Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों ने मंगलवार 9 दिसंबर को लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स एक समय 633 अंकों तक लुढ़क गया था। जबकि निफ्टी 24,750 के स्तर तक फिसल गया था। हालांकि दोपहर तक बाजार ने अपने नुकसान का एक बड़ा हिस्सा रिकवर कर लिया। सेंसेक्स दिन के निचले स्तर 84,382 से करीब 450 अंकों तक ऊपर गया। वहीं निफ्टी भी 25,900 के पार लौटने में सफल रहा। हालांकि दोनों इंडेक्स अभी भी लाल निशान में ही थे।
दोपहर 12:20 बजे, सेंसेक्स 244.07 अंक या 0.29% गिरकर 84,858.62 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 48.85 अंक या 0.19% टूटकर 25,911.70 पर ट्रेड कर रहा था।
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि शेयर बाजार की इस रिकवरी के पीछे 3 बड़ी वजहें रहीं-
1. क्रूड ऑयल के दाम में गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव 0.21% फिसलकर 62.36 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। कच्चे तेल की कीमतें गिरने से भारत के इंपोर्ट बिल और महंगाई पर दबाव कम होता है, जिसका सीधा फायदा घरेलू शेयर बाजार की सेंटीमेंट को मिला और गिरावट पर खरीदारी बढ़ी।
2. निचले स्तरों पर वैल्यू बायिंग
शुरुआती कारोबार में आज सेंसेक्स 633.90 अंक या 0.74 प्रतिशत गिरकर 84,468.79 पर आ गया था। वहीं निफ्टी 211.25 अंक या 0.81 प्रतिशत गिरकर 25,749.30 पर आ गया था। सभी 16 प्रमुख सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान में कारोबार कर थे। लेकिन शुरुआती तेज गिरावट के बाद निवेशकों ने चुनिंदा स्टॉक्स में निचले स्तर पर वैल्यू बायिंग शुरु की। कम कीमतों का फायदा उठाते हुए की गई इस खरीदारी ने इंडेक्स को स्थिर रहने और गिरावट कम करने में मदद की।
3. मिडकैप और स्मॉलकैप में गिरावट थमी
ब्रॉडर मार्केट में भी आज शुरुआती कारोबार में तेज गिरावट देखी गई थी। निफ्टी मिडकैप-100 इंडेक्स 58,545.40 पर आ गया था, जो इसके 1 दिसंबर को बनाए 52-वीक हाई से करीब 4.5 फीसदी नीचे है। वहीं निफ्टी स्मॉलकैप-100 इंडेक्स अपने 12 दिसंबर 2024 के हाई से लगभग 15% टूट गया था। लेकिन दोपहर तक मिडकैप और स्मॉलकैप दोनों इंडेक्स ने नुकसान काफी हद तक कम कर लिया और हरे निशान में वापस आ गए। इससे बाजार के मनोबल को अतिरिक्त सपोर्ट मिला और सेंसेक्स-निफ्टी में रिकवरी को भी मजबूती मिली।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।