Israel-Iran War Impact: इजरायल और ईरान के बीच चल रही जंग के चलते भारतीय चावल निर्यातकों को करारा झटका लगा है क्योंकि युद्ध के चलते निर्यात प्रभावित हुआ है। इसकी आंच स्टॉक मार्केट में भी दिख रही है और चावल निर्यात से जुड़ी कंपनियों के शेयर औंधे मुंह गिर पड़े हैं। चावल निर्यात करने वाली दिग्गज कंपनी एलटी फूड्स (LT Foods) के शेयर आज सोमवार 23 जून को 7% से अधिक, चमन लाल सेतिया (Chaman Lal Setia) 5% से अधिक और केआरबीएल के शेयर 2% टूट गए।