Groww Shares: ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ग्रो (Groww) की पैरेंट कंपनी 'बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स' के शेयर आज 9 दिसंबर को 4 प्रतिशत तक टूट गए। हालांकि इस गिरावट के बावजूद ग्रो के शेयर अभी भी अपने 100 रुपये के आईपीओ प्राइस से करी 47 फीसदी ऊपर बने हुए हैं। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 90,814 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। शुरुआती कारोबार के दौरान ग्रो के लगभग 2.95 करोड़ शेयर खरीदे-बेचे गए, जिनका औसत भाव 146.77 रुपये रहा।
शेयर बाजार की नजर अब 10 दिसंबर पर है, जब ग्रो के शेयरों पर एक-महीने का लॉक-इन पीरियड खत्म हो रहा है। इसके बाद कंपनी के तकरीबन 14.92 करोड़ शेयर ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हो जाएंगे, जो इसकी कुल हिस्सेदारी का लगभग 2 प्रतिशत है।
नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक महीने का लॉक-इन खत्म होने के बाद ग्रो के लगभग 14.92 करोड़ शेयर ट्रेडिंग के लिए एलिजिबल हो जाएंगे। हालांकि ब्रोकरेज ने यह भी कहा कि लॉक-इन समाप्त होने का मतलब यह नहीं है कि ये सारे शेयर तुरंत बेच दिए जाएंगे, बल्कि ये सिर्फ बाजार में ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।
DRChoksey Finserv के एमडी, देवेन चोकसी ने इस शेयर में फिलहाल सतर्क रुख अपनाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा ग्रो का बिजनेस मजबूत है और रिटेल इन्वेस्टर्स की भागीदारी लगातार बढ़ रही है। प्रतिदिन करीब 1 लाख नए डिमैट अकाउंट खुल रहे हैं, जिससे कंपनी को फायदा मिल रहा है।
हालांकि, चोकसी का कहना है कि Groww का वैल्यूएशन इसके फंडामेंटल्स से बहुत आगे निकल चुका है और बाजार वित्त वर्ष 2028 तक की कमाई को आज ही कीमत में शामिल कर चुका है। ऐसे में उनकी राय है कि "स्टॉक का वैल्यूएशन ही सबकुछ कह देता है," इसलिए वे फिलहाल निवेश से दूरी बनाए रखना पसंद करते हैं।
Groww का शेयर अपने लिस्टिंग के दिन आईपीओ प्राइस से 12 प्रतिशत के प्रीमियम पर खुला था और दिन के अंत में 30 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ था। कंपनी के IPO को कुल 17.6 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।
दोपहर 1 बजे के करीब, बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स के शेयर एनएसई पर 3.36 फीसदी की गिरावट के साथ 146.55 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।