Get App

IRFC Shares: ऑलटाइम हाई से 50% गिरा शेयर, ₹100 तक जा सकता है भाव, टेक्निकल एक्सपर्ट ने दी चेतावनी

IRFC Share Price: इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) के शेयरों में आज 9 दिसंबर को लगभग 2% की तेजी देखने को मिली। इससे पहले यह शेयर लगातार दो दिनों से गिरावट के साथ बंद हो रहा था। मंगलवार की तेजी के बाद IRFC का मार्केट कैप बढ़कर ₹1.47 लाख करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि इसके बावजूद टेक्निकल एक्सपर्ट आशीष बहेती ने इस शेयर में सावधानी बरतने की सलाह दी है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Dec 09, 2025 पर 2:45 PM
IRFC Shares: ऑलटाइम हाई से 50% गिरा शेयर, ₹100 तक जा सकता है भाव, टेक्निकल एक्सपर्ट ने दी चेतावनी
IRFC Share Price: आईआरएफसी के शेयर अपने ऑलटाइम हाई से करीब 50% नीचे कारोबार कर रहे हैं

IRFC Share Price: इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) के शेयरों में आज 9 दिसंबर को लगभग 2% की तेजी देखने को मिली। इससे पहले यह शेयर लगातार दो दिनों से गिरावट के साथ बंद हो रहा था। मंगलवार की तेजी के बाद IRFC का मार्केट कैप बढ़कर ₹1.47 लाख करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि इसके बावजूद टेक्निकल एक्सपर्ट आशीष बहेती ने इस शेयर में सावधानी बरतने की सलाह दी है। उनका कहना है कि रेलवे सेक्टर की इस सरकारी कंपनी के शेयर आने वाले दिनों में 100 रुपये के स्तर तक भी जा सकते हैं।

CNBC आवाज से बातचीत में टेक्निकल और डेरिवेटिव्स एनालिस्ट आशीष बहेती ने बताया कि पिछले कई हफ्तों से रेलवे सेक्टर की सभी कंपनियां भारी बिकवाली के दबाव में हैं। उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा हुआ जब निफ्टी मजबूत था, तब भी रेलवे शेयरों में खरीदारी नहीं आई, जो निवेशकों के लिए एक चेतावनी है।

बहेती के अनुसार, IRFC के शेयर अब एक क्रूशियल सपोर्ट जोन पर आ चुके हैं और अपने 52-वीक लो के काफी करीब मंडरा रहा है। मार्च में इसने 108.04 रुपये का नया लो बनाया था, जहां से स्टॉक में तेजी आई थी।

उन्होंने कहा कि 110 रुपये के नीचे गिरने पर स्टॉक में और गिरावट आ सकती है और यह 100 रुपये के स्तर तक लुढ़क सकता है। उन्होंने ट्रेडर्स को सलाह दी कि वे 109 रुपये पर स्टॉप-लॉस बनाए रखें और अगर रेलवे स्टॉक्स, खासकर IRFC में कोई उछाल नहीं आता है, तो इससे बाहर निकलने का प्लान बनाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें