IREDA Share Price Jumps: 7% चढ़ गया इरेडा का शेयर, इस कारण कमजोर मार्केट में भी बढ़ी चमक

IREDA Share Price Jumps: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के शेयर आज उतार-चढ़ाव वाले मार्केट में भी रॉकेट बने हुए हैं। एक तरफ घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) ग्रीन और रेड जोन में झूल रहे हैं तो दूसरी तरफ इरेडा के शेयरों की मजबूती बनी हुई है

अपडेटेड Apr 16, 2025 पर 3:46 PM
Story continues below Advertisement
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर IREDA का कंसालिडेटेड मुनाफा 48.7% बढ़कर ₹501.6 करोड़ और ब्याज से नेट इनकम 47.3% बढ़कर ₹801.3 करोड़ पर पहुंच गया।

IREDA Share Price Jumps: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के शेयर आज उतार-चढ़ाव वाले मार्केट में भी रॉकेट बने हुए हैं। एक तरफ घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) ग्रीन और रेड जोन में झूल रहे हैं तो दूसरी तरफ इरेडा के शेयरों की मजबूती बनी हुई है। मार्च तिमाही के धमाकेदार नतीजे पर इरेडा के शेयर आज इंट्रा-डे में 7 फीसदी से अधिक उछल गए। आज बीएसई पर यह 5.57 फीसदी की बढ़त के साथ 176.40 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7.42 फीसदी उछलकर 179.50 रुपये तक पहुंचा था।

IREDA के कारोबारी नतीजे की खास बातें

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर इरेडा का कंसालिडेटेड मुनाफा 48.7% बढ़कर ₹501.6 करोड़ और ब्याज से नेट इनकम 47.3% बढ़कर ₹801.3 करोड़ पर पहुंच गया। वहीं पूरे वित्त वर्ष 2025 की बात करें तो कंसालिडेटेड मुनाफा 35.6% उछलकर ₹1,698.3 करोड़ और ब्याज से नेट इनकम 44.6% बढ़कर ₹2,602.3 करोड़ पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की लोन बुक सालाना आधार पर 28 फीसदी बढ़कर 76,250 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।


एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

इरेडा के शेयर पिछले साल 15 जुलाई 2024 को 310.00 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से 8 महीने में यह 55.81 फीसदी फिसलकर पिछले महीने 17 मार्च 2025 को 137.00 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। निचले स्तर पर शेयर संभले और खरीदारी के दम पर 27 फीसदी से अधिक रिकवर हुए लेकिन अब भी एक साल के हाई से यह करीब 44 फीसदी डाउनसाइड है।

धमाकेदार रही IREDA के लिए मार्च तिमाही

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Apr 16, 2025 10:54 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।