IREDA Share Price Jumps: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के शेयर आज उतार-चढ़ाव वाले मार्केट में भी रॉकेट बने हुए हैं। एक तरफ घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) ग्रीन और रेड जोन में झूल रहे हैं तो दूसरी तरफ इरेडा के शेयरों की मजबूती बनी हुई है। मार्च तिमाही के धमाकेदार नतीजे पर इरेडा के शेयर आज इंट्रा-डे में 7 फीसदी से अधिक उछल गए। आज बीएसई पर यह 5.57 फीसदी की बढ़त के साथ 176.40 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7.42 फीसदी उछलकर 179.50 रुपये तक पहुंचा था।
IREDA के कारोबारी नतीजे की खास बातें
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर इरेडा का कंसालिडेटेड मुनाफा 48.7% बढ़कर ₹501.6 करोड़ और ब्याज से नेट इनकम 47.3% बढ़कर ₹801.3 करोड़ पर पहुंच गया। वहीं पूरे वित्त वर्ष 2025 की बात करें तो कंसालिडेटेड मुनाफा 35.6% उछलकर ₹1,698.3 करोड़ और ब्याज से नेट इनकम 44.6% बढ़कर ₹2,602.3 करोड़ पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की लोन बुक सालाना आधार पर 28 फीसदी बढ़कर 76,250 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
इरेडा के शेयर पिछले साल 15 जुलाई 2024 को 310.00 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से 8 महीने में यह 55.81 फीसदी फिसलकर पिछले महीने 17 मार्च 2025 को 137.00 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। निचले स्तर पर शेयर संभले और खरीदारी के दम पर 27 फीसदी से अधिक रिकवर हुए लेकिन अब भी एक साल के हाई से यह करीब 44 फीसदी डाउनसाइड है।