Credit Cards

बाजार में नई रैली का आगाज़? निफ्टी ने ट्रेंड बदलने के दिए संकेत, अनुज सिंघल से जानें क्या हो आज के लिए निवेश रणनीति

निफ्टी में पहला सपोर्ट 24,725-24,800 (ऑप्शन जोन) पर है। जबकि बड़ा सपोर्ट 24,575-24,625 (पिछले 3 दिन का निचला स्तर) पर है। निफ्टी लाल खुला तो खुलते ही खरीदें। पोजीशन जोड़ने का जोन 24,700-24,750 पर है। लॉन्ग सौदों पर 24,600 का सख्त SL रखें।

अपडेटेड Oct 03, 2025 पर 8:38 AM
Story continues below Advertisement
बाजार में क्या नया ट्रेंड शुरु हो गया है? बुधवार सुबह हमने बात की थी कि 24,600 बच रहा है। 3 दिन से बाजार बड़ा लो नहीं बना रहा था।

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

बाजार में क्या नया ट्रेंड शुरु हो गया है? बुधवार सुबह हमने बात की थी कि 24,600 बच रहा है। 3 दिन से बाजार बड़ा लो नहीं बना रहा था। और बुधवार को निफ्टी ने हाईर हाई-लोअर लो बनाया। 1 अक्टूबर का हाई पिछले 3 दिनों के हाई के बराबर है। 1 ही दिन में हमने 3 लाल कैंडल्स को negate दिया।

कुल मिलाकर हमें 8 रेड कैंडल्स को negate करना है। 8 दिन से निफ्टी में lower high और low बना था। लेकिन उससे पहले हमने 9 दिन तक लगातार रैली देखी थी। बुधवार के लो के SL के साथ अब लॉन्ग रहना एक अच्छा ट्रेड हो सकता है।

बाजार: आज के संकेत


हीरो मोटो ने शानदार ऑटो बिक्री के आंकड़े पेश किए । हीरो मोटो ऑटो सेक्टर का सबसे मजबूत शेयर रहा है। मारुति और TVS के बिक्रा आंकड़े भी ठीक-ठाक हैं। IT शेयरों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक TCS में बड़े पैमाने पर छंटनी शुरू हुई। ट्रंप के H-1B वीजा प्रोग्राम की जांच होगी। US सीनेटर्स ने TCS जैसी बड़ी कंपनियों सफाई मांगी। Cognizant समेत 10 कंपनियों को चिट्ठी भेजी। लेकिन एक अच्छी बात- बैंक निफ्टी में शानदार तेजी है।

2 दिन से बैंक निफ्टी बॉटम के संकेत दिखा रहा था और बुधवार को बड़ी रैली के साथ उसका कन्फर्मेशन मिला। ब्रेंट क्रूड कीमत 4 महीने के निचले स्तर $65/बैरल से नीचे गिरी। आज एशियन पेंट्स, OMCs और चुनिंदा FMCG शेयरों पर नजर रहेगी। ग्लोबल बाजार से कोई खास संकेत नहीं। US सरकार के शटडाउन के बावजूद बाजार में कोई गिरावट नहीं। FIIs की कैश में बिकवाली थोड़ी कम हुई है इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स में भी मामूली बिकवाली ही है।

बाजार:अब क्या हो रणनीति

बुधवार के बाद अब "गिरावट में खरीदारी" की रणनीति होगी। इस बाजार में ट्रेंड बड़ी तेजी से बदलता है। अब जब तक 24,600 ना टूटे, गिरावट पर खरीदारी करे। ऑटो, बैंक्स, NBFCs और चुनिंदा FMCG में लॉन्ग तलाशें । सिर्फ IT से अभी कुछ समय के लिए दूरी बनाकर रखें । सरकारी बैंकों की एक बास्केट बनाएं और हर गिरावट में खरीदारी करें। डिफेंस और कैपिटल मार्केट के चुनिंदा शेयरों भी मजबूती है। मेटल में शायद थोड़ी मुनाफावसूली देखने को मिले, लेकिन कुल मिलाकर मेटल का अपट्रेंड अभी भी कायम है। यहां से FIIs की शॉर्ट पोजिशन पर नजर रहेगी। बुधवार को कोई शॉर्ट कवरिंग नहीं हुई। उलटा सिस्टम में शॉर्ट जुड़े ही हैं। बड़ी कवरिंग के लिए 25,100-25,200 तक का मूव चाहिए। अर्निंग सीजन मार्केट के लिए make या break है। अर्निंग से ज्यादा कंपनियों की कमेंट्री पर नजर रहेगी।

निफ्टी पर रणनीति

पहला सपोर्ट 24,725-24,800 (ऑप्शन जोन) पर है। जबकि बड़ा सपोर्ट 24,575-24,625 (पिछले 3 दिन का निचला स्तर) पर है। निफ्टी लाल खुला तो खुलते ही खरीदें। पोजीशन जोड़ने का जोन 24,700-24,750 पर है। लॉन्ग सौदों पर 24,600 का सख्त SL रखें। पहला रजिस्टेंस 24,850-24,950 (10, 20 and 50 DEMA) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 24,950-25,050 (Psychological levels) पर है।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

निफ्टी बैंक अब एक मजबूत अपट्रेंड में है। 54,900-55,000 अब बैंक निफ्टी की लक्ष्मण रेखा है। 55,100-55,300 तक की गिरावट में खरीदारी करें। 54,900 का एक सख्त और टाइट SL रखें। इस स्विंग में 55,700-56,000 के शुरुआती लक्ष्य होंगे।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।