IRFC Share Price: इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) के शेयरों में आज 9 दिसंबर को लगभग 2% की तेजी देखने को मिली। इससे पहले यह शेयर लगातार दो दिनों से गिरावट के साथ बंद हो रहा था। मंगलवार की तेजी के बाद IRFC का मार्केट कैप बढ़कर ₹1.47 लाख करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि इसके बावजूद टेक्निकल एक्सपर्ट आशीष बहेती ने इस शेयर में सावधानी बरतने की सलाह दी है। उनका कहना है कि रेलवे सेक्टर की इस सरकारी कंपनी के शेयर आने वाले दिनों में 100 रुपये के स्तर तक भी जा सकते हैं।
