IREDA में ब्लॉक डील के जरिए बिके 89 लाख शेयर, कीमत ऑल टाइम हाई पर; IPO प्राइस से अब तक 7 गुना मजबूत

IREDA Stock Price: 31 मार्च 2024 तक कंपनी में सरकार के पास 75 प्रतिशत और पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 25 प्रतिशत शेयर थे। जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में इरेडा का शुद्ध मुनाफा 33 प्रतिशत बढ़कर 337.37 करोड़ रुपये हो गया। इरेडा का शेयर सुबह बढ़त के साथ बीएसई पर 212.25 रुपये पर ओपन हुआ। इसके बाद इसमें पिछले बंद भाव से 6.4 प्रतिशत तक की तेजी दिखी

अपडेटेड Jul 03, 2024 पर 4:18 PM
Story continues below Advertisement
IREDA की शेयर बाजार में शुरुआत 29 नवंबर 2023 को हुई थी।

IREDA Share Price: सरकारी फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के शेयर में 3 जुलाई को 8 प्रतिशत तक की तेजी दिखी और कीमत अब तक के हाई पर पहुंंच गई। एक ब्लॉक डील में कंपनी के 89.2 लाख शेयरों की खरीद-बिक्री हुई है। यह कुल इक्विटी का 0.35 प्रतिशत है। ट्रांजेक्शन की कुल वैल्यू 189.4 करोड़ रुपये है। यह ट्रांजेक्शन 213 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर हुआ। डील के तहत बायर और सेलर कौन रहा, इसकी डिटेल अभी सामने नहीं आई है।

इरेडा का शेयर सुबह बढ़त के साथ बीएसई पर 212.25 रुपये पर ओपन हुआ। इसके बाद इसमें पिछले बंद भाव से 10 प्रतिशत तक की तेजी दिखी और यह 225.90 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 8.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 223.05 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप करीब 60000 करोड़ रुपये हो गया है। एक दिन पहले यानि कि 2 जुलाई को भी ब्लॉक डील में इरेडा के 50 लाख शेयरों की ​खरीद-बिक्री हुई थी। यह कुल इक्विटी का 0.16 प्रतिशत है। ट्रांजेक्शन की कुल वैल्यू 100 करोड़ रुपये रही।

लिस्टिंग से अब तक IREDA शेयर 272% मजबूत


इरेडा की शेयर बाजार में शुरुआत 29 नवंबर 2023 को हुई थी। लिस्टिंग डे पर बीएसई पर शेयर की क्लोजिंग 59.99 रुपये पर हुई थी। तब से शेयर की कीमत 272 प्रतिशत मजबूत हुई है। वहीं IPO के अपर प्राइस बैंड 32 रुपये से शेयर अपने ऑल टाइम हाई तक लगभग 7 गुना मजबूत हो चुका है। कंपनी का IPO 38.80 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इरेडा, फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) के जरिए 4,000 से 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाना चाहती है।

Britannia के बोर्ड में RBI के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल की एंट्री, क्या मिली है जिम्मेदारी

Q4 में मुनाफा 33% बढ़ा

31 मार्च 2024 तक कंपनी में सरकार के पास 75 प्रतिशत और पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 25 प्रतिशत शेयर थे। जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में इरेडा का शुद्ध मुनाफा 33 प्रतिशत बढ़कर 337.37 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 253.61 करोड़ रुपये था। मार्च तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 1,391.63 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 1,036.31 करोड़ रुपये थी।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Jul 03, 2024 11:45 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।