IREDA Shares: रिन्यूएबल सेक्टर से जुड़े प्रोजेक्ट्स के लिए वित्तीय सर्विसेज देने वाली इरेडा के लिए चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही धमाकेदार रही। सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 26% बढ़ गया और इस दौरान शुद्ध मुनाफा भी 42% उछल गया। इस शानदार नतीजे पर इरेडा के शेयर उछल पड़े और रेड जोन से ग्रीन जोन में आ गए। शुरुआती कारोबार में थोड़ा ऊपर जाने के बाद यह टूट गया और पिछले क्लोजिंग प्राइस से 1.30% की गिरावट के साथ ₹148.25 पर आ गया था। हालांकि जैसे ही नतीजे आए, यह इंट्रा-डे के इस निचले स्तर से बीएसई पर 5.13% उछलकर ₹155.85 पर पहुंच गया। आज यह 2.83% की बढ़त के साथ ₹154.45 पर बंद हुआ है।
IREDA Q2 Result: कैसी रही सितंबर तिमाही?
पब्लिक सेक्टर की नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) इरेडा का सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर स्टैंडएलोन प्रॉफिट ₹387.75 करोड़ से 41.6% बढ़कर ₹549 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान ऑपरेशनल रेवेन्यू भी ₹1,629.55 करोड़ से 26.2% बढ़कर ₹2,056.88 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि कंपनी का टोटल खर्च भी इस दौरान 16.3% उछलकर ₹1,361.38 करोड़ पर पहुंच गया। ऑपरेटिंग लेवल पर बात करें तो ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी सालाना आधार पर सितंबर 2025 तिमाही में 54% बढ़कर ₹776 करोड़ पर पहुंच गया। वहीं दूसरी तरफ एसेट क्वालिटी की बात करें तो यह थोड़ी कमजोर हुई और सालाना आधार पर ग्रास एनपीए ₹1,415 करोड़ से बढ़कर ₹3,353 करोड़ और नेट एनपीए भी ₹666 करोड़ से ₹1,627 करोड़ पर पहुंच गया। प्रोविजन कवरेज रेश्यो 52.98% से गिरकर 51.48% पर आ गया।
इरेडा के शेयर 3 जनवरी 2025 को ₹234.35 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह दो ही महीने में 41.54% फिसलकर 17 मार्च 2025 को ₹137.00 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 2 एनालिस्ट्स में से 1 ने इसे खरीदारी और 1 ने होल्ड रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹196 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹150 है। ध्यान दें कि यह रेटिंग और टारगेट प्राइस कंपनी के सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे आने के पहले के हैं।
दो साल पहले हुई थी मार्केट में शेयरों की एंट्री
इरेडा के शेयर करीब दो साल पहले 29 नवंबर 2023 को घरेलू स्टॉक मार्केट में बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हुए थे। इसके ₹2,150 करोड़ के आईपीओ के तहत आईपीओ निवेशकों को ₹32 के भाव पर शेयर जारी हुए थे। लिस्टिंग के दिन इसके शेयरों की ₹50 के भाव पर एंट्री हुई थी और दिन के आखिरी में यह ₹60 पर बंद हुआ था।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।