IREDA IPO Listing: सरकारी फाइनेंस कंपनी की 56% प्रीमियम पर लिस्टिंग, पहले दिन शेयर अपर सर्किट पर बंद

IREDA IPO Listing: मिनी रत्न कंपनी इरेडा (IREDA) के शेयरों की आज मार्केट में एंट्री हुई। इस आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 38 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के जरिए सरकार ने इस फाइनेंस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी हल्की की है। इसके अलावा नए शेयर भी जारी हुए हैं। चेक करें कि आईपीओ के पैसों का इस्तेमाल कैसे होगा?

अपडेटेड Nov 29, 2023 पर 4:21 PM
Story continues below Advertisement
IREDA IPO Listing: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) का 2,150.21 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 21-23 नवंबर के बीच खुला था। आज इसके शेयरों की लिस्टिंग हुई है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    IREDA IPO Listing: मिनी रत्न कंपनी इरेडा (IREDA) के शेयरों की आज मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इस आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 38 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के तहत 32 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए थे। आज BSE पर इसकी 50 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 56.25 फीसदी का लिस्टिंग गेन (IREDA Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद भी तेजी थमी नहीं। उछलकर यह 59.99 रुपये (IREDA Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया और इसी पर बंद भी हुआ यानी कि  पहले दिन आईपीओ निवेशक 87 फीसदी से अधिक मुनाफे में हैं।

    IREDA IPO को कैसा मिला था रिस्पांस

    इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA)  का 2,150.21 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 21-23 नवंबर के बीच खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था। ओवरऑल यह आईपीओ 38.80 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 104.57 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 24.16 गुना, खुदरा निवेशकों का हिस्सा 7.73 गुना और एंप्लॉयीज का हिस्सा 9.80 गुना भरा था।


    इस आईपीओ के तहत 1,290.13 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए हैं। इसके अलावा 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 26,87,76,471 शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत बिक्री हुई। ये शेयर सरकार ने बेचे हैं। इस बिक्री के पहले सरकार के पास इसकी 100 फीसदी हिस्सेदारी थी। नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी भविष्य की पूंजी जरूरतों को पूरा करने और लोन बांटने के लिए कैपिटल बेस को बढ़ाने में करेगी। सितंबर 2023 तक के आंकड़ों के हिसाब से इसका CRAR 20.92 फीसदी पर है।

    IREDA के बारे में डिटेल्स

    यह 36 साल पुरानी वित्तीय कंपनी IREDA रिन्यूएबल एनर्जी और एनर्जी एफिशिएंसी प्रोजेक्ट्स के लिए लोन बांटती है। यह इक्विपमेंट मैनुफैक्चरिंग और ट्रांसमिशन समेत प्रोजेक्ट प्लानिंग से लेकर पोस्ट-कमीशनिंग तक के लिए वित्तीय सर्विसेज मुहैया कराती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में इसकी टोटल इनकम सालाना आधार पर 1577.75 करोड़ रुपये से बढ़कर 2320.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इसका नेट प्रॉफिट इस दौरान 410.27 करोड़ रुपये से उछलकर 579.32 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। ग्रॉस एनपीए 5.06 फीसदी से गिरकर 3.13 फीसदी और नेट एनपीए 2.72 फीसदी से फिसलकर 1.65 फीसदी पर आ गया। प्रोविजन कवरेज रेश्यो 48.11 फीसदी पर है।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Nov 29, 2023 10:02 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।