Kaynes Tech Shares: केन्स टेक्नोलॉजी लिमिटेड के शेयरों में लगातार गिरावट का दौर जारी है। बस पिछले 4 दिनों में कंपनी के शेयर 30% तक लुढ़क चुके हैं। अपने 52-वीक हाई से अब यह शेयर करीब 50 प्रतिशत तक टूट चुका है। हालांकि इस गिरावट के बीच ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी (Macquarie) ने एक बड़ा अनुमान जारी किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि केन्स टेक के शेयरों में अब यहां से 100% तक की मजबूत उछाल आ सकती है, बशर्ते कंपनी कुछ अहम सुधार दिखाए।
मैक्वेरी ने केन्स टेक्नोलॉजी के शेयरों पर अपनी 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग बरकरार रखी है और इसके लिए 7,700 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह सोमवार के बंद भाव से करीब 100% तक की तेजी का अनुमान दिखाता है। यह टारगेट प्राइस कंपनी के 52-वीक के हाई 7,822 रुपये के बेहद करीब है, जिससे स्टॉक पहले ही आधा गिर चुका है।
कंपनी को क्या ठीक करना होगा?
ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के मैनेजमेंट ने एनालिस्ट कॉल में डिस्क्लोजर की कमी को स्वीकार किया है, लेकिन किसी तरह की गड़बड़ी के आरोपों से इनकार किया है। ब्रोकरेज ने लिखा, "मैनेजमेंट का स्पष्टीकरण ठीक लग रहा था, लेकिन इतने सारे पहलुओं पर शक जताया गया है कि स्थिति ‘धुंधली’ हो गई है।"
मैक्वेरी के नोट में कहा गया है कि केन्स ने पहले ही मामले को ठीक कर दिया है, समस्या की असली वजह की पहचान कर ली है, और आगे से ऐसी गड़बड़ न हो, इसके लिए ऑटोमेटेड सॉफ्टवेयर-आधारित रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन चेक की व्यवस्था लागू की जा रही है।
आगे क्या चीजें दे सकती हैं स्टॉक को रफ्तार?
मैक्वेरी के मुताबिक, आने वाले महीनों में कंपनी के लिए कई ऐसे ट्रिगर्स मौजूद हैं जो स्टॉक को ऊपर की ओर ले जा सकते हैं। इसमें OSAT और PCB मैन्युफैक्चरिंग, PLI स्कीम से जुड़ी प्रगति, नए जॉइंट वेंचर और पार्टनरशिप, और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले संभावित अधिग्रहण शामिल हैं। ब्रोकरेज का मानना है कि “कंपनी हाई वैल्यू एडिशन, इंटरनेशनल एक्सपैंशन और बैकवर्ड इंटीग्रेशन के साथ भारत की अग्रणी ESDM कंपनी बनने की दिशा में आक्रामक योजना पर काम कर रहा है।”
फिलहाल Kaynes Tech के शेयरों पर कुल 26 एनालिस्ट्स कवर कर रहे हैं। इनमें से 14 ने इस शेयर को ‘Buy’, आठ ने ‘Hold’ और चार ने ‘Sell’ की सलाह दी है। कंसेंसस टारगेट प्राइस मौजूदा स्तरों से लगभग 80 प्रतिशत की संभावित तेजी का संकेत देता है। वहीं मैक्वेरी का टारगेट प्राइस बाजार में छठा सबसे ऊंचा माना जा रहा है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।