारे में कंपनी ने शेयर बाजारों को सूचित कर दिया है। पेटीएम जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड ने सामान्य बीमा उत्पादों का निर्माता बनने के लिए "जनरल इंश्योरेंस कंपनी" के रूप में रजिस्ट्रेशन के लिए अपने आवेदन को वापस लेने के लिए IRDAI (Insurance Regulatory and Development Authority of India) से संपर्क किया था।
पेटीएम (Paytm) ने कहा, "यह कदम स्वास्थ्य, जीवन, मोटर, दुकान और गैजेट्स सेगमेंट में इंश्योरेंस डिस्ट्रीब्यूशन को दोगुना करने की दिशा में हमारे फोकस के अनुरूप है। इसे हमारी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पेटीएम इंश्योरेंस ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड (PIBL) के माध्यम से सुगम बनाया गया है।"
पेटीएम ने शेयर बाजारों को बताया है कि कंपनी का उद्देश्य अपने भागीदारों के साथ छोटे-साइज वाले सामान्य बीमा प्रोडक्ट्स पर फोकस करके उपभोक्ताओं और मर्चेंट दोनों के लिए छोटे साइज के इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स को लेकर इनोवेशन करना है। साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों तक बीमा की पहुंच बढ़ाने के लिए पेटीएम की डिस्ट्रीब्यूशन की ताकत का लाभ उठाना है।
13 जून को पेटीएम के शेयर में तेजी है। शेयर सुबह बढ़त के साथ बीएसई पर 407.95 रुपये पर खुला और तुरंत ही पिछले बंद भाव से 9 प्रतिशत तक उछलकर 438.95 रुपये के हाई तक चला गया। ट्रेडिंग बंद होने पर शेयर 6.4 प्रतिशत की मजबूती के साथ 428.50 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 27000 करोड़ रुपये से ज्यादा है। पिछले एक महीने में शेयर की कीमत 25 प्रतिशत चढ़ी है। कंपनी में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है।
सैमसंग और पेटीएम में पार्टनरशिप
पेटीएम ने शेयर बाजारों को यह भी बताया है कि कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के साथ साझेदारी में सैमसंग वॉलेट पर फ्लाइट, बस, मूवी और इवेंट टिकट की शुरू की है। इस साझेदारी का उद्देश्य सैमसंग वॉलेट के माध्यम से सीधे एक सहज, इंटीग्रेटेड बुकिंग अनुभव प्रदान करके उपभोक्ताओं के लिए सुविधा को बढ़ाना है। सैमसंग वॉलेट पर पेटीएम के माध्यम से उपभोक्ता, कई तरह की सविर्सेज को एक्सेस कर सकेंगे। इस साझेदारी के साथ सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन यूजर्स के पास अब पेटीएम की सर्विसेज के सूट तक सहज पहुंच होगी, जिसमें फ्लाइट और बस बुकिंग, मूवी टिकट खरीद और इवेंट बुकिंग शामिल हैं। ये सभी सैमसंग वॉलेट में इंटीग्रेट हैं।
गैलेक्सी स्मार्टफोन यूजर्स फ्लाइट, बस और मूवी बुकिंग के लिए पेटीएम ऐप और इवेंट बुकिंग के लिए पेटीएम इनसाइडर ऐप का इस्तेमाल करते हुए, 'एड टू सैमसंग वॉलेट' फंक्शन का इस्तेमाल करके अपनी टिकटों को सीधे सैमसंग वॉलेट में जोड़ पाएंगे। इससे वे हवाई अड्डों, बस टर्मिनल्स, सिनेमा हॉल, इवेंट वेन्यू आदि में आसानी से एंट्री कर सकेंगे।